Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बीजेपी को अति पिछड़ा वर्ग से क्यों है नफरत: तेजस्वी यादव

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 25 Oct 2025 11:04 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-25 05:34 GMT

बीजेपी को अति पिछड़ा वर्ग से क्यों है नफरत: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की बातें करते हैं, और जिन्हें बीजेपी घुसपैठिया बताती है, उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की बीजेपी की बातें देख कर जनता सवाल कर रही है. उन्होंने कहा, "हम बता देते हैं कि उनकी चिंता को हम दूर करेंगे. आखिर बीजेपी अति पिछड़ा वर्ग के लोगों से इतनी नफरत क्यों करती है."

तेजस्वी ने इस बयान के माध्यम से बीजेपी पर जातिगत भेदभाव और अल्पसंख्यक विरोधी रुख के आरोप लगाए हैं और खुद को अति पिछड़ा वर्ग और गरीब तबके का सच्चा हितैषी बताते हुए उनकी चिंता दूर करने का वादा किया.

2025-10-25 04:55 GMT

2002 में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता था युद्ध, पूर्व सीआईए अधिकारी ने किया खुलासा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाको ने ANI को दिए इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच 2002 में बढ़ते तनाव का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 9/11 के बाद पाकिस्तान में आतंकवाद-रोधी अभियानों का नेतृत्व करते हुए उन्होंने वहां की परिस्थितियों और आतंकवादी नेटवर्क के उदय को करीब से देखा.

किरियाको ने कहा कि दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले के बाद ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्हें विश्वास था कि भारत और पाकिस्तान युद्ध में उतर सकते हैं. इसलिए उनके परिवार के सदस्यों को इस्लामाबाद से निकाल लिया गया था. उन्होंने याद किया कि विदेश उप-सचिव लगातार दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच जाकर समझौते की बातचीत कर रहे थे, जिससे दोनों पक्ष पीछे हट गए. हालांकि, उन्होंने कहा कि उस समय अमेरिका का ध्यान अफगानिस्तान और अल-कायदा पर इतना केंद्रित था कि भारत-पाक के तनाव पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया.

2025-10-25 03:50 GMT

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी

तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को मौका दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले दो मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है, ऐसे में आज का मैच उसके लिए सम्मान बचाने की जंग है.

गिल नहीं चाहेंगे कि बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज में वह बिना एक भी जीत लिए जाएं. इस मुकाबले पर सबकी निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी टिकी हैं. खबरों के मुताबिक, यह दोनों दिग्गजों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है. कोहली अब तक सीरीज में खाता नहीं खोल पाए हैं, जबकि रोहित ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था.

2025-10-25 03:41 GMT

थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का 93 वर्ष की उम्र में निधन

थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का शुक्रवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे देश की सबसे सम्मानित और प्रिय हस्तियों में से एक थीं. राजमाता सिरीकित ने अपने जीवन में ग्रामीण गरीबों की मदद, पारंपरिक थाई शिल्पकला के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कई शाही परियोजनाओं का नेतृत्व और पर्यवेक्षण किया.

उनके निधन से थाईलैंड में गहरा शोक छा गया है. उन्हें “जनता की राजमाता” कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने सामाजिक कल्याण, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी.

2025-10-25 02:17 GMT

ग्रे लिस्ट से बाहर होना आतंक को फंड करने से बचाव की ढाल नहीं, FATF की पाक को चेतावनी

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने पाकिस्तान को आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त चेतावनी दी है. FATF ने कहा है कि अक्टूबर 2022 में ग्रे लिस्ट से हटना पाकिस्तान के लिए “आतंक वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग” से बचाव की कोई गारंटी नहीं है.

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने कथित तौर पर अपने शीर्ष कमांडरों के परिजनों के नेतृत्व में एक “महिला-केंद्रित अभियान” शुरू किया है. रिपोर्टों के अनुसार, संगठन डिजिटल वॉलेट्स के जरिए नए प्रशिक्षण शिविरों के लिए फंड जुटा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार, ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म धार्मिक शिक्षा या सामुदायिक वेबिनार के रूप में खुद को पेश करते हैं, जिससे वे वित्तीय निगरानी से बच निकलने की कोशिश करते हैं. FATF के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कदम वैश्विक आतंक वित्तपोषण की निगरानी व्यवस्था को चुनौती देते हैं और पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़ा करते हैं कि उसने वाकई आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है या नहीं.

2025-10-25 01:49 GMT

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा: संयुक्त राष्ट्र में भारत का कड़ा जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में पाकिस्तान के बयान पर भारत ने तीखा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने कहा, “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक ढांचे के तहत अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करते हैं, जो पाकिस्तान के लिए एक “अपरिचित अवधारणा” है.

हरीश ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि “पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हो रहे हैं, जहां लोग सैन्य दमन और संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ खुलकर विरोध कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि भारत “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना से प्रेरित होकर पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है और वैश्विक न्याय, गरिमा, अवसर व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने हमेशा Global South के देशों के साथ खड़े रहकर बहुपक्षवाद, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी का समर्थन किया है. हरीश ने सभी सदस्य देशों से आह्वान किया कि वे मिलकर एक नए युग के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र को सशक्त और प्रासंगिक बनाने के लिए साथ आएं.

Similar News