अमेरिका में राधा-कृष्ण मंदिर पर ताबड़तोड़ गोलियां!... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका में राधा-कृष्ण मंदिर पर ताबड़तोड़ गोलियां! 30 राउंड फायर; पढ़ें 1 जुलाई की बड़ी खबरें

अमेरिका में राधा-कृष्ण मंदिर पर ताबड़तोड़ गोलियां!

अमेरिका के उटाह राज्य में स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर जून महीने में तीन बार गोलीबारी की गई. स्पैनिश फोर्क शहर में स्थित इस मंदिर पर रात के समय करीब 20 से 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे मंदिर की इमारत और उसकी नक्काशीदार मेहराबों को काफी नुकसान पहुंचा. मंदिर की सह-संस्थापक वैभवी देवी दासी ने इसे घृणा अपराध (Hate Crime) बताया है. मंदिर के अध्यक्ष वाई वार्डन ने भी इस हमले को धार्मिक घृणा से प्रेरित बताया. गोलीबारी के समय मंदिर के अंदर श्रद्धालु और मेहमान मौजूद थे. इस घटना ने अमेरिकी हिंदू समुदाय में चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ा दिए हैं.

Update: 2025-07-01 12:48 GMT

Linked news