Aaj ki Taaza Khabar: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस- पढ़ें 27 नवंबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  x.com/SupriyaShrinate )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 8:46 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 27 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-27 13:19 GMT

कर्नाटक में नेतृत्व विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "वहां कुछ भी नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. जो भी पार्टी कहेगी, हम मिलकर काम करेंगे."

2025-11-27 12:31 GMT

स्थगित कांग्रेस विधायक राहुल मामकूतथिल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सीएम पिनारयी विजयन को शिकायत

केरल में कांग्रेस के स्थगित विधायक राहुल मामकूतथिल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. पीड़िता ने इस मामले में मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन को औपचारिक शिकायत सौंपा है. केरल डीजीपी रावड़ा चंद्रशेखर ने बताया कि विधायक राहुल मामकूतथिल के खिलाफ दर्ज शिकायत आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच प्रमुख एच. वेंकटेश को सौंपी जाएगी. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

2025-11-27 11:52 GMT

'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस

दिल्ली में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने चुनावी प्रणाली और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “…SIR की वजह से 20 दिनों में 26 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की मौत हो चुकी है. यह कोई नैरेटिव नहीं, बल्कि देश के सामने कड़वी सच्चाई है…” उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश गुप्ता कहां हैं, और क्यों अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया. महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि जारी लिस्ट में 200 मतदाताओं का पता सिर्फ दो कोचिंग संस्थानों पर दर्ज है, जबकि “वहां तो एक चिड़िया भी बैठ नहीं सकती.” उन्होंने साफ कहा कि “राहुल गांधी की वजह से इस देश को वोट चोरी के पक्के सबूत मिले हैं… और न ही ज्ञानेश गुप्ता, न ही बीजेपी के पास इन सबूतों का कोई जवाब है.”

2025-11-27 11:47 GMT

पत्नी की हत्या कर बोरे में भरकर नाले में फेंका, फिर ‘टाइगर-भालू’ की कहानी गढ़ी- चमोली में दिल दहला देने वाला मामला

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महावीर प्रसाद ने अपनी पत्नी दमयंती देवी की हत्या कर दी. इसके बाद वह सबूत मिटाने की ऐसी साजिश रच गया, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. हत्या के बाद महावीर ने पत्नी की लाश को बोरे में भरा और घर से दूर एक नाले तक ले जाकर पत्थरों के नीचे दबा दिया. इसके बाद वह घर लौटा और शोर मचाने लगा कि उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई है. उसने ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए यह कहानी भी फैला दी- कि शायद टाइगर या भालू उसे उठाकर ले गया होगा. लेकिन पुलिस की जांच में उसकी कहानी टिक न सकी. पूछताछ में जब दबाव बढ़ा, तो महावीर प्रसाद टूट गया और पूरे सच को कबूल कर लिया.

2025-11-27 11:16 GMT

असम विधानसभा में पास हुआ Assam Prohibition of Polygamy Bill, 2025

असम विधानसभा ने आज Assam Prohibition of Polygamy Bill, 2025 पारित कर दिया. इस विधेयक का उद्देश्य राज्य में बहुविवाह (Polygamy) और बहुपत्नी विवाह की प्रथा को पूरी तरह प्रतिबंधित और समाप्त करना है. इसके साथ ही यह विधेयक उन सभी संबंधित कानूनी और सामाजिक पहलुओं को भी कवर करता है जो इस प्रथा से जुड़े हुए हैं.

2025-11-27 10:57 GMT

झारखंड में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

झारखंड  में 63081 रामपुरहाट-जसीडीह EMU लोकल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे आज दुमका रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. पटरी से उतरे बोगी ने एक OHE बिजली के खंभे को नुकसान पहुंचाया. फिलहाल, रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

2025-11-27 10:55 GMT

सलमान खान के घर के बाहर हुई शूटिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस

मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने एक्टर सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर हुई शूटिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ चार्ज तय कर दिए हैं. आरोपियों पर हत्या की कोशिश और दूसरे अपराधों के लिए केस चलेगा, जिसमें महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एक्ट 1999 की संबंधित धाराएं भी शामिल हैं. कथित शूटर विक्की कुमार गुप्ता, सागर कुमार पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह के खिलाफ IPC, MCOCA, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत चार्ज तय किए गए थे.

2025-11-27 10:29 GMT

विधायक चुने जाने के बाद मैथिली ठाकुर बोलीं - “शपथ नहीं ली, लेकिन काम शुरू कर दिया… जनता ने उम्मीदों के साथ चुना है”

पटना में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि शपथ ग्रहण से पहले ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जनता अपने विधायक को बड़ी उम्मीदों के साथ चुनती है और अब उनकी ज़िम्मेदारी है कि उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरें. ठाकुर ने कहा, “मैंने अभी शपथ नहीं ली है, लेकिन लोगों की समस्याएं सुनना और समाधान की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. मेरे लिए जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना ही सबसे बड़ा लक्ष्य है.” SIR (Special Incentive for Reservation) के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर मैथिली ठाकुर ने विपक्ष पर टिप्पणी करने से परहेज़ किया और कहा कि उनका फोकस केवल अपने क्षेत्र के विकास पर है. उन्होंने कहा, “विपक्ष पर कुछ कहना मेरा काम नहीं… मेरा काम है अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे ले जाना और इसके लिए मैं पूरी गंभीरता से काम कर रही हूं.”

2025-11-27 10:00 GMT

राहुल गांधी पर भड़के संबित पात्रा, कहा - “विदेश जाकर भारत के खिलाफ माहौल बनाते हैं, अब पूरी तरह किनारे करने का समय आ गया”

दिल्ली में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे विदेश जाकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और देश के खिलाफ “नकारात्मक नैरेटिव” खड़ा करते हैं. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार यह कोशिश की कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो चुका है और विदेशी शक्तियों को आगे आकर “हमें बचाने” की अपील की. भाजपा नेता के अनुसार राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड जैसे समूहों से करके देश की संस्थाओं और संवैधानिक ढांचे पर सीधा प्रहार किया.

2025-11-27 09:46 GMT

विश्व 50 से अधिक संघर्षों में घिरा, भारतीय सेना को “निर्णायक और तत्पर” बनना होगा - जनरल उपेंद्र द्विवेदी

चाणक्य डिफेंस डायलॉग 2025 में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बदलते वैश्विक सुरक्षा माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया अब उस दौर में प्रवेश कर चुकी है, जहां महाशक्तियां लगातार टकरा रही हैं और अपनी शक्ति व प्रभाव क्षेत्र बढ़ाने की होड़ में लगी हैं. दुनिया शीत युद्ध की द्विध्रुवीयता से निकलकर एकध्रुवीय दौर में पहुंची, लेकिन आज वैश्विक व्यवस्था अनिश्चित, अस्थिर और विभाजित हो चुकी है. वैश्विक शांति तेजी से घट रही है और समग्र, बहु-आयामी संघर्ष बढ़ रहे हैं. वर्तमान में दुनिया में 50 से अधिक सक्रिय युद्ध और संघर्ष चल रहे हैं, इसलिए “हम अशांत समय में रह रहे हैं” कहना भी शायद कम ही होगा.

Similar News