Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका में राधा-कृष्ण मंदिर पर ताबड़तोड़ गोलियां! 30 राउंड फायर; पढ़ें 1 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 1 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
'दम घुट रहा था इसलिए नहीं, फिर से रेप हो सके इसलिए दिया गया इनहेलर'
कोलकाता की लॉ छात्रा गैंगरेप केस में कोर्ट को बताया गया कि पीड़िता को इनहेलर इसलिए नहीं दिया गया कि उसकी तबीयत सुधरे, बल्कि ताकि वह फिर से दरिंदगी का शिकार बन सके. घटना के दौरान जब उसे पैनिक अटैक आया, तो आरोपी ने उसे इनहेलर मंगवाया और फिर सुरक्षा गार्ड के कमरे में ले जाकर बलात्कार किया गया। अभियोजन पक्ष ने 10 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की है.
रूस से व्यापार किया तो लगेगा 500% टैक्स!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे बिल को मंजूरी दे दी है, जो रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 500% तक टैरिफ लगा सकता है. रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम ने बताया कि यह बिल अगस्त में पेश होगा और इसमें भारत और चीन का भी नाम है, जो पुतिन के तेल का 70% खरीदते हैं. ट्रंप ने गोल्फ खेलते हुए बिल को हरी झंडी दी.
राज्यसभा से संजीव अरोड़ा का इस्तीफा मंजूर
भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 101(3)(b) के तहत लिया गया है. संजीव अरोड़ा हाल ही में पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक चुने गए थे. एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक निर्वाचित पदों पर बने रहना संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है, इसलिए राज्यसभा सदस्यता से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री की बातचीत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कर लिखा कि, आज अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात कर प्रसन्नता हुई. भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और गहरा करने तथा क्षमता निर्माण में सहयोग मजबूत करने के लिए चल रहे और नए प्रयासों की समीक्षा पर बेहतरीन चर्चा हुई. भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका द्वारा दिए गए अटूट समर्थन के लिए गहरी सराहना व्यक्त की. जल्द ही उनसे आमने-सामने मिलने की प्रतीक्षा है.
अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों से हुई मुलाकात
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग अमेरिकी विदेश मंत्रालय में क्वाड (QUAD) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे.
शुभमन गिल का बड़ा बयान दूसरे टेस्ट से पहले
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह बिल्कुल उपलब्ध हैं. हम सिर्फ यह देख रहे हैं कि आगामी टेस्ट मैचों में उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाए. हम ऐसी सही टीम संयोजन की तलाश कर रहे हैं जिसमें हम 20 विकेट भी ले सकें और रन भी बना सकें. हम मैदान पर उतरने के बाद एक बार फिर अंतिम नजर डालेंगे और तय करेंगे कि कल किस तरह के संयोजन के साथ उतरना है.
कोलकाता गैंगरेप केस- चारों आरोपी 10 दिन की हिरासत में
कोलकाता लॉ स्टूडेंट गैंगरेप केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी. इस मामले ने राज्यभर में आक्रोश फैलाया है, और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
अमेरिका में राधा-कृष्ण मंदिर पर ताबड़तोड़ गोलियां!
अमेरिका के उटाह राज्य में स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर जून महीने में तीन बार गोलीबारी की गई. स्पैनिश फोर्क शहर में स्थित इस मंदिर पर रात के समय करीब 20 से 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे मंदिर की इमारत और उसकी नक्काशीदार मेहराबों को काफी नुकसान पहुंचा. मंदिर की सह-संस्थापक वैभवी देवी दासी ने इसे घृणा अपराध (Hate Crime) बताया है. मंदिर के अध्यक्ष वाई वार्डन ने भी इस हमले को धार्मिक घृणा से प्रेरित बताया. गोलीबारी के समय मंदिर के अंदर श्रद्धालु और मेहमान मौजूद थे. इस घटना ने अमेरिकी हिंदू समुदाय में चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ा दिए हैं.
वाल्मीकि मामला अब CBI को सौंपा गया, कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
कर्नाटक हाईकोर्ट ने चर्चित वाल्मीकि मामला अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया है. अदालत ने राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (CID) को निर्देश दिया है कि वह इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज़ और सबूत तत्काल CBI को सौंपे. हाईकोर्ट ने CBI को आदेश दिया है कि वह मामले की स्थिति रिपोर्ट (Status Report) विस्तृत रूप में न्यायालय में पेश करे. यह फैसला उस वक्त आया है जब केस की निष्पक्ष जांच को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.
इस आदेश के साथ ही राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच प्रक्रिया पर रोक लग गई है और अब पूरे मामले की जिम्मेदारी CBI को सौंप दी गई है. अदालत ने यह कदम न्याय प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है.
तीन नए आपराधिक कानूनों के एक साल पूरे होने पर बोले अमित शाह
तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के एक साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये तीनों कानून आने वाले दिनों में भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि हमारे आपराधिक न्याय तंत्र की सबसे बड़ी समस्या थी. न्याय मिलने की कोई समयसीमा नहीं थी. लेकिन अब मैं देश के सभी नागरिकों को विश्वास दिलाता हूं कि इस पूरे सिस्टम के क्रियान्वयन में अधिकतम तीन साल लगेंगे.