Aaj ki Taaza Khabar: GST के दो स्लैब (5 और 18 फीसदी) को मिली मंजूरी, फैसला 22 सितंबर से होगा लागू- पढ़ें 3 सितंबर की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 4 Sept 2025 12:50 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 3 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-03 16:28 GMT

GST के दो स्लैब (5 और 18 फीसदी) को मिली मंजूरी

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे में बड़े सुधार का फैसला लिया है. अब केवल दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%. कपड़े और जूते जैसे सामान, जिनकी कीमत 2,500 रुपये तक है, पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा. पहले यह सीमा 1,000 रुपये तक थी. जबकि सिगरेट, तंबाकू, शुगरी ड्रिंक्स और लग्जरी सामानों पर 40% टैक्स जारी रहेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया और इसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा.

2025-09-03 14:45 GMT

पंजाब बाढ़: 37 की मौत, 1655 गांव डूबे

पंजाब में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1655 गांव पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं. भारी बारिश और नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए और फसलें बर्बाद हो गईं.

2025-09-03 14:34 GMT

पीएम मोदी की दिवंगत मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का आक्रोश

बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीति गर्मा गई है. भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस देश और इसकी संस्कृति में नारीत्व को बहुत सम्मान दिया जाता है. हमारी संस्कृति की पहचान ही महिलाओं का आदर है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि कांग्रेस और राजद के मंच का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के लिए किया जा रहा है. अब तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इसकी निंदा नहीं की है और न ही माफी मांगी है.”

2025-09-03 13:36 GMT

गृह मंत्रालय की टीम जम्मू पहुंची, बारिश-बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का लिया जायज़ा

गृह मंत्रालय की एक टीम आज जम्मू पहुंची, जहाँ उन्होंने बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार, टीम ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया और स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की.

2025-09-03 12:44 GMT

गरखाल क्षेत्र से हेलिकॉप्टर के जरिए लोगों को बचाया गया

अखनूर के एसडीएम मुख्तार अहमद ने बताया, “सुबह 4-5 बजे के आसपास फंसे हुए लोगों से संपर्क स्थापित किया गया. स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि करीब 45 लोग पानी में फंसे हुए हैं. सुबह से ही ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद डीसी को इस बारे में बताया गया और हमें हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई गई. अब सभी लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है.”

2025-09-03 12:15 GMT

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश और जलभराव से हाहाकार, 340 से अधिक फ्लाइट्स लेट

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को ठप्प कर दिया है. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में जलभराव ने सड़क यातायात और सामान्य जीवन को प्रभावित किया है. सफदरजंग, कश्मीरी गेट, कनेक्ट प्लेस, इंडिया गेट और अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश जारी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट संचालन बाधित हुआ है. फ्लाइटराडार24 वेबसाइट के अनुसार, 5 बजे तक 273 उड़ानें प्रस्थान में और 73 उड़ानें आगमन में देरी का सामना कर रही थीं.

2025-09-03 11:50 GMT

GST काउंसिल बैठक पर बोलीं शिवसेना नेता शायना एनसी, स्लैब में बदलाव से मिलेगा जनता को बड़ा तोहफा

दिल्ली में चल रही जीएसटी काउंसिल बैठक को लेकर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि इस बैठक से पूरे समाज को बड़ी उम्मीदें हैं. उन्होंने बताया कि अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार करते हुए केंद्र सरकार 12% और 28% स्लैब को हटाकर केवल 6% और 18% की दरें रखने का प्रस्ताव लाई है. शायना एनसी ने कहा कि यह कदम अनुपालन प्रक्रिया को सरल बनाएगा, दक्षता बढ़ाएगा और जनता को बड़ा तोहफा देगा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार का आभार भी जताया.

2025-09-03 11:47 GMT

Doda Landslide: भारी भूस्खलन की वजह से बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे बंद

जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में भारी भूस्खलन की वजह से बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. यह भूस्खलन पुल डोडा के पास हुआ, जिसके चलते सड़क पर मलबा और पत्थर जमा हो गए. फिलहाल मशीनरी और टीमों को सड़क साफ़ करने के लिए तैनात किया गया है, लेकिन तब तक यात्री और वाहन दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक सड़क पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.

2025-09-03 10:20 GMT

किसी की मां का अपमान हमारी संस्कृति नहीं, लेकिन बीजेपी नेताओं ने भी की हैं शर्मनाक हरकतें : तेजस्वी यादव

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी की मां को गाली देना हमारी संस्कृति में नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करते. लेकिन पीएम ने सोनिया गांधी पर टिप्पणी की और नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए थे. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में उनकी मां और बहनों का अपमान किया और प्रवक्ता टीवी पर महिलाओं को नीचा दिखाते हैं.

2025-09-03 10:18 GMT

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- हर घर तक निर्बाध बिजली, स्मार्ट मीटर योजना से मिलेगी राहत

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हर घर तक बिना रुकावट बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना शुरू की है. इसमें दो तरह के मीटर होंगे - प्रीपेड और पोस्टपेड. प्रीपेड मीटर पर उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी. राठौड़ ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और बिजली आपूर्ति को और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है.

Similar News