Aaj ki Taaza Khabar: 'ईरान से भारतीयों का पहला जत्था रवाना, आर्मेनिया पहुंचाया गया; पढ़ें 16 जून की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Jun 2025 12:10 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 16 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-06-16 18:25 GMT

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मार दिया जाए; नेतन्याहू

 इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ABC न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मार दिया जाए, तो दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष खत्म हो सकता है. उन्होंने ईरान पर हो रहे इजरायली हमलों को "संघर्ष खत्म करने की कोशिश" बताया, न कि उकसाने वाली कार्रवाई.

2025-06-16 14:47 GMT

पहलगाम अटैक पर FATF का हल्ला बोल

FATF ने पहली बार 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा की है. उसने कहा कि ऐसे हमले बिना फंडिंग और पैसों के लेन-देन संभव नहीं हैं. इस बयान को रणनीतिक रूप से भारत के लिए पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डालने की दिशा में एक मौका माना जा रहा है.

2025-06-16 12:30 GMT

‘मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं’, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तीखा वार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है. उन्होंने कहा, "20 साल से एक ही सरकार सत्ता में है और अब जनता उससे तंग आ चुकी है. हर जगह लोग बदलाव की मांग कर रहे हैं. जब हम जनता के बीच जाते हैं, तो साफ महसूस होता है कि वे मौजूदा मुख्यमंत्री से छुटकारा चाहते हैं. वे थक चुके हैं और अचेत अवस्था में शासन चला रहे हैं." तेजस्वी ने आगे कहा, "हम नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारा उद्देश्य एक नया बिहार बनाना है, तेजी से विकास करने वाला और युवाओं को अवसर देने वाला. हम नकारात्मक राजनीति नहीं, बल्कि मुद्दों पर आधारित सकारात्मक राजनीति करना चाहते हैं." उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार की जनता निर्णायक कदम उठाएगी और मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. "हमारे पास ठोस विज़न और स्पष्ट रोडमैप है. आज युवा, किसान, महिला हर वर्ग RJD से जुड़ना चाहता है। हम उनके लिए एक बेहतर विकल्प हैं," तेजस्वी ने कहा.

2025-06-16 11:34 GMT

"Don't Want to Continue": तकनीकी खराबी के बाद हांगकांग लौटे Air India Dreamliner की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 को उड़ान के करीब 90 मिनट बाद आपात रूप से वापस लौटना पड़ा. इस फैसले ने न केवल यात्रियों में हलचल मचा दी, बल्कि एविएशन सर्कल में भी कई सवाल खड़े कर दिए. फ्लाइट ने निर्धारित समय पर टेक-ऑफ किया था, लेकिन बीच आसमान में एक संभावित तकनीकी खराबी का संकेत मिला.

Full View

पायलट्स ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हांगकांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और स्पष्ट शब्दों में कहा, "We don't want to continue further" यानी "हम आगे उड़ान जारी नहीं रखना चाहते".

2025-06-16 10:59 GMT

नोएडा की कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एसी ब्लास्ट की आशंका

नोएडा सेक्टर-3 स्थित ट्रस्टलाइन कमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इमारत की टॉप फ्लोर से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. सतर्कता बरतते हुए सभी ऑफिसों को फौरन खाली कराया गया, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह एसी में हुए संभावित ब्लास्ट को माना जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं.

2025-06-16 10:30 GMT

ईरान छोड़ सकता है परमाणु संधि, एटॉमिक हथियारों की राह खोलने की तैयारी

 

ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को पुष्टि की कि उसकी संसद (मजलिस) एक ऐसा बिल तैयार कर रही है, जिसके तहत देश परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकल सकता है. इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परमाणु हथियारों की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.

हालांकि ईरान ने दोहराया है कि वह अब भी सामूहिक विनाश के हथियारों (WMD) के विकास का विरोध करता है. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने भी स्पष्ट किया कि ईरान का उद्देश्य परमाणु हथियार बनाना नहीं है, लेकिन वह ऊर्जा और अनुसंधान के लिए परमाणु अधिकारों का प्रयोग जरूर करेगा.

