Miyapur से Guntur जा रही प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस... ... Aaj ki Taaza Khabar: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भीषण गोलीबारी! 2 की मौत और 13 लोग घायल- पढ़ें 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Miyapur से Guntur जा रही प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस पलटी, 7 यात्री घायल
रंगारेड्डी, तेलंगाना: आज दोपहर को रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में Outer Ring Road पर Miyapur से Guntur जा रही एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस पलट गई. वेनस्थलीपुरम ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया, "आज लगभग 2:30 बजे हमें सूचना मिली कि एक प्राइवेट ट्रैवल बस पलट गई है. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि बस में लगभग 17 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है." इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ, जब वह मोड़ लेते समय बस पर नियंत्रण खो बैठा. चालक और अन्य लोग सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Update: 2025-10-25 13:17 GMT