Aaj ki Taaza Khabar: चुनाव प्रचार खत्म, 'यहां कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश आज भी और कल भी रहेंगे'; सम्राट चौधरी- पढ़ें 9 नवंबर की बड़ी खबरें

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Nov 2025 9:40 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 9 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-09 16:08 GMT

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- “लालू परिवार का कोई नहीं जीतेगा चुनाव, बिहार में लालटेन युग खत्म”

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जो रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें करीब 100 सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि इस बार लालू यादव के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं जीत पाएगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि आज मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और उन सभी नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बिहार की प्रगति और विकास के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार किया डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए ने जनता के बीच जो जनसंपर्क अभियान चलाया, उसे जबरदस्त समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद साफ दिख रहा है कि बिहार में 2010 जैसी स्थिति दोहराई जाएगी. जनता ने यह तय कर लिया है कि राज्य में विकास की राजनीति ही चलेगी, न कि परिवारवाद.”

“लालटेन का युग अब खत्म”

सम्राट चौधरी ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम रैलियों में गए, तो जनता कह रही थी कि अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है. दुकानों में लालटेन मिलना बंद हो गई है और घरों में भी कोई इस्तेमाल नहीं करता.” उन्होंने कहा कि एनडीए की ‘डबल इंजन सरकार’ पर जनता का भरोसा है और यह भरोसा ही बिहार में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने आखिर में कहा कि देखिए मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और यहां कोई वैकेंसी नहीं है नीतीश आज भी और कल भी धन्यवाद.

2025-11-09 15:22 GMT

बिहार चुनाव 2025: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव प्रचार, 'डबल इंजन सरकार' पर जनता का भरोसा – चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मुझे खुशी है कि बिहार में चुनाव प्रचार बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सभी दलों ने अपनी क्षमता और मेहनत के अनुसार जनता तक अपने संदेश पहुंचाने का पूरा प्रयास किया है. कहीं न कहीं बिहार की जनता के मन में हमारी ‘डबल इंजन सरकार’ के प्रति भरोसा है... मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं. चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस बार जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट दे रही है.

2025-11-09 14:23 GMT

बिहार चुनाव 2025: जनता में उत्साह की लहर, बदलाव तय - पवन खेड़ा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “लोगों में जबरदस्त उत्साह है और ऐसा उत्साह तभी दिखता है जब जनता भारी बहुमत से किसी को हराना चाहती है. बिहार की जनता एनडीए को हराकर महागठबंधन की जीत चाहती है.”

2025-11-09 13:49 GMT

पहले चरण के मतदान पर तेजस्वी यादव का सवाल: "तीन दिन बीत गए, अब तक ईसी ने महिला-पुरुष वोटिंग प्रतिशत क्यों नहीं बताया?"

राजद (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि “पहले चरण के चुनाव को लगभग तीन दिन हो गए, लेकिन अब तक चुनाव आयोग ने महिला और पुरुष वोटिंग प्रतिशत की जानकारी साझा नहीं की है. आखिर ये आंकड़े छिपाए क्यों जा रहे हैं? वीवीपैट स्लिप्स सड़कों पर बिखरी मिलीं, सीसीटीवी कैमरे बंद किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है.”

2025-11-09 12:48 GMT

हम किसी का झंडा लेकर घूमने के लिए पैदा नहीं हुए हैं: प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, " हम किसी का झंडा लेकर घूमने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. मैंने जिनके साथ भी काम किया, थोड़े समय के लिए ही काम किया. यह मेरी अपनी यात्रा है. उस यात्रा में बीच-बीच में लोग मिलेंगे, लेकिन वह हमारी मंज़िल नहीं थी, न है और न ही होगी..."

2025-11-09 12:44 GMT

बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर है: मीसा भारती

आरजेडी नेता मीसा भारती ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद महागठबंधन के पक्ष में लहर साफ दिखाई दे रही है और जनता इस बार बदलाव चाहती है. मीसा ने कहा, “महागठबंधन के नेता और तेजस्वी यादव बिहार में रोजगार और विकास के मुद्दों पर जनता के बीच गए, जबकि एनडीए नेताओं की भाषा और सोच दोनों ही जनता से दूर थी. पहले चरण का मतदान इसका सबूत है कि लोग बदलाव चाहते हैं.” उन्होंने साथ ही चुनाव प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए.

मीसा भारती ने पूछा, “स्ट्रॉन्ग रूम के CCTV कैमरे बंद क्यों किए गए? समस्तीपुर में वीवीपैट स्लिप्स कैसे मिलीं? चुनाव आयोग को अपने आरओ को निलंबित करने की नौबत क्यों आई?” आरजेडी सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ न कुछ गड़बड़ करने की फिराक में है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे चौकन्ने और सतर्क रहें ताकि जनादेश की चोरी न हो सके. मीसा ने कहा कि महागठबंधन का एजेंडा रोजगार और विकास है, जबकि एनडीए 'धार्मिक और विभाजनकारी मुद्दों' में उलझी है.

2025-11-09 12:20 GMT

अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए अंगोला के प्रयासों की सराहना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "भारत अफ्रीका में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अंगोला के प्रयासों की सराहना करता है. भारत हमेशा संवाद और शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है. भारत और अंगोला विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र में, एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. हम दोनों इस बात से सहमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार आवश्यक है ताकि उसे और प्रभावी बनाया जा सके. इस दिशा में हमें अंगोला के निरंतर समर्थन की उम्मीद है."

2025-11-09 11:14 GMT

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 30 नवंबर को होने वाले MCD उपचुनाव की 12 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 12 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिन पर 30 नवंबर को मतदान होना है. पार्टी ने बताया कि सभी उम्मीदवारों का चयन स्थानीय जनभागीदारी और संगठनात्मक परामर्श के बाद किया गया है. AAP नेताओं का कहना है कि यह चुनाव दिल्ली की सफाई व्यवस्था और स्थानीय विकास के लिए अहम साबित होंगे.

2025-11-09 10:34 GMT

विश्व कप जीतने के बाद हाटकोटी पहुंचीं रेणुका ठाकुर, माता हाटेश्वरी के दरबार में टेका माथा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में जीत के बाद शनिवार को हाटकोटी स्थित हाटेश्वरी माता मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपनी चहेती खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया. रेणुका ठाकुर की मां ने बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि “हम आज बहुत खुश हैं और माता के दरबार में आशीर्वाद लेने आए हैं. माता की कृपा से ही मेरी बेटी आज इस मुकाम तक पहुंची है. पूरे गांव में खुशी का माहौल है और उसके स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.” रेणुका ठाकुर ने भी माता के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और देश के लिए आगे भी शानदार प्रदर्शन करने का संकल्प लिया.

2025-11-09 10:22 GMT

बिहार चुनाव का दूसरा चरण: नेपाल बॉर्डर सील, 1650 कंपनियां तैनात- DGP विनय कुमार

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पहले चरण की तुलना में और भी कड़ी की गई हैं. जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें से कई जिले अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थित हैं — जैसे भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिले. उन्होंने बताया कि इन सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चुनाव होंगे. इसके लिए संबंधित राज्यों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और उन राज्यों के डीजीपी से बातचीत भी हो चुकी है.

डीजीपी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को कल सील कर दिया गया था, जबकि अंतरराज्यीय सीमाएं आज सील की जा रही हैं. सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है. इस चरण में कुल 1650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं, इसके अलावा जिन जिलों में मतदान होगा वहां राज्य पुलिस बल भी तैनात रहेगा. डीजीपी ने कहा कि घुड़सवार पुलिस दस्ते की भी तैनाती की गई है ताकि निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.

Similar News