दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD का... ... Aaj ki Taaza Khabar updates: रिटायरमेंट पर भावुक हुए CJI संजीव खन्ना, पढ़ें 13 मई 2025 की बड़ी खबरें
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. मंगलवार दोपहर से ही दक्षिण दिल्ली में घने बादलों की आवाजाही के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जो उमस और लू जैसे हालात पर असरदार वार कर रही हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में आज दिन का अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना थी, लेकिन बारिश के चलते इसमें गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग पहले ही तेज हवाओं और संभावित बारिश की चेतावनी दे चुका था.
बारिश और ठंडी हवाओं के चलते राजधानी में मौसम सुहावना हो गया है। गर्मी से बेहाल लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं और सड़कों पर भी हलचल कुछ कम हो गई है. अगर बारिश का यह सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.