Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: विकासशील देशों की जरूरतें लगातार दबाई जा रही हैं: संयुक्त राष्ट्र में बोले एस जयशंकर

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 24 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 24 Sept 2025 10:06 AM
जीनेवा में HRC सत्र में भारत ने पाकिस्तान पर कसा निशाना
मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में भारत के स्थायी मिशन, जीनेवा के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "एक ऐसा प्रतिनिधिमंडल, जो मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों का विरोध करता है, लगातार इस मंच का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ आधारहीन और उत्तेजक बयान दे रहा है."
त्यागी ने आगे कहा कि "पाकिस्तान को भारत के क्षेत्र की लालसा करने के बजाय अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों से हटना चाहिए और अपनी अर्थव्यवस्था, राजनीतिक तंत्र और मानवाधिकार स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद निर्यात, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की संरक्षण और अपने नागरिकों पर हमलों जैसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए."
- 24 Sept 2025 10:04 AM
झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 3 माओवादी ढेर
झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस अभियान में झारखंड जगुआर (एसटीएफ), गुमला पुलिस और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सलियों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ.
पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कम से कम तीन माओवादी मारे गए हैं. तलाशी और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की निगरानी बढ़ा दी गई है.
- 24 Sept 2025 9:18 AM
जीएसटी कटौती के बाद भी नहीं घाटे दूध के रेट, उपभोक्ताओं में नाराज़गी
तमिलनाडु के मदुरै में अविन डेयरी ने जीएसटी में कटौती के बावजूद दूध के दामों में कोई कमी नहीं की है. कंपनी केवल त्योहारों के मौके पर घी, मक्खन और पनीर जैसे चुनिंदा उत्पादों पर अस्थायी छूट दे रही है.
मदक्कुलम निवासी कलामेगम ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि बच्चों के लिए आवश्यक दूध पर कीमतों में कटौती न होना निंदनीय है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही दूध की कीमतें कम नहीं कीं तो इस मामले में जीएसटी काउंसिल से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
- 24 Sept 2025 9:14 AM
स्पेशल सेशन से पहले पंजाब कैबिनेट की बैठक आज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक आज दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
बताया जा रहा है कि 26 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के इस स्पेशल सेशन से पहले कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा और आगामी सत्र में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी.
- 24 Sept 2025 9:10 AM
विकासशील देशों की जरूरतें लगातार दबाई जा रही हैं: संयुक्त राष्ट्र में बोले एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान वैश्विक दक्षिण देशों (विकासशील देशों) की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में इन देशों को अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इनमें कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव, यूक्रेन और गाजा युद्ध, जलवायु परिवर्तन की मार, व्यापार और निवेश में अस्थिरता तथा सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की प्रगति में भारी कमी जैसी समस्याएं शामिल हैं.
जयशंकर ने स्पष्ट कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकासशील देशों की जरूरतों और आकांक्षाओं को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. उन्होंने वैश्विक तंत्र से अपील की कि वह इन देशों की आवाज़ को मजबूती से सुने और उनके हितों की अनदेखी न करे.
- 24 Sept 2025 7:59 AM
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला, जाफर एक्सप्रेस धमाके में पटरी से उतरी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में बड़ा आतंकी हमला हुआ. जाफर एक्सप्रेस ट्रेन धमाके की चपेट में आकर पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए और तीन डिब्बों को भारी नुकसान पहुंचा.
धमाके के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. सामने आए वीडियो और चश्मदीदों के मुताबिक कई यात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंस गए. राहत व बचाव दल ने तुरंत पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने का अभियान शुरू किया.
यह हमला बेहद गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कुछ ही घंटे पहले इसी रेल पटरी को पाकिस्तानी सेना ने साफ किया था, जहां उस दौरान भी विस्फोट हुआ था. लगातार दो धमाकों ने बलूचिस्तान में परिवहन मार्गों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता खड़ी कर दी है.
- 24 Sept 2025 7:55 AM
पश्चिम बंगाल में बारिश से मौत का आंकड़ा 10 पर पहुंचा, कोलकाता में 8 की जान गई
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश से हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. अकेले कोलकाता में ही 8 लोगों की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए संजिव गोयनका के स्वामित्व वाली निजी बिजली कंपनी CESC लिमिटेड को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों की अनदेखी नहीं की होती, तो इन मौतों को टाला जा सकता था.
- 24 Sept 2025 7:22 AM
राहुल गांधी पटना रवाना, आज होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. वे पटना, बिहार जा रहे हैं, जहां आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में संगठन से जुड़े अहम मुद्दों और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.