Aaj ki Taaza Khabar: बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने लिए 3 विकेट; 24 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 24 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
एशिया कप 2025: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, Tanzim Hasan Sakib बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
बांग्लादेश को 112 रन के स्कोर पर बैक टू बैक झटके लगे हैं. Tanzim Hasan Sakib बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे. इससे पहले रिषाद हुसैन 2 रन बनाकर आउट हुए, कुलदीप यादव ने अपने चौथे ओवर में लगातार दो विकेट लिए, भारत अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है.
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, Mohammad Saifuddin 4 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को 109 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है. Mohammad Saifuddin 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई.
बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, जाकेर अली 4 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को 87 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा है. जाकेर अली 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. .
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, वरुण चक्रवर्ती ने Shamim Hossain को भेजा पवेलियन
बांग्लादेश को 74 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. वरुण चक्रवर्ती ने ने Shamim Hossain को 0 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, अक्षर पटेल ने Towhid Hridoy को भेजा पवेलियन
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने Towhid Hridoy को 7 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 65 रन है.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने Parvez Hossain Emon को भेजा पवेलियन
बांग्लादेश का दूसरा विकेट 46 रन के स्कोर पर गिर गया है. कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही Parvez Hossain Emon को 21 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.
एशिया कप 2025: बांग्लादेश को लगा पहला झटका, Tanzid Hasan Tamim 1 रन बनाकर आउट
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश को पहला झटका लगा है. तंजीद हसन तमीम 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शिवम दुबे के हाथों के हाथों कैच आउट कराया. इस समय टीम का स्कोर 4 रन था.
एशिया कप 2025: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 169 रन का लक्ष्य
एशिया कप 2025 के अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा है. अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली. यही वजह है कि भारत 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब रहा.
इनके सारे वोट, मुसलमानों के वोट भी, तेजस्वी यादव को ही चले गए हैं; गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार की सियासत पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बिहार यात्रा और कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा, "इनके सारे वोट, मुसलमानों के वोट भी, तेजस्वी यादव को ही चले गए हैं. अब कोई मुसलमान इन्हें वोट नहीं देगा. बिहार में सरकार बीजेपी ही बनाएगी.