बिहार चुनाव का दूसरा चरण: नेपाल बॉर्डर सील, 1650... ... Aaj ki Taaza Khabar: चुनाव प्रचार खत्म, 'यहां कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश आज भी और कल भी रहेंगे'; सम्राट चौधरी- पढ़ें 9 नवंबर की बड़ी खबरें
बिहार चुनाव का दूसरा चरण: नेपाल बॉर्डर सील, 1650 कंपनियां तैनात- DGP विनय कुमार
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पहले चरण की तुलना में और भी कड़ी की गई हैं. जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें से कई जिले अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थित हैं — जैसे भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिले. उन्होंने बताया कि इन सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चुनाव होंगे. इसके लिए संबंधित राज्यों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और उन राज्यों के डीजीपी से बातचीत भी हो चुकी है.
डीजीपी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को कल सील कर दिया गया था, जबकि अंतरराज्यीय सीमाएं आज सील की जा रही हैं. सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है. इस चरण में कुल 1650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं, इसके अलावा जिन जिलों में मतदान होगा वहां राज्य पुलिस बल भी तैनात रहेगा. डीजीपी ने कहा कि घुड़सवार पुलिस दस्ते की भी तैनाती की गई है ताकि निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.