Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: संबित पात्रा का हमला: “कांग्रेस-लेफ्ट के कई बड़े X अकाउंट भारत से नहीं, विदेशों से चलाए जा रहे हैं”

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Nov 2025 2:04 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 27 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-27 08:32 GMT

संबित पात्रा का हमला: “कांग्रेस-लेफ्ट के कई बड़े X अकाउंट भारत से नहीं, विदेशों से चलाए जा रहे हैं”

BJP सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के नए लोकेशन फीचर से पता चल रहा है कि विपक्ष और उससे जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के कई बड़े अकाउंट विदेशों से ऑपरेट किए जा रहे हैं. पात्रा ने कहा, “X पर एक नया फीचर आया है जिससे पता चलता है कि कोई अकाउंट किस देश से चल रहा है… कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका से ऑपरेट हो रहा है… महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से चल रहा था, जिसे बाद में बदलकर भारत किया गया. हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड के एंड्रॉयड ऐप से जुड़ा है.” उन्होंने आगे बताया कि कई प्रभावशाली हैंडल और फैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म भी भारत से बाहर स्थित हैं जैसे प्रतीक सिन्हा - मलेशिया, Alt News - अमेरिका और The Caravan India - अमेरिका. पात्रा ने दावा किया कि लेफ्ट और कांग्रेस से जुड़े ऐसे कई अकाउंट पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी संचालित हो रहे हैं.

2025-11-27 07:56 GMT

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आया 6.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर आज 6.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 10:26 बजे आया और जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर इसका केंद्र स्थित था. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई क्षेत्रों में भी कंपन महसूस किए गए.

भूकंप का उपकेंद्र अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कैंपबेल बे से लगभग 515 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से 606 किमी पश्चिम में और पोर्ट ब्लेयर से 1,000 किमी से अधिक दूरी पर था. फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

2025-11-27 07:44 GMT

ED की बड़ी कार्रवाई: मिजोरम, असम और गुजरात में छापे - 4.7 किलो हेरोइन केस की मनी लॉन्ड्रिंग जांच तेज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिजोरम के आइजोल और चम्फाई, असम के करीमगंज के श्रीभूमि क्षेत्र, तथा गुजरात के अहमदाबाद में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. ED ने यह जांच मिजोरम पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की है, जिसमें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत 4.724 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी का मामला दर्ज किया गया था. जब्त की गई हेरोइन की अनुमानित कीमत ₹1,41,66,000 बताई गई है, और इस मामले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था.

ED के अनुसार, तलाशी के दौरान ₹35,00,000 नकद बरामद किए गए हैं, साथ ही कई डिजिटल डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं, जिन्हें आगे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. एजेंसी के मुताबिक, जब्त सामग्री और लेन-देन के डाटा की फॉरेंसिक जांच जारी है और मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई गई अवैध कमाई के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने पर फोकस किया जा रहा है.

2025-11-27 07:03 GMT

“अगर लोकप्रियता पाई है तो समाज से साझा करो”: सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड-अप कॉमेडियंस को निर्देश - दिव्यांगों के लिए फंडरेज़िंग शो कराएं

सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना सहित तीन अन्य कॉमेडियंस को निर्देश दिया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे शो आयोजित करें जिनमें दिव्यांग व्यक्तियों की सफलता की कहानियां शामिल हों और उनसे जुटाई गई राशि का उपयोग दिव्यांगों के उपचार और सहायता के लिए किया जाए. CJI सूर्य कांत ने कहा कि यह सज़ा नहीं बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी है - “अगर आपने लोकप्रियता हासिल की है, तो समाज के साथ उसे साझा भी करें.” यह आदेश Cure SMA Foundation की याचिका पर आया है.

2025-11-27 06:47 GMT

“सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष को सीख लेनी चाहिए, बेवजह आरोप बंद करे”: जेडीयू का INDIA ब्लॉक पर वार

सुप्रीम कोर्ट के एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत की नवीनतम दिशा निर्देश विपक्ष के लिए "बड़ा सबक" है और अब 12 राज्यों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया में अनावश्यक बयानों और आरोपों की राजनीति बंद होनी चाहिए. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एसआईआर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए और विपक्ष को इसमें बाधा डालने के बजाय सहयोग देना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक विवाद खड़ा करके एसआईआर की प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह बिल्कुल कानूनी और चुनावी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है.

2025-11-27 06:47 GMT

दिल्ली करोल बाग में अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘CyberHawk’ के तहत करोल बाग के बीडनपुरा क्षेत्र की गली नंबर 22 में चल रही अवैध मोबाइल असेंबलिंग और IMEI टेंपरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 1,826 मोबाइल फोन, IMEI बदलने वाला लैपटॉप, WriteIMEI सॉफ्टवेयर, स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल बरामद किए गए, जिनका उपयोग फोन की पहचान बदलने में किया जाता था.

पुलिस ने इस पूरी अवैध फैक्ट्री से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह चोरी किए गए या अवैध रूप से हासिल मोबाइल फोनों की पहचान बदलने और उन्हें बाजार में दोबारा बेचने का काम करता था. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है.

2025-11-27 06:46 GMT

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में पुलिस ने एक व्यक्ति को फर्जी IAS अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को प्रशासनिक सेवा का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था. पुलिस को उसके गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने लोगों से ठगी की और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

2025-11-27 06:45 GMT

बिहार के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग की समीक्षा बैठक की

बिहार के मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट सचिवालय विभाग और मॉनिटरिंग विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में विभागों की प्रगति रिपोर्ट, लंबित कार्यों की स्थिति और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की दक्षता पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से काम सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

बैठक के दौरान शासन से जुड़े प्रमुख सुधारों, नई नीतियों के क्रियान्वयन और जनता से संबंधित सेवाओं की निगरानी व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग तंत्र को और मजबूत बनाया जाए.

2025-11-27 06:27 GMT

Gen-Z ने बदला भारत का स्पेस फ्यूचर” - PM मोदी बोले, 300 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने रचा नया अंतरिक्ष इतिहास

इंडियन स्पेस स्टार्टअप स्कायरूट के इनफिनिटी कैंपस के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं और हर अवसर का समझदारी से उपयोग करते हैं. सरकार द्वारा स्पेस सेक्टर खोलने के बाद देश के युवाओं, खासकर Gen-Z ने जोरदार छलांग लगाई, जिसके परिणामस्वरूप आज भारत में 300 से अधिक स्पेस स्टार्टअप्स उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि ये स्टार्टअप्स भारत के अंतरिक्ष भविष्य को नई दिशा और नई उम्मीदें दे रहे हैं.

2025-11-27 05:43 GMT

BLO की मौत पर पप्पू यादव का गंभीर सवाल - “ये खतरनाक है, जांच होनी चाहिए''

SIR (Special Intensive Revision) को लेकर पूरे प्रदेश में बढ़ती परेशानी और दबाव के बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BLO की संदिग्ध मौत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे “खतरनाक” बताते हुए तत्काल जांच की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा, “BLO की मौत खतरनाक है, इसकी जांच होनी चाहिए. SIR इतने कम समय में कराया जा रहा है, और इसमें चोरी का बड़ा खतरा है.”

Similar News