भोपाल में दिवाली पर कार्बाइड गन से बच्चों को लगी... ... Aaj ki Taaza Khabar: आंध्र प्रदेश बस हादसा- चलती बस में आग लगते ही भाग गया ड्राइवर, यात्रियों को नहीं बचाया- पुलिस- पढ़ें 24 अक्टूबर की बड़ी खबरें

भोपाल में दिवाली पर कार्बाइड गन से बच्चों को लगी चोट, दो गिरफ्तार, 59 गन जब्त

डीसीपी जोन 2, विवेक सिंह के अनुसार, "जब हमें पता चला कि एक कार्बाइड गन, जो घर पर बनाई गई थी, मानव जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती है, तो हमने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 59 कार्बाइड गन जब्त की गईं और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि वे घर पर ही गन बना रहे थे. पाइप और कार्बाइड सामग्री भी जब्त की गई. इस मामले में बीएनएस की धारा 288 और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया." दिवाली के दौरान कार्बाइड गन का इस्तेमाल करने से कई बच्चों की आंखों में चोटें आईं. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 59 गन जब्त की हैं.

Update: 2025-10-24 11:47 GMT

Linked news