Air India ने वाइडबॉडी ऑपरेशंस में 15% कटौती से... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: ईरान पर हमला करें या नहीं, दो हफ्ते के भीतर ट्रंप लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
Air India ने वाइडबॉडी ऑपरेशंस में 15% कटौती से प्रभावित उड़ानों का विवरण जारी किया
एयर इंडिया ने 18 जून को जारी अपने बयान के बाद अब साफ किया है कि किन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ेगा. बोइंग 787 और 777 विमानों की सेवाओं में अस्थायी रूप से 15% कटौती की गई है, जो 21 जून से प्रभावी होकर कम से कम 15 जुलाई तक लागू रहेगी. एयर इंडिया ने कहा कि यह निर्णय दो प्रमुख कारणों से लिया गया है: प्रि-फ्लाइट सेफ्टी जांच को और अधिक कठोर व विस्तृत बनाना और मिडिल ईस्ट में हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण उड़ानों की अवधि में हो रही वृद्धि.
एयर इंडिया का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य यात्रियों को अंतिम क्षणों की असुविधा से बचाना और शेड्यूल में स्थिरता लाना है. एयर इंडिया ने कहा, "हम यात्रियों को होने वाली संभावित असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं, और वैकल्पिक फ्लाइट्स, रीबुकिंग या रिफंड की सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जा रही हैं."
Update: 2025-06-19 16:14 GMT