Doda Landslide: भारी भूस्खलन की वजह से... ... Aaj ki Taaza Khabar: GST के दो स्लैब (5 और 18 फीसदी) को मिली मंजूरी, फैसला 22 सितंबर से होगा लागू- पढ़ें 3 सितंबर की बड़ी खबरें
Doda Landslide: भारी भूस्खलन की वजह से बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में भारी भूस्खलन की वजह से बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. यह भूस्खलन पुल डोडा के पास हुआ, जिसके चलते सड़क पर मलबा और पत्थर जमा हो गए. फिलहाल मशीनरी और टीमों को सड़क साफ़ करने के लिए तैनात किया गया है, लेकिन तब तक यात्री और वाहन दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक सड़क पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
Update: 2025-09-03 11:47 GMT