अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल
अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी नॉर्थ कैरोलिना में शनिवार तड़के एक वीकेंड पार्टी के दौरान भयानक गोलीबारी हुई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हुए. रोबेसन काउंटी के शेरिफ बर्निस विल्किन्स के अनुसार, यह वारदात मैकस्टन इलाके के डिक्सन ड्राइव स्थित एक ग्रामीण संपत्ति पर हुई, जहां पुलिस को सुबह-सुबह कॉल मिली. कुल 13 लोगों को गोली लगी, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. शेरिफ ऑफिस ने बताया कि “यह एक अलग-थलग घटना लगती है और समुदाय को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.”
बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही 150 से ज्यादा लोग वहां से भाग गए. शेरिफ विभाग ने कहा कि “जांच जारी है और जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.” मैकस्टन शहर रैले से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में, साउथ कैरोलिना बॉर्डर के पास स्थित है. पुलिस ने चश्मदीदों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें.