Aaj ki Taaza Khabar; गंगा- यमुना उफान पर, प्रयागराज में आफत की बारिश! घर-रास्ते-तीर्थ सब डूबे- पढ़ें 3 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 3 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
अगर ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो क्रिकेट में रियायत क्यों?
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच तो बस अच्छा बिज़नेस है, इसलिए चल रहा है. लेकिन ये चुनिंदा बहिष्कार आखिर किसलिए? अगर पाकिस्तान का बहिष्कार करना है तो पूरी तरह कीजिए। क्रिकेट में क्यों छूट दी जा रही है?... अगर ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है तो सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए और किसी भी तरह का व्यापार नहीं करना चाहिए.
मुंबई में कबूतरों को दाना डालने पर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की चिंता
महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई में कबूतरों को दाना डालने से जुड़ी समस्या को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को पत्र लिखा है. उन्होंने सुझाव दिया है कि कबूतरों के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित स्थान तय किए जाएं जहां उनके लिए दाना डालना नियंत्रित तरीके से हो सके। इसके लिए बीकेसी, रेसकोर्स, आरे कॉलोनी और संजय गांधी नेशनल पार्क जैसे खुले क्षेत्रों को उपयुक्त बताया गया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और पशुओं के प्रति करुणा के बीच संतुलित रास्ता निकालना जरूरी है.
प्रयागराज में भारी जलभराव से फंसे लोगों को NDRF ने किया रेस्क्यू
प्रयागराज के निचले इलाकों में भारी जलभराव के कारण घरों में फंसे लोगों को NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाला. बारिश के बाद हालात बिगड़ने पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया.
दिल्ली विधानसभा हुई पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस
मानसून सत्र से पहले दिल्ली विधानसभा पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस हो गई है. अब से सभी प्रक्रिया संबंधित कार्य डिजिटल रूप से होंगे. इस पहल के तहत विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में विधायकों को तीन दिन की ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उन्हें संबंधित डिजिटल एप्लिकेशन के उपयोग से अवगत कराया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस ट्रेनिंग में हिस्सा लिया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'आज दिल्ली विधानसभा में e-विधान परियोजना का शुभारंभ हुआ है, इसका एप्लिकेशन शुरू हो गया है... इससे विधायकों के काम करने के तरीकों में तेजी से सुधार होगा और कार्यकुशलता बढ़ेगी.कोई भी व्यक्ति अब रियल-टाइम में जानकारी देख सकेगा, और अगर कोई ऑनलाइन आवेदन के बाद रिसर्च करना चाहे, तो वह भी संभव होगा
अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात औपचारिक रूप से हुई, जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है.
मोदी सरकार ने गुजरात को दी रेलवे की बुलेट स्पीड
भवनगर से अयोध्या के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इस खास मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद रहे. भवनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन से शुरू हुई इस नई ट्रेन सेवा के साथ गुजरात के रेल विकास को एक नई रफ्तार मिलने जा रही है. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भवनगर अब कंटेनर निर्माण का हब बनता जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के रेलवे प्रोजेक्ट्स के बजट को 29 गुना बढ़ा दिया है. गुजरात में 87 नए रेलवे स्टेशन बन रहे हैं और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.
मुंबई कस्टम्स ने बरामद किया 14.738 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा
मुंबई कस्टम्स ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 14.738 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग ₹14.73 करोड़ है. यह मादक पदार्थ फर्जी विदेश मंत्रालय (MEA) की सील और दस्तावेज़ों के साथ 'गोपनीय राजनयिक कार्गो' के रूप में छुपाकर लाया गया था. आरोपी को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.
नायब सैनी की सरकार ने घर बनाना मुश्किल कर दिया है: रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है, " भाजपा ने जनता पर जबरन वसूली और लूट का बोझ डालकर मेहनत की कमाई से घर बनाना मुश्किल कर दिया है. क्या कोई भी नौकरीपेशा मध्यमवर्गीय व्यक्ति गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत या पंचकूला में घर बनाकर आराम से रहने का सपना देख सकता है? कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी उनके सपनों को चकनाचूर कर रही है. नायब सैनी की सरकार अपना खजाना भरने के नाम पर कलेक्टर रेट बढ़ाकर सालाना करीब 5,000 करोड़ रुपये कमाने जा रही है."
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए EPIC कार्ड की जांच के लिए मांगी डिटेल
पटना के निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनके द्वारा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए ईपीआईसी (मतदाता पहचान पत्र) कार्ड का विवरण साझा करने का अनुरोध किया है, ताकि उसकी गहराई से जांच की जा सके.
EC को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़के अर्जुन मेघवाल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा, "चुनाव आयोग कहता है कि अगर किसी को SIR (Systematic Voters’ Registration) से दिक्कत है तो वो आयोग के पास आए. राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की आदत है, जो राष्ट्रहित में नहीं है... क्या मृत व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए?"