पत्नी की हत्या कर बोरे में भरकर नाले में फेंका,... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस- पढ़ें 27 नवंबर की बड़ी खबरें
पत्नी की हत्या कर बोरे में भरकर नाले में फेंका, फिर ‘टाइगर-भालू’ की कहानी गढ़ी- चमोली में दिल दहला देने वाला मामला
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महावीर प्रसाद ने अपनी पत्नी दमयंती देवी की हत्या कर दी. इसके बाद वह सबूत मिटाने की ऐसी साजिश रच गया, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. हत्या के बाद महावीर ने पत्नी की लाश को बोरे में भरा और घर से दूर एक नाले तक ले जाकर पत्थरों के नीचे दबा दिया. इसके बाद वह घर लौटा और शोर मचाने लगा कि उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई है. उसने ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए यह कहानी भी फैला दी- कि शायद टाइगर या भालू उसे उठाकर ले गया होगा. लेकिन पुलिस की जांच में उसकी कहानी टिक न सकी. पूछताछ में जब दबाव बढ़ा, तो महावीर प्रसाद टूट गया और पूरे सच को कबूल कर लिया.
Update: 2025-11-27 11:47 GMT