Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 2025 बिहार विधानसभा चुनाव ‘मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन’ के अंत की शुरुआत होंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 Sept 2025 11:51 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 24 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-24 06:20 GMT

2025 बिहार विधानसभा चुनाव ‘मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन’ के अंत की शुरुआत होंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. खड़गे ने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी सरकार के ‘भ्रष्ट शासन’ के अंत की शुरुआत साबित होंगे. खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “देश पिछले 10 सालों से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अन्याय झेल रहा है. बिहार की जनता इस बार जवाब देगी और बदलाव की राह दिखाएगी. यह सिर्फ बिहार का चुनाव नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए एक संदेश होगा कि अब भ्रष्ट शासन का समय खत्म होने वाला है.”

2025-09-24 06:11 GMT

नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए, वरना लालू यादव के कामों से लोग बिहार आने से कतराते : बिहार के मंत्री नितिन नबीन

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक को लेकर बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा, “CWC बैठक में नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बिहार में ऐसा माहौल बनाया है जिससे देशभर से लोग यहां आते हैं. वरना लालू यादव और उनके समर्थकों के कामकाज ने ऐसी स्थिति बना दी थी कि लोग यहां आने से पहले दो बार सोचते थे.” नितिन नबीन ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा, “अगर उनकी (RJD-कांग्रेस) सरकार रहती, तो राहुल गांधी 16 दिन में पूरे बिहार की यात्रा करने के बजाय एक भी ज़िले में नहीं जा पाते.”

2025-09-24 06:01 GMT

मुंबई पुलिस ने नुसली वाडिया और परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की

मुंबई पुलिस ने नुसली वाडिया और उनके छह परिवारिक सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह मामला फरानी होटल्स के साथ 30 साल पुराने विवाद से जुड़ा है.

पुलिस ने बताया कि FIR में 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट में जमा किए गए कथित जाली दस्तावेज़ों और धोखाधड़ी का जिक्र किया गया है. यह कार्रवाई बोरिवली कोर्ट के आदेश के बाद की गई, जो शिकायतकर्ता की निजी शिकायत पर आधारित है, क्योंकि पहले पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.

2025-09-24 05:48 GMT

कांग्रेस नेता उदित राज ने किया अखिलेश यादव का समर्थन, बोले- आज़म खान के खिलाफ केस फर्जी, मिलना चाहिए न्याय

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर सपा नेता आज़म खान पर दर्ज मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे, कांग्रेस नेता उदित राज ने समर्थन जताया है. उदित राज ने कहा, “इन केसों को सच में वापस लिया जाना चाहिए. ज्यादातर केस फर्जी हैं, जो उन्हें परेशान और अपमानित करने के लिए लगाए गए थे. मुझे खुशी है कि उन्हें रिहाई मिली है. उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है और अब उन्हें न्याय मिलना चाहिए.”

2025-09-24 05:12 GMT

बिहार में बीजेपी ने महागठबंधन पर साधा निशाना, जारी किया पोस्टर

बिहार में बीजेपी ने महागठबंधन को लेकर एक विवादित पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि महागठबंधन में घमंड और आपसी कलह व्याप्त है और सत्ता के लिए उनके बीच जूतम-पैजार की तैयारी हो रही है.

पोस्टर में आगे कहा गया है कि बिहार में महागठबंधन केवल कुर्सी के लिए लड़ रहा है और उनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति और निजी स्वार्थ है. इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी ने महागठबंधन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं.

2025-09-24 04:56 GMT

ताइवान में सुपर टाइफून रागासा के बाद बाढ़, कम से कम 14 की मौत और 124 लापता

पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी में सुपर टाइफून रागासा के प्रभाव से एक अवरोधक झील के उफान पर आने से विनाशकारी बाढ़ आई. अधिकारियों के अनुसार, इस आपदा में कम से कम 14 लोग मारे गए और 124 अन्य लापता हो गए हैं.

आपदा मंगलवार दोपहर को तब हुई जब लगातार मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण झील अपने किनारों से टूट गई. रॉयटर्स के अनुसार, झील में लगभग 91 मिलियन टन पानी जमा था, जो 36,000 ओलंपिक स्विमिंग पूल के बराबर है. झील फटने के बाद लगभग 60 मिलियन टन पानी नीचे की ओर बह गया, जिससे गुआंगफू कस्बा जलमग्न हो गया.

2025-09-24 04:36 GMT

जीनेवा में HRC सत्र में भारत ने पाकिस्तान पर कसा निशाना

मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में भारत के स्थायी मिशन, जीनेवा के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "एक ऐसा प्रतिनिधिमंडल, जो मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों का विरोध करता है, लगातार इस मंच का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ आधारहीन और उत्तेजक बयान दे रहा है."

त्यागी ने आगे कहा कि "पाकिस्तान को भारत के क्षेत्र की लालसा करने के बजाय अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों से हटना चाहिए और अपनी अर्थव्यवस्था, राजनीतिक तंत्र और मानवाधिकार स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद निर्यात, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की संरक्षण और अपने नागरिकों पर हमलों जैसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए."

2025-09-24 04:34 GMT

झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 3 माओवादी ढेर

झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस अभियान में झारखंड जगुआर (एसटीएफ), गुमला पुलिस और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सलियों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ.

पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कम से कम तीन माओवादी मारे गए हैं. तलाशी और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की निगरानी बढ़ा दी गई है.

2025-09-24 03:48 GMT

जीएसटी कटौती के बाद भी नहीं घाटे दूध के रेट, उपभोक्ताओं में नाराज़गी

तमिलनाडु के मदुरै में अविन डेयरी ने जीएसटी में कटौती के बावजूद दूध के दामों में कोई कमी नहीं की है. कंपनी केवल त्योहारों के मौके पर घी, मक्खन और पनीर जैसे चुनिंदा उत्पादों पर अस्थायी छूट दे रही है.

मदक्कुलम निवासी कलामेगम ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि बच्चों के लिए आवश्यक दूध पर कीमतों में कटौती न होना निंदनीय है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही दूध की कीमतें कम नहीं कीं तो इस मामले में जीएसटी काउंसिल से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

2025-09-24 03:44 GMT

स्पेशल सेशन से पहले पंजाब कैबिनेट की बैठक आज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक आज दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

बताया जा रहा है कि 26 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के इस स्पेशल सेशन से पहले कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा और आगामी सत्र में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी.

Similar News