काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन, दर्जनभर से ज्यादा... ... Aaj ki Taaza Khabar: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 22 लोगों की मौत; गृहमंत्री का इस्तीफा- पढ़ें 8 सितंबर की बड़ी खबरें
काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन, दर्जनभर से ज्यादा मौतें; पीएम निवास पर आपात कैबिनेट बैठक
प्रधानमंत्री के निवास बलुवाटार में एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. यह कदम उस हिंसक प्रदर्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें एक ही दिन में दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हो गई. राजधानी के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.
एक प्रदर्शनकारी ने बताया, "मेरा कॉलेज उसी जगह के पास है, जहां से प्रदर्शन शुरू हुआ. जब मैं बाहर निकला तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. एक नेपाली नागरिक होने के नाते, मैं और मेरे दोस्त भी प्रदर्शन में शामिल हुए. जो कुछ भी प्रदर्शन में हो रहा है, उसे देखकर दुख होता है कि जिनके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं, उन्हें हमारी कोई परवाह नहीं है. पहले ही 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.'
Update: 2025-09-08 13:58 GMT