मुंबई कस्टम्स ने बरामद किया 14.738 किलोग्राम... ... Aaj ki Taaza Khabar; गंगा- यमुना उफान पर, प्रयागराज में आफत की बारिश! घर-रास्ते-तीर्थ सब डूबे- पढ़ें 3 अगस्त की बड़ी खबरें
मुंबई कस्टम्स ने बरामद किया 14.738 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा
मुंबई कस्टम्स ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 14.738 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग ₹14.73 करोड़ है. यह मादक पदार्थ फर्जी विदेश मंत्रालय (MEA) की सील और दस्तावेज़ों के साथ 'गोपनीय राजनयिक कार्गो' के रूप में छुपाकर लाया गया था. आरोपी को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.
Update: 2025-08-03 12:14 GMT