केरल में माता-पिता, बहन और एक चाची की हत्या करने... ... Aaj ki Taaza Khabar updates: रिटायरमेंट पर भावुक हुए CJI संजीव खन्ना, पढ़ें 13 मई 2025 की बड़ी खबरें
केरल में माता-पिता, बहन और एक चाची की हत्या करने वाले कैडेल जीनसन राजा को आजीवन कारावास
केरल के तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय VI ने 2017 में नंथनकोड में अपने माता-पिता, बहन और एक चाची की हत्या के लिए कैडेल जीनसन राजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
तिरुवनंतपुरम में सहायक पुलिस आयुक्त जेके दिनिल ने कहा, 'यह मामला शुरू से ही बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि एक बड़े घर में आग लग गई थी और शुरू में हमें लगा कि अंदर मौजूद सभी लोग मर चुके हैं लेकिन सौभाग्य से हम कुछ अच्छे सबूत बरामद कर पाए और हम समझ पाए कि इमारत में मौजूद एक व्यक्ति लापता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने डिजिटल सबूत बरामद किए और हम समझ गए कि उसने वह कुल्हाड़ी खरीदी थी जिससे उसने अपने माता-पिता की हत्या की... उसने भागने की भी कोशिश की लेकिन हमने उसे ट्रैक कर लिया और उसने मानसिक रूप से बीमार होने का नाटक किया... हमें चार लोगों की मौत को देखते हुए मृत्युदंड की उम्मीद थी... हम तय करेंगे कि इसे चुनौती दी जानी चाहिए या नहीं.'