Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बाढ़ निरीक्षण के दौरान कंधों पर उठाए जाने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बोले - लोगों ने खुद मुझे उठाया
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 8 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पूर्वी यरुशलम में फायरिंग से 4 की मौत, 15 घायल, पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया
इज़राइल की पुलिस के अनुसार पूर्वी यरुशलम के बाहरी इलाके में हुए गोलीकांड में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि हमलावरों को निष्क्रिय कर दिया गया है. यह हमला यरुशलम के रामोट जंक्शन, यिगाल यादिन स्ट्रीट पर हुआ. इज़राइल के चैनल 12 के अनुसार आतंकियों ने बस में सवार होकर यात्रियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि हमलावरों को मार गिराया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
बाढ़ निरीक्षण के दौरान कंधों पर उठाए जाने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बोले - लोगों ने खुद मुझे उठाया
बिहार में बाढ़ निरीक्षण के दौरान कंधों पर उठाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि उन्हें तेज़ धूप और धूप से हुई हल्की परेशानी के कारण लोगों ने कंधों पर उठा लिया था. उन्होंने बताया, “वहां गर्मी बहुत अधिक थी और लोग कह रहे थे कि अगर आप कीचड़ में चलेंगे तो फंस सकते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे अपने कंधों पर उठा लिया. इसमें कोई समस्या नहीं थी.” तारिक अनवर ने आगे कहा कि जब लोगों ने देखा कि उन्हें असुविधा हो रही है तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर मदद की पेशकश की. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान युवाओं और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक समर्थन किया.
सांसद ने विश्वास जताते हुए कहा, “इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष को बिहार की जनता कंधों पर उठाकर ले जाएगी.” उनका बयान बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनसमर्थन और विपक्ष की बढ़ती ताकत की ओर इशारा करता है.
वोट डालने के तरीके से साफ हो जाएगा कौन किसकी तरफ है : उपराष्ट्रपति चुनाव पर प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वोटिंग का तरीका यह स्पष्ट कर देगा कि कौन संविधान का समर्थन कर रहा है और कौन उसका विरोध. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “हमें नहीं भूलना चाहिए कि यह चुनाव हमें क्यों थोपकर दिया गया है. भाजपा ने पहले उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नया उपराष्ट्रपति चुनने का निर्णय लिया. यही उनकी मंशा है. YSRCP, BJD और अन्य तथाकथित तटस्थ दल किसे वोट देंगे, इससे यह सामने आ जाएगा कि वे संविधान की रक्षा के साथ हैं या उसके खिलाफ.” उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा से जुड़ा अहम मुद्दा बताया.
गणेश विसर्जन में पथराव पर BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद का आरोप - ‘यह वोट बैंक राजनीति से जुड़ा मामला’
कर्नाटक के मड्डुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पथराव की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह मामला वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक की वजह से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जाती. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे घटनाक्रम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में क्यों नहीं होते. प्रसाद ने कानून व्यवस्था और राजनीतिक हस्तक्षेप पर चिंता जताई.
नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen Z प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, काठमांडू में कर्फ्यू लागू
नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनरेशन Z के प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर विरोध जताया, जिसके बाद काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, युवाओं ने सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था, जो उग्र हो गया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया है. सुरक्षा बलों ने शहर में पैनी निगरानी बढ़ाई है और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
RJD सांसद मनोज झा ने ट्रंप की अस्थिरता पर जताई चिंता, कहा - ‘तानाशाही भाषा स्वीकार नहीं’
आरजेडी सांसद मनोज झा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्हें 'बहुत असंगत व्यक्तित्व' बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति से सावधानी बरतना जरूरी है. मनोज झा ने आगे कहा, “हम किसी भी समस्या का सामना कर सकते हैं, लेकिन तानाशाही भाषा को स्वीकार नहीं कर सकते.”
आगरा में यमुना का जलस्तर बढ़ा, ताज महल के आसपास भारी जलभराव
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से ताज महल के आसपास के क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, नदी के किनारे स्थित निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और जलनिकासी के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाई जा सके.
यूपी में विश्वविद्यालयों‑कॉलेजों की जांच के आदेश, गैर‑मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों पर सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. प्रत्येक जिले में वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशेष टीमों का गठन किया जाएगा, जो संस्थानों की मान्यता, पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रियाओं की समीक्षा करेंगी. सभी शैक्षणिक संस्थानों को शपथपत्र के माध्यम से यह घोषणा करनी होगी कि वे कौन‑कौन से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम संचालित कर रहे हैं. यदि कोई संस्था गैर‑मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम चला रही पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी और छात्रों से वसूली गई पूरी फीस वापस कराई जाएगी. इस जांच की पूरी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर संबंधित मंडलायुक्त की देखरेख में तैयार कर शासन को भेजनी होगी.
विशाखापत्तनम में हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, 40 छात्रों को हल्की चोटें
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. बस में 40 छात्र सवार थे. चालक का नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गई. राहत की बात यह रही कि छात्रों को केवल हल्की चोटें आईं और कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. स्थानीय प्रशासन और स्कूल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों की मदद की.
लालबाग के राजा के विसर्जन में चोरी की वारदातें, 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
मुंबई में लालबागचा राजा विसर्जन जुलूस के दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने 100 से अधिक मोबाइल फोन और कई सोने की चेन चोरी कर लीं. पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की हैं, जिनमें से 4 फोन और 2 चेन बरामद किए गए हैं. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार और 12 लोगों को चेन-स्नैचिंग के मामलों में हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच जारी है. मुंबई पुलिस पूरी घटना पर कड़ी निगरानी रख रही है.