Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 22 लोगों की मौत; गृहमंत्री का इस्तीफा- पढ़ें 8 सितंबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Sept 2025 9:09 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 8 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-08 15:39 GMT

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 22 लोगों की मौत; गृहमंत्री का इस्तीफा

नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है. राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में सड़कों पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उतरे, जिसके दौरान हिंसा भड़क गई और अब तक 22 लोगों की जान चली गई. इन घटनाओं के बीच नेपाल के गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे देश की राजनीतिक स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है.

2025-09-08 15:33 GMT

सुदर्शन रेड्डी ने हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आज़ाद से की मुलाकात

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दिल्ली में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद से भेंट की. यह मुलाकात चुनाव से पहले समर्थन जुटाने के लिए की गई. बी. सुदर्शन रेड्डी ने मुलाकात के दौरान कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि चंद्रशेखर ने मुझे आज संविधान की पुस्तक दी। यह मेरे लिए सबसे कीमती चीज़ है। हम दोनों को इस संविधान में पूरा भरोसा है, और हम इसके साथ आगे बढ़ेंगे... इस मुलाकात के जरिए विपक्षी उम्मीदवार ने अपनी प्रतिबद्धता और संविधान के प्रति सम्मान को दोहराया, साथ ही नेताओं से चुनावी समर्थन भी सुनिश्चित किया.

2025-09-08 15:00 GMT

आजमगढ़ में लोको पायलट की पीट-पीटकर हत्या

आज़मगढ़ में लोको पायलट की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि छह लोगों ने उसे किसी बहाने से बुलाया और बेरहमी से पीटने के बाद ज़हर पिला दिया. हालत बिगड़ने पर उसे बेहोश समझकर सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए. इस घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. हालात बेकाबू होते देख आठ थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

2025-09-08 14:16 GMT

नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शन का ड्रोन से लिया गया वीडियो

2025-09-08 14:15 GMT

व्यापार पैटर्न और बाज़ार पहुंच आज वैश्विक आर्थिक विमर्श में प्रमुख मुद्दे हैं: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

ब्रिक्स नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "व्यापार पैटर्न और बाज़ार पहुंच आज वैश्विक आर्थिक विमर्श में प्रमुख मुद्दे हैं. दुनिया को स्थायी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है. बढ़ती बाधाएं और लेन-देन को जटिल बनाने से कोई मदद नहीं मिलेगी. न ही व्यापार उपायों को गैर-व्यापारिक मामलों से जोड़ने से कोई मदद मिलेगी. ब्रिक्स स्वयं अपने सदस्य देशों के बीच व्यापार प्रवाह की समीक्षा करके एक मिसाल कायम कर सकता है. जहां तक भारत का सवाल है, हमारे कुछ सबसे बड़े घाटे ब्रिक्स भागीदारों के साथ हैं और हम शीघ्र समाधान के लिए दबाव बना रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह अहसास आज की बैठक के निष्कर्षों का हिस्सा होगा. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रणाली खुले, निष्पक्ष, पारदर्शी, गैर-भेदभावपूर्ण, समावेशी, न्यायसंगत और विकासशील देशों के लिए विशेष और विभेदक व्यवहार के साथ नियम-आधारित दृष्टिकोण के मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित है. भारत का दृढ़ विश्वास है कि इसे संरक्षित और पोषित किया जाना चाहिए..."

2025-09-08 14:00 GMT

आतंकवाद के खिलाफ भारत-चीन एकजुट?

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं और इस क्षेत्र में दोनों के हित समान हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवाद-निरोधक सहयोग को लेकर भारत और चीन के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) जैसे बहुपक्षीय मंचों के माध्यम से संवाद बना हुआ है.

राजदूत शू फेइहोंग ने कहा, "चीन और भारत दोनों आतंकवाद के शिकार हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ साझा हित रखते हैं. वास्तव में, चीन और भारत ने एससीओ जैसे विभिन्न मंचों के माध्यम से आतंकवाद-रोधी संवाद बनाए रखा है. चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय, जिसमें भारत भी शामिल है, के साथ मिलकर वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करने के लिए तैयार है। हमारा प्रयास आतंकवाद के खतरों का समाधान ढूंढने और क्षेत्रीय व वैश्विक शांति एवं स्थिरता की रक्षा करने का है.

2025-09-08 13:58 GMT

काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन, दर्जनभर से ज्यादा मौतें; पीएम निवास पर आपात कैबिनेट बैठक

प्रधानमंत्री के निवास बलुवाटार में एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. यह कदम उस हिंसक प्रदर्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें एक ही दिन में दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हो गई. राजधानी के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

एक प्रदर्शनकारी ने बताया, "मेरा कॉलेज उसी जगह के पास है, जहां से प्रदर्शन शुरू हुआ. जब मैं बाहर निकला तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. एक नेपाली नागरिक होने के नाते, मैं और मेरे दोस्त भी प्रदर्शन में शामिल हुए. जो कुछ भी प्रदर्शन में हो रहा है, उसे देखकर दुख होता है कि जिनके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं, उन्हें हमारी कोई परवाह नहीं है. पहले ही 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.'

2025-09-08 13:18 GMT

हज़रतबल मामले पर बोले J&K CM उमर अब्दुल्ला- 'शेर-ए-कश्मीर ने दरगाह बनाई, लेकिन नाम नहीं लगाया'


हज़रतबल दरगाह पर राष्ट्रीय प्रतीक से छेड़छाड़ के मामले में 25 लोगों की गिरफ्तारी की खबरों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप मुझे यह बताइए कि उस पत्थर को लगाने की ज़रूरत ही क्या थी... शेर-ए-कश्मीर ने हज़रतबल दरगाह की स्थापना की थी, लेकिन उन्होंने कभी भी अपना नाम उस पर कहीं नहीं लगाया, क्योंकि इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी..."

2025-09-08 13:14 GMT

पीएम मोदी का हिमाचल और पंजाब दौरा, बाढ़ हालात का लेंगे जायज़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे, जहां वे बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रभावित राज्यों में राहत और पुनर्वास कार्यों की सीधी निगरानी और तेज़ी से मदद पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

करीब 1:30 बजे पीएम मोदी कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) पहुंचेंगे, जहां वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और हालात का जायज़ा लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और "आपदा मित्र" टीम से भी मुलाकात करेंगे.

इसके बाद, प्रधानमंत्री लगभग 3 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर 4:15 बजे गुरदासपुर पहुंचेंगे. यहां वे ज़मीनी हालात की समीक्षा बैठक करेंगे और प्रभावित लोगों व राहत बचाव दलों से बातचीत करेंगे.

2025-09-08 12:23 GMT

नोएडा की लुभावनी परियोजना में धोखाधड़ी! ED ने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की

ईडी ने अनन्य धोखाधड़ी मामले में अनिल मिथास से जुड़ी कंपनी M/s Unnati Fortune Holdings Ltd. की लगभग ₹100.06 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की है. यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 119 में चल रहे ‘Unnati The Aranya’ प्रोजेक्ट में होमबायर्स, निवेशकों और वित्तीय संस्थानों से जुटाए गए फंड के गबन और परियोजना अधूरी छोड़ने के आरोप में की गई. कुल अटैचमेंट राशि लगभग ₹126 करोड़ तक पहुंच गई है.

Similar News