Aaj ki Taaza Khabar updates: रिटायरमेंट पर भावुक हुए CJI संजीव खन्ना, पढ़ें 13 मई 2025 की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 13 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा... इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के पल-पल का UPDATE जनाने के लिए यहां पढ़ें LIVE NEWS.
रिटायरमेंट पर भावुक हुए CJI संजीव खन्ना
अपनी रिटायरमेंट पर CJI संजीव खन्ना भावुक हो गए. इस मोके पर उन्होंने कहा, "मैं एक कहावत से शुरुआत करना चाहता हूं, अक्सर किसी व्यक्ति के असली चरित्र का पता इस बात से नहीं चलता कि वह अपने बारे में क्या कहता है, बल्कि इससे कि वह क्या कहना छोड़ देता है... यह निश्चित रूप से मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि मैंने बीस वर्षों तक न्यायपालिका में सेवा दी है..."
भारत की दो टूक, PoK खाली करे पाकिस्तान, हमारे मामलों में तीसरा पक्ष दखल न दे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा. इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है."
'ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर पाकिस्तानी झंडों और माल की बिक्री हो बैन', CAIT ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर पाकिस्तानी झंडों और माल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.
'क्या मेरे पास बम है?', कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्री ने सुरक्षा जांच के दौरान पूछा, किया गया पुलिस के हवाले
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पीआरओ ने बताया कि एक यात्री इम्फाल से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहा था. कोलकाता में सुरक्षा जांच के दौरान यात्री ने पूछा, 'क्या मेरे पास बम है?' यह सुनते ही सुरक्षा बलों ने उसकी जांच की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. मंगलवार दोपहर से ही दक्षिण दिल्ली में घने बादलों की आवाजाही के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जो उमस और लू जैसे हालात पर असरदार वार कर रही हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में आज दिन का अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना थी, लेकिन बारिश के चलते इसमें गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग पहले ही तेज हवाओं और संभावित बारिश की चेतावनी दे चुका था.
बारिश और ठंडी हवाओं के चलते राजधानी में मौसम सुहावना हो गया है। गर्मी से बेहाल लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं और सड़कों पर भी हलचल कुछ कम हो गई है. अगर बारिश का यह सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
पाकिस्तान की अपील के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी... आदमपुर एयर बेस से PM मोदी
आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान की अपील के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी है. अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधियां या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. ये जवाब हमारी शर्तों पर, हमारे अंदाज में होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस फैसले का आधार, इसके पीछे की मान्यता, आपका धैर्य, शौर्य, पराक्रम और सतर्कता है. आपको ये जोश बनाए रखना है. हमें सतर्क और तैयार रहना है. हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि ये नया भारत है. ये भारत शांति चाहता है लेकिन अगर मानवता पर हमला हुआ तो ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी जानता है.'
हमारा उद्देश्य पाकिस्तान के अंदर आतंकी मुख्यालयों और आतंकवादियों पर हमला करना था... आदमपुर एयर बेस से PM मोदी
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य पाकिस्तान के अंदर आतंकी मुख्यालयों और आतंकवादियों पर हमला करना था. लेकिन पाकिस्तान ने नागरिक यात्री विमानों को निशाना बनाकर जो साजिश रची, मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि यह कितना मुश्किल रहा होगा. मुझे गर्व है कि आपने नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना अपना उद्देश्य हासिल कर लिया.'
हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें, इसकी कल्पना करके पाकिस्तान कई दिनों तक सो नहीं पाएगा... आदमपुर एयर बेस से PM मोदी
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें, इसकी कल्पना करके पाकिस्तान कई दिनों तक सो नहीं पाएगा...ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आपने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. भारत के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने वो कर दिखाया है जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारतीय वायुसेना अब न केवल हथियारों से, बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को चकमा देने में माहिर हो गई है.'
एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया... आदमपुर एयर बेस पर पीएम मोदी
आदमपुर एयर बेस पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैनपावर के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर में मशीनों का समन्वय भी शानदार रहा. चाहे वो भारत का पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो जिसने कई लड़ाइयां देखी हैं या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म - इन सभी को S-400 जैसी आधुनिक और सक्षम डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व ताकत दी है.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया है. पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद, चाहे वो हमारा एयर बेस हो या दूसरा डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर - इन सभी पर कोई असर नहीं पड़ा. इसका श्रेय आप सभी को जाता है. मुझे आप सभी पर गर्व है.'
केरल में माता-पिता, बहन और एक चाची की हत्या करने वाले कैडेल जीनसन राजा को आजीवन कारावास
केरल के तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय VI ने 2017 में नंथनकोड में अपने माता-पिता, बहन और एक चाची की हत्या के लिए कैडेल जीनसन राजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
तिरुवनंतपुरम में सहायक पुलिस आयुक्त जेके दिनिल ने कहा, 'यह मामला शुरू से ही बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि एक बड़े घर में आग लग गई थी और शुरू में हमें लगा कि अंदर मौजूद सभी लोग मर चुके हैं लेकिन सौभाग्य से हम कुछ अच्छे सबूत बरामद कर पाए और हम समझ पाए कि इमारत में मौजूद एक व्यक्ति लापता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने डिजिटल सबूत बरामद किए और हम समझ गए कि उसने वह कुल्हाड़ी खरीदी थी जिससे उसने अपने माता-पिता की हत्या की... उसने भागने की भी कोशिश की लेकिन हमने उसे ट्रैक कर लिया और उसने मानसिक रूप से बीमार होने का नाटक किया... हमें चार लोगों की मौत को देखते हुए मृत्युदंड की उम्मीद थी... हम तय करेंगे कि इसे चुनौती दी जानी चाहिए या नहीं.'