Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: भाजपा नहीं चाहती कि नीतीश कुमार सीएम बनें: CM फेस को लेकर बोले तेजस्वी यादव

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 Oct 2025 10:06 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-24 04:36 GMT

कुर्नूल बस हादसा: पीएम मोदी ने जताया शोक, मदद का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुए बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना की.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतक परिजनों को प्रत्येक को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने प्रशासन से कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए.

2025-10-24 03:32 GMT

पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक 4 साल बाद फिर हुआ प्रतिबंधित

पाकिस्तान में इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद केंद्रीय सरकार ने कट्टरपंथी धार्मिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) पर फिर से प्रतिबंध लगाया. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय 23 अक्टूबर को संघीय कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया.

यह कदम पाकिस्तान में चरमपंथी संगठनों की स्वतंत्र गतिविधियों पर नियंत्रण न रखने के कारण बढ़ती आलोचनाओं के बीच उठाया गया है. पिछले चार साल से प्रतिबंधित रहने वाली टीएलपी पर यह प्रतिबंध सरकार की आतंकवाद विरोधी कानून के तहत लगाया गया है, ताकि हिंसा और कानून व्यवस्था भंग करने वाले घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

2025-10-24 02:47 GMT

भाजपा नहीं चाहती कि नीतीश कुमार सीएम बनें: CM फेस को लेकर बोले तेजस्वी यादव

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी कभी भ्रमित नहीं रही और हमेशा स्पष्ट रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक एनडीए ने मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं पेश किया. उनके अनुसार, अभी तक कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई, कोई विज़न या एजेंडा सामने नहीं आया और न ही कोई मुख्यमंत्री घोषित किया गया.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि अमित शाह के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा नहीं चाहती कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. अमित शाह ने कहा है कि चुनाव के बाद विधायकों की पार्टी अपने नेता का चयन करेगी. तेजस्वी ने कहा कि इससे साबित होता है कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक असमंजस और योजनाओं की कमी है.

2025-10-24 02:46 GMT

कर्नूल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रपति ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि इस कठिन घड़ी में देश उनके साथ खड़ा है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद होती हैं और प्रशासन को चाहिए कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.

2025-10-24 02:18 GMT

दिल्ली में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में, कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्थिति में दर्ज किया गया.

आनंद विहार क्षेत्र में AQI 403 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. वहीं AIIMS और उसके आसपास के इलाकों में AQI 295 रहा, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है. आईटीओ क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर 316 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

2025-10-24 02:11 GMT

कार्बाइड गन से बच्चों की आंखों में लगी चोट, डिप्टी सीएम बोले- निर्माताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश के भोपाल में कार्बाइड गन से खेलने के दौरान कई बच्चों की आंखों में गंभीर चोट लगने के मामले पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि घायल बच्चों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. अस्पताल में भर्ती बच्चों का इलाज चल रहा है ताकि उनकी आंखों की रोशनी पर कोई असर न पड़े.

राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि ऐसे पाइप बैरल और गैरकानूनी रूप से बने पटाखों के इस्तेमाल पर पहले ही सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऐसे खतरनाक पटाखे या उपकरण बनाकर बाजार में बेचे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. शुक्ला ने इसे लापरवाही और अपराध करार देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की सख्त जांच होगी और वे कलेक्टरों से रिपोर्ट लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

2025-10-24 01:31 GMT

कुरनूल में बस में आग लगने से कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की आशंका

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक निजी बस में लगी भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया. कावेरी ट्रैवल्स की यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. चिन्ना टेकूर गांव के पास बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, करीब 32 लोगों के मारे जाने की आशंका है. घटना के दौरान केवल 12 यात्री किसी तरह खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी यात्री आग में फंस गए. लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि बचाव का मौका भी नहीं मिल पाया.

Similar News