बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- “लालू... ... Aaj ki Taaza Khabar: चुनाव प्रचार खत्म, 'यहां कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश आज भी और कल भी रहेंगे'; सम्राट चौधरी- पढ़ें 9 नवंबर की बड़ी खबरें
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- “लालू परिवार का कोई नहीं जीतेगा चुनाव, बिहार में लालटेन युग खत्म”
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जो रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें करीब 100 सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि इस बार लालू यादव के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं जीत पाएगा.
सम्राट चौधरी ने कहा कि आज मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और उन सभी नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बिहार की प्रगति और विकास के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार किया डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए ने जनता के बीच जो जनसंपर्क अभियान चलाया, उसे जबरदस्त समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद साफ दिख रहा है कि बिहार में 2010 जैसी स्थिति दोहराई जाएगी. जनता ने यह तय कर लिया है कि राज्य में विकास की राजनीति ही चलेगी, न कि परिवारवाद.”
“लालटेन का युग अब खत्म”
सम्राट चौधरी ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम रैलियों में गए, तो जनता कह रही थी कि अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है. दुकानों में लालटेन मिलना बंद हो गई है और घरों में भी कोई इस्तेमाल नहीं करता.” उन्होंने कहा कि एनडीए की ‘डबल इंजन सरकार’ पर जनता का भरोसा है और यह भरोसा ही बिहार में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने आखिर में कहा कि देखिए मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और यहां कोई वैकेंसी नहीं है नीतीश आज भी और कल भी धन्यवाद.