Aaj ki Taaza Khabar: आंध्र प्रदेश बस हादसा- चलती बस में आग लगते ही भाग गया ड्राइवर, यात्रियों को नहीं बचाया- पुलिस- पढ़ें 24 अक्टूबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 7:42 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-24 15:03 GMT

आंध्र प्रदेश बस हादसा- चलती बस में आग लगते ही भाग गया ड्राइवर, यात्रियों के नहीं बचाया- पुलिस

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एसी स्लीपर बस में भीषण आग लगने से 19 यात्रियों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घर्षण से चिंगारी निकली और आग फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरवाजे जाम हो गए थे और यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर जान बचाई. हादसे के बाद ड्राइवर घबरा कर फरार हो गया, जबकि दूसरे ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने मिलकर यात्रियों को बचाया. मुख्य ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

2025-10-24 14:29 GMT

रिलायंस इंडस्ट्रीज का रूसी तेल पर बयान, कंपनी ने जताया संपूर्ण अनुपालन का भरोसा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में रूस से क्रूड आयात और यूरोप में परिष्कृत उत्पादों के निर्यात पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने कहा कि वह इन नए नियमों और अनुपालन आवश्यकताओं का पूरी तरह अध्ययन कर रही है और समय पर सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी.

2025-10-24 13:21 GMT

फर्जी पत्नी और पेट्रोल पंप विवाद SDM का आया बयान- मेरी पत्नी की इज्जत तार-तार की गई

भिलवाड़ा, राजस्थान – SDM छोटू लाल शर्मा और उनकी पत्नी दीपिका व्यास ने पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के मामले में अपना पक्ष सामने रखा है. शर्मा ने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ कार में ईंधन भरवाने गया था. नियम तोड़ते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने हमारी कार के पीछे वाले वाहन को ईंधन देना शुरू कर दिया, जबकि हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. उसने मेरी पत्नी के प्रति अनुचित इशारे भी किए और मुझे भी मारा. हमने FIR दर्ज कराई. कल रात मुझे पता चला कि मुझे निलंबित कर दिया गया है. मेरी पत्नी की इज्जत तार-तार की गई. मुझ पर यह आरोप भी लगाए गए हैं कि वह मेरी पत्नी नहीं हैं. मैंने 2023 में अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था और इसके बाद वर्तमान पत्नी से विवाह किया.

आगे कहा कि मेरे पूर्व विवाह के बच्चे और भाई के बच्चे भी मेरे साथ रहते हैं. मेरा दो महीने का बच्चा भी है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाए. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मुझे मुठ्ठियों और लोहे की छड़ों से मारा, लेकिन यह CCTV में नहीं दिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैं बहुत साधारण परिवार से आया हूं और कठिन मेहनत करके यहां तक पहुंचा हूं. मेरे साथ अन्याय हुआ है."

पत्नी दीपिका व्यास ने भी अपनी बात रखी और कहा, "दीवाली पर जब हम गांव जा रहे थे, तो ईंधन भरवाने के लिए रुकें. वहां के कर्मचारी ने मेरे प्रति अनुचित इशारे किए और हमारी कार के पीछे वाले वाहन में ईंधन डालना शुरू कर दिया. मैंने यह बात अपने पति को बताई. इसके बाद मेरे पति ने नाराजगी जताई और इस पर पंप कर्मचारियों के साथ बहस हो गई. इस मामले को पूरी तरह से अलग तरीके से पेश किया गया और मेरी इज्जत को खतरे में डाल दिया गया. मेरे पति को भी निलंबित कर दिया गया."

2025-10-24 12:25 GMT

दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध ISIS आतंकवादियों आदनान खान और आदनान को गिरफ्तार किया है. उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, इन दोनों पर दक्षिण दिल्ली के एक शॉपिंग मॉल और एक सार्वजनिक पार्क को निशाना बनाने की साजिश रचने का आरोप है.

2025-10-24 12:11 GMT

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रसारित किए छठ गीत, यात्रियों में बढ़ा उत्साह

भारतीय रेलवे छठ पूजा के शुभ अवसर पर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ गीत प्रसारित करेगा. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की पावन भावना से जोड़ना और उनकी यात्रा को सुखद बनाना है. पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाज़ियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे बड़े स्टेशनों पर इन गीतों के माध्यम से यात्रियों को घर और संस्कृति की याद दिलाई जा रही है, जिससे उनकी यात्रा में भक्ति और आनंद की अनुभूति हो रही है.

2025-10-24 11:47 GMT

भोपाल में दिवाली पर कार्बाइड गन से बच्चों को लगी चोट, दो गिरफ्तार, 59 गन जब्त

डीसीपी जोन 2, विवेक सिंह के अनुसार, "जब हमें पता चला कि एक कार्बाइड गन, जो घर पर बनाई गई थी, मानव जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती है, तो हमने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 59 कार्बाइड गन जब्त की गईं और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि वे घर पर ही गन बना रहे थे. पाइप और कार्बाइड सामग्री भी जब्त की गई. इस मामले में बीएनएस की धारा 288 और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया." दिवाली के दौरान कार्बाइड गन का इस्तेमाल करने से कई बच्चों की आंखों में चोटें आईं. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 59 गन जब्त की हैं.

2025-10-24 11:06 GMT

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट 3 पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक भयानक विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए. यह धमाका उस इलाके में सुरक्षा की चिंता बढ़ा गया है, जहां पहले भी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं.

2025-10-24 10:48 GMT

'महागठबंधन बिहार को जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है'; अमित शाह

बिहार के बक्सर में अमित शाह ने कहा कि, लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि वो बिहार में फिर से जगंलराज लाना चाहते हैं. जिस शहाबुद्दीन ने 75-75 जघन्य हत्याओं से सिवान की भूमि को लहूलुहान किया, वो शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर डराना चाहते हैं. ये यही बताता है कि महागठबंधन बिहार को जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है और एनडीए गठबंधन आनंद मिश्रा को टिकट देकर सुशासन की ओर ले जा रहा है.

2025-10-24 10:19 GMT

दिल्ली में छठ पूजा 2025- सोनिया विहार घाट पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने छठ पूजा 2025 से पहले सोनिया विहार घाट पर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया, 'यमुना पर कुल 17 बड़े घाट हैं, जिनमें से एक सोनिया विहार घाट है. पल्ला से कालिंदी कुंज तक घाटों की तैयारियां पूरी हैं… इस बार दिल्ली में एक शानदार छठ समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी व्यवस्था स्वयं मुख्यमंत्री कर रही हैं.'

2025-10-24 09:46 GMT

बिहार की जनता तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन को देगी एक मौका: अखिलेश यादव

अजमेर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैं INDIA गठबंधन के सभी नेताओं को बधाई देना चाहता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इस बार तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन को एक मौका देगी.”

अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश के सामने बेरोजगारी, महंगाई और किसान संकट जैसी गंभीर चुनौतियाँ हैं, जिनसे निपटने के लिए विपक्षी गठबंधन एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है. उन्होंने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और बिहार से इसकी शुरुआत होगी.

Similar News