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पहले ही परमाणु हथियारों के खिलाफ धार्मिक आदेश (फतवा) जारी कर चुके हैं.

2025-06-16 10:24 GMT

ICC Women's World Cup 2025: भारत में 30 सितंबर से होगा आगाज़, बेंगलुरु में भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से उठेगा पर्दा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार यह मेगा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप विजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में करेगी. इस आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए कुल पांच शहरों को मैच आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है - बेंगलुरु, विशाखापत्तनम (विजाग), इंदौर, गुवाहाटी और कोलंबो.

2025-06-16 10:22 GMT

"हमने सिर्फ जवाब दिया है, हमला नहीं किया" - दिल्‍ली में ईरानी सांस्‍कृतिक अधिकारी का बयान

ईरान-इजरायल टकराव के बीच नई दिल्ली स्थित ईरान कल्चर हाउस के सांस्‍कृतिक सलाहकार फरीद फरीदासर ने कहा, “एक बात अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बिल्कुल स्पष्ट है कि इजरायल ने हमारे देश पर हमला किया है, हमारे नागरिकों और सेना को निशाना बनाया है. हमने सिर्फ जवाब दिया है, हमला नहीं किया.” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा, “दबाव हम पर नहीं, आक्रामक देश पर डालें. हमने अपने देश पर हुए हमले का जवाब दिया है.” परमाणु हथियारों की बात पर फरीदासर ने जोर देकर कहा, “हम कभी भी परमाणु हथियार बनाना नहीं चाहते थे. हमने कई बार स्पष्ट किया है कि हमारी परमाणु योजना केवल ऊर्जा उत्पादन के लिए है.”

2025-06-16 09:47 GMT

विश्वास का चमत्कार: धधकते मलबे से बाहर आया ज़िंदा बचा एकमात्र यात्री

12 जून को जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कुछ ही पलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तो पूरा देश स्तब्ध रह गया. हादसे में 241 लोगों की मौत ने देश को हिला दिया. लेकिन इसी विनाश के बीच एक चमत्कारी कहानी जन्म ले चुकी थी- विश्वासकुमार रमेश की कहानी. वो इस हादसे में ज़िंदा बचे इकलौते व्यक्ति हैं, और अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जलते हुए मलबे से घना धुआं उठ रहा है. विमान के अगले हिस्से में भयानक आग लगी है. इसी आग बीच से विश्वासकुमार रमेश मोबाइल हाथ में लिए बाहर निकलते दिखाई देते हैं. उनके कपड़े झुलसे हुए हैं, लेकिन वो होश में हैं. बाहर मौजूद लोग उन्हें पहचान नहीं पाते, लेकिन जैसे ही उन्हें समझ आता है कि यह वही शख्स है जो विमान के अंदर था, हर कोई सन्न रह जाता है. बिना वक्त गंवाए लोग विश्वास को संभालते हैं और उन्हें तुरंत एंबुलेंस में अस्पताल भेजा जाता है. इस दृश्य ने न सिर्फ विश्वास की हिम्मत, बल्कि मानवता की संवेदना को भी उजागर कर दिया है.

2025-06-16 09:37 GMT

RJD के लिए लोग बनना चाहते हैं स्वयंसेवक, सिर्फ सदस्य नहीं : तेजस्वी यादव


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने अब तक बिहार के लिए जो भी किया है, वह हमारे असली इरादों का केवल 2% है. हमारी आकांक्षाएं बहुत बड़ी हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं, सिर्फ सदस्य के तौर पर नहीं, बल्कि स्वयंसेवक बनकर.” तेजस्वी ने आगे कहा, “कई लोगों ने हमसे कहा कि एक ऐसा मंच बनाया जाए जहां वे RJD के लिए स्वेच्छा से काम कर सकें. आज आप सभी को इसी उद्देश्य से बुलाया गया है. और आप सभी के माध्यम से हम पूरे बिहार के लोगों से अपील करते हैं...”

Similar News