"हमने सिर्फ जवाब दिया है, हमला नहीं किया" -... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'ईरान से भारतीयों का पहला जत्था रवाना, आर्मेनिया पहुंचाया गया; पढ़ें 16 जून की बड़ी खबरें
"हमने सिर्फ जवाब दिया है, हमला नहीं किया" - दिल्ली में ईरानी सांस्कृतिक अधिकारी का बयान
ईरान-इजरायल टकराव के बीच नई दिल्ली स्थित ईरान कल्चर हाउस के सांस्कृतिक सलाहकार फरीद फरीदासर ने कहा, “एक बात अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बिल्कुल स्पष्ट है कि इजरायल ने हमारे देश पर हमला किया है, हमारे नागरिकों और सेना को निशाना बनाया है. हमने सिर्फ जवाब दिया है, हमला नहीं किया.” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा, “दबाव हम पर नहीं, आक्रामक देश पर डालें. हमने अपने देश पर हुए हमले का जवाब दिया है.” परमाणु हथियारों की बात पर फरीदासर ने जोर देकर कहा, “हम कभी भी परमाणु हथियार बनाना नहीं चाहते थे. हमने कई बार स्पष्ट किया है कि हमारी परमाणु योजना केवल ऊर्जा उत्पादन के लिए है.”
Update: 2025-06-16 10:22 GMT