Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
मुरादाबाद के मदरसे में ‘वर्जिनिटी प्रमाणपत्र’ मांगने पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- अवैध मदरसों पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से भाजपा विधायक और राज्य मंत्री जयवीर सिंह ने मुरादाबाद के उस मदरसे के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लड़कियों से ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगा गया था. मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर अवैध और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों में होती हैं, और सरकार इन पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जयवीर सिंह ने कहा, “हर मदरसे में इस तरह की स्थिति बनती है. सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों को व्यवस्थित करने और अवैध मदरसों की मान्यता रद्द कर उन्हें बंद कराने की दिशा में काम कर रही है. इस तरह की घटनाएं अक्सर उन्हीं मदरसों में देखने को मिलती हैं जो बिना अनुमति के संचालित होते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा का स्तर ऊंचा रहे और सभी संस्थान तय मानकों के अनुसार काम करें. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर बोलते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार बनाएगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का जादू एक बार फिर असर दिखाएगा.
गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में कीर्तन दरबार में शामिल हुए मान और केजरीवाल
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेता दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में कीर्तन दरबार में शामिल हुए. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को आज 350 साल पूरे हो रहे हैं और इसलिए आज से दिल्ली और पंजाब में महीने भर चलने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे... हम सिख गुरुओं द्वारा दिए गए प्रेम और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाएंगे..."
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल
अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी नॉर्थ कैरोलिना में शनिवार तड़के एक वीकेंड पार्टी के दौरान भयानक गोलीबारी हुई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हुए. रोबेसन काउंटी के शेरिफ बर्निस विल्किन्स के अनुसार, यह वारदात मैकस्टन इलाके के डिक्सन ड्राइव स्थित एक ग्रामीण संपत्ति पर हुई, जहां पुलिस को सुबह-सुबह कॉल मिली. कुल 13 लोगों को गोली लगी, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. शेरिफ ऑफिस ने बताया कि “यह एक अलग-थलग घटना लगती है और समुदाय को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.”
बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही 150 से ज्यादा लोग वहां से भाग गए. शेरिफ विभाग ने कहा कि “जांच जारी है और जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.” मैकस्टन शहर रैले से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में, साउथ कैरोलिना बॉर्डर के पास स्थित है. पुलिस ने चश्मदीदों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें.
नीतीश कुमार से बेहतर कोई नहीं!
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि तेजस्वी यादव के माता-पिता (राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव) ने 2005 से पहले अपने शासनकाल में क्या किया था. इसलिए अब जनता ने मन बना लिया है. 14 नवंबर को NDA की सरकार बनेगी… और फिलहाल नीतीश कुमार से ज्यादा सक्षम मुख्यमंत्री कोई नहीं है.”
केवल दो पारियों के आधार पर नहीं कह सकते कि विराट कोहली फॉर्म से बाहर हैं: राजकुमार शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, "दोनों ने शानदार पारी खेली और मैं रोहित शर्मा को भी उनके शानदार शतक के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह एक बेहतरीन साझेदारी थी और दोनों दिग्गजों ने एक बार फिर दिखाया कि वे महान खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं... केवल दो पारियों के आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि विराट कोहली फॉर्म से बाहर हैं. आज के उनके प्रदर्शन ने उन्हें वनडे में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया है. यह भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को दर्शाता है. उन्होंने 51 शतक बनाए हैं..."
खगड़िया में तेजस्वी यादव की सभा में RJD नेता का बड़ा बयान: वक्फ कानून होगा खत्म?
बिहार चुनावी माहौल गर्म है और शनिवार को खगड़िया जिले के गोगरी में तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान आरजेडी एमएलसी कारी शोएब ने मंच से ऐसा बयान दे दिया कि राजनीति में हड़कंप मच गया. कारी शोएब ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वक्फ कानून को समाप्त कर दिया जाएगा. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कारी शोएब ने यह बयान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में दिया. इस दौरान आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे. कारी शोएब ने मंच से कहा, “जो लोग वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं, उनका इलाज करना है. अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो हम वक्फ कानून खत्म कर देंगे.” उनके इस बयान ने चुनावी माहौल में नई राजनीति को जन्म दे दिया है और विपक्षी दल इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
Miyapur से Guntur जा रही प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस पलटी, 7 यात्री घायल
रंगारेड्डी, तेलंगाना: आज दोपहर को रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में Outer Ring Road पर Miyapur से Guntur जा रही एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस पलट गई. वेनस्थलीपुरम ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया, "आज लगभग 2:30 बजे हमें सूचना मिली कि एक प्राइवेट ट्रैवल बस पलट गई है. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि बस में लगभग 17 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है." इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ, जब वह मोड़ लेते समय बस पर नियंत्रण खो बैठा. चालक और अन्य लोग सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेजस्वी यादव का दावा- बिहार में नहीं हैं उद्योग, निवेश और विकास; लोगों को शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है, जहाँ प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. लोग आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए पलायन करते हैं. राज्य में कोई फैक्ट्री या निवेश नहीं है। मुख्यमंत्री न तो NITI आयोग की बैठकों में हिस्सा लेते हैं, निवेश लाने की तो बात छोड़ दें..."
अभिनेता राजपाल यादव ने वरिष्ठ अभिनेता और कॉमेडियन सतीश शाह के निधन पर जताया दुख
राजपाल यादव ने कहा, "यह बहुत ही दुखद खबर है. हम अभी असरानी जी के निधन को भी नहीं भूले थे, और आज यह खबर सुननी पड़ी. उनकी आत्मा को शांति मिले. ॐ शांति."
इंदौर पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया
इंदौर पुलिस ने 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो आया सामने