फर्जी पत्नी और पेट्रोल पंप विवाद SDM का आया बयान-... ... Aaj ki Taaza Khabar: आंध्र प्रदेश बस हादसा- चलती बस में आग लगते ही भाग गया ड्राइवर, यात्रियों को नहीं बचाया- पुलिस- पढ़ें 24 अक्टूबर की बड़ी खबरें
फर्जी पत्नी और पेट्रोल पंप विवाद SDM का आया बयान- मेरी पत्नी की इज्जत तार-तार की गई
भिलवाड़ा, राजस्थान – SDM छोटू लाल शर्मा और उनकी पत्नी दीपिका व्यास ने पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के मामले में अपना पक्ष सामने रखा है. शर्मा ने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ कार में ईंधन भरवाने गया था. नियम तोड़ते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने हमारी कार के पीछे वाले वाहन को ईंधन देना शुरू कर दिया, जबकि हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. उसने मेरी पत्नी के प्रति अनुचित इशारे भी किए और मुझे भी मारा. हमने FIR दर्ज कराई. कल रात मुझे पता चला कि मुझे निलंबित कर दिया गया है. मेरी पत्नी की इज्जत तार-तार की गई. मुझ पर यह आरोप भी लगाए गए हैं कि वह मेरी पत्नी नहीं हैं. मैंने 2023 में अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था और इसके बाद वर्तमान पत्नी से विवाह किया.
आगे कहा कि मेरे पूर्व विवाह के बच्चे और भाई के बच्चे भी मेरे साथ रहते हैं. मेरा दो महीने का बच्चा भी है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाए. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मुझे मुठ्ठियों और लोहे की छड़ों से मारा, लेकिन यह CCTV में नहीं दिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैं बहुत साधारण परिवार से आया हूं और कठिन मेहनत करके यहां तक पहुंचा हूं. मेरे साथ अन्याय हुआ है."
पत्नी दीपिका व्यास ने भी अपनी बात रखी और कहा, "दीवाली पर जब हम गांव जा रहे थे, तो ईंधन भरवाने के लिए रुकें. वहां के कर्मचारी ने मेरे प्रति अनुचित इशारे किए और हमारी कार के पीछे वाले वाहन में ईंधन डालना शुरू कर दिया. मैंने यह बात अपने पति को बताई. इसके बाद मेरे पति ने नाराजगी जताई और इस पर पंप कर्मचारियों के साथ बहस हो गई. इस मामले को पूरी तरह से अलग तरीके से पेश किया गया और मेरी इज्जत को खतरे में डाल दिया गया. मेरे पति को भी निलंबित कर दिया गया."