"Don't Want to Continue": तकनीकी खराबी के बाद... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'ईरान से भारतीयों का पहला जत्था रवाना, आर्मेनिया पहुंचाया गया; पढ़ें 16 जून की बड़ी खबरें

"Don't Want to Continue": तकनीकी खराबी के बाद हांगकांग लौटे Air India Dreamliner की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 को उड़ान के करीब 90 मिनट बाद आपात रूप से वापस लौटना पड़ा. इस फैसले ने न केवल यात्रियों में हलचल मचा दी, बल्कि एविएशन सर्कल में भी कई सवाल खड़े कर दिए. फ्लाइट ने निर्धारित समय पर टेक-ऑफ किया था, लेकिन बीच आसमान में एक संभावित तकनीकी खराबी का संकेत मिला.

Full View

पायलट्स ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हांगकांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और स्पष्ट शब्दों में कहा, "We don't want to continue further" यानी "हम आगे उड़ान जारी नहीं रखना चाहते".

Update: 2025-06-16 11:34 GMT

Linked news