Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार, राहुल गांधी ने खुद मान ली हार: सीएम मोहन यादव

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Nov 2025 8:47 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 9 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-09 03:17 GMT

सीजेआई बी.आर. गवई ने दिया 'Justice for All' का संदेश, वॉकाथॉन को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में आज मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई (CJI BR Gavai) ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 4 किलोमीटर की वॉकाथॉन/रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकील और न्यायिक अधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर सीजेआई ने कहा कि लोकतंत्र की सभी संस्थाएं कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका देश के नागरिकों के लिए हैं, और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

सीजेआई गवई ने अपने संबोधन में कहा, “हम जो संदेश देना चाहते हैं, वह है 'Justice for All'. न्याय हर नागरिक का अधिकार है और यह हमारा कर्तव्य है कि हर व्यक्ति को समान न्याय मिले.” उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का उद्देश्य केवल विवादों का समाधान नहीं, बल्कि समाज में न्याय और समानता की भावना को मजबूत करना है.

2025-11-09 03:14 GMT

बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार, राहुल गांधी ने खुद मान ली हार: सीएम मोहन यादव

बोधगया में बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण की उच्च मतदान दर इस बात का संकेत है कि एनडीए को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगा. मोहन यादव ने कहा कि जनता विकास, स्थिरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर रही है, जबकि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने में लगा है.

राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर बोलते हुए मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी छुट्टियां मनाने के लिए कांग्रेस को मैदान में छोड़कर चले गए हैं, तो यह उनकी पार्टी के लिए चिंता की बात है.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अगर मध्य प्रदेश आए हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन “यह दुखद है कि जब उनका संगठन चुनावी मैदान में जूझ रहा है, तब उनका नेता पार्टी को छोड़कर घूम रहा है. इससे साफ है कि राहुल गांधी ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.”

2025-11-09 02:09 GMT

बीजेपी का दमदार प्रदर्शन: दादरा नगर हवेली, दमन और दीव में 122 में से 107 सीटों पर जीत

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी राजनीतिक सफलता मिली है. दादरा नगर हवेली, दमन और दीव (DNHDD) संघ शासित क्षेत्र में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने 122 में से 107 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ बीजेपी ने सभी नगर परिषदों, जिला पंचायतों और ग्राम पंचायतों पर बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस को केवल दो सीटों पर संतोष करना पड़ा, जबकि कुछ सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं. पार्टी ने इससे पहले ही 75% से अधिक सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली थी.

दमन और दीव में बीजेपी का दबदबा पूरी तरह दिखाई दिया. दमन जिला पंचायत की 16 में से 15 सीटें बीजेपी ने जीतीं, जबकि नगर परिषद की 15 में से 14 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार विजयी रहे. सिलवासा नगर परिषद की सभी 15 सीटें भी बीजेपी के खाते में गईं. दादरा नगर हवेली में भी पार्टी ने 26 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक नतीजे के बाद बीजेपी का क्षेत्रीय संगठन बेहद उत्साहित है, जबकि पार्टी नेतृत्व ने इसे “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास मॉडल की जीत” बताया है.

2025-11-09 02:04 GMT

15 सालों में बिहार नहीं, सिर्फ गुजरात में लगे कारखाने: प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर निशाना

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बिहार की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में पीएम मोदी ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग या कारखाना नहीं लगाया, जबकि गुजरात में लगातार औद्योगिक निवेश बढ़ता गया. प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया, “जब भाजपा बिहार से वोट लेती है, तो क्या बिहार को उसका हिस्सा नहीं मिलना चाहिए?”

पीके ने जनता से सीधे सवाल करते हुए कहा, “क्या यह आपको स्वीकार है कि बिहार के युवाओं को रोज़गार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना पड़े? क्या आप ‘लालू का लालटेन’ और ‘नीतीश चाचा की सरकार’ के बीच ही फंसे रहना चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि अगर बिहार को बदलना है, तो राज्य को पुराने नेताओं से आगे बढ़कर नई सोच चुननी होगी.

2025-11-09 01:46 GMT

मुजफ्फरपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, वोट न देने पर हमले का आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा पटसारा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 70 वर्षीय शंकर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या चुनावी रंजिश के कारण की गई, जबकि पुलिस इसे मामूली विवाद का नतीजा बता रही है.

परिजनों के मुताबिक, शंकर पासवान को राजद (RJD) को वोट न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को वोट दिया था, जिससे आरोपी पक्ष नाराज था. वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार विवाद पेड़ का पत्ता तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

2025-11-09 01:42 GMT

तेज प्रताप यादव को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी. सुरक्षा एजेंसियों की हालिया रिपोर्ट में संभावित खतरे का जिक्र किया गया था, जिसके बाद मंत्रालय ने यह निर्णय लिया.

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में बिहार में बढ़ते अपराध और चुनावी माहौल में तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें मिल रही Y+ श्रेणी की सुरक्षा में 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

Similar News