Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धर्मेंद्र का जाना भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति: राहुल गांधी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 24 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने दुख जाहिर करते किया है, लिखा कि, लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
राहुल गांधी ने धर्मेंद्र जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. लगभग सात दशकों तक सिनेमा को नई ऊंचाइयां देने वाले इस महान कलाकार के योगदान को देश हमेशा प्यार और सम्मान से याद रखेगा.
राहुल गांधी ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि वे धर्मेंद्र जी को नमन करते हैं और इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और करोड़ों प्रशंसकों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र जी की मोहक मुस्कान, दमकती शख्सियत और अदम्य प्रतिभा हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी.”
धर्मेंद्र जी को भावपूर्ण विदाई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लिखा, "धर्मेंद्र जी का जाना भारतीय सिनेमा के एक सुनहरे दौर का अंत है. वे सिर्फ एक महान अभिनेता नहीं, बल्कि ऐसे कलाकार थे जिन्होंने हर किरदार में अपनी सादगी, आकर्षण और भावनात्मक गहराई उकेरी. अलग-अलग शैली की फिल्मों में उनका प्रभाव ऐसा रहा कि करोड़ों दर्शकों के दिलों में वे हमेशा बसे रहेंगे. उनकी सरलता, विनम्रता और अपनापन उन्हें एक असाधारण इंसान बनाता था. इस दुःख की घड़ी में प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके विचार धर्मेंद्र जी के परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं."
धर्मेंद्र को अंतिम विदाई: श्मशान घाट पर सितारों का जुटान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म जगत के सितारे लगातार श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. अभिनेता सलमान खान अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे और उन्होंने अपने प्रिय ‘धर्म पाजी’ को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. एक्टर संजय दत्त भी श्मशान भूमि पहुंच चुके हैं. धर्मेंद्र के साथ उनके बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं और वह भावुक दिखाई दिए.
वहीं अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर बेटे युग के साथ धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय सिनेमा के एक महान सितारे को हमेशा याद किया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है और धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे सभी सितारों की आंखें नम हैं.
सलीम खान भी पहुंचे श्मशान घाट
धर्मेंद्र के निधन के बाद विले पार्ले श्मशान घाट में दिग्गज अभिनेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. अब सलीम खान भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
टिहरी बस हादसा: 18 सवारियों में 5 की मौत, 13 घायल
उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुए बस हादसे को लेकर CMO श्याम विजय ने बताया कि बस में कुल 18 लोग सवार थे. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में 3 को गंभीर स्थिति के कारण एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है और 10 घायलों का इलाज नरेंद्र नगर अस्पताल में चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसपर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है.
धर्मेंद्र के निधन की करण जौहर ने की पुष्टि
बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे के महानायक नहीं थे, बल्कि मुख्यधारा सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे करिश्माई सितारों में से एक थे. “उनका व्यक्तित्व, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और उनका आकर्षण सदियों तक याद किया जाएगा. वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेंगे,” करण जौहर ने लिखा.
करण ने आगे कहा कि धर्मेंद्र एक बेहतरीन इंसान थे, जो हर किसी को प्यार और सकारात्मकता से अपनाते थे. “उनका स्नेह, उनका आलिंगन और उनका दुलार अब हमेशा यादों में बसेगा. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी कमी आ गई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. हमेशा और केवल एक ही रहेंगे— धरम जी. हम आपको याद करेंगे… दिल अभी भी कह रहा है— अभी ना जाओ छोड़कर… दिल अभी भरा नहीं. ओम शांति.”
विपक्ष नेता के लिए योग्य नहीं राहुल गांधी, कांग्रेस में हैं उनसे ज्यादा काबिल: शहनवाज़ हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में संवैधानिक जिम्मेदारी मिली है, लेकिन वे उसके योग्य नहीं हैं. यह पद उन्हें केवल परिवार की वजह से मिला है, जबकि कांग्रेस में उनसे ज़्यादा काबिल लोग मौजूद हैं.
शहनवाज़ हुसैन ने सवाल उठाया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के शपथ ग्रहण जैसे अहम अवसर पर राहुल गांधी अनुपस्थित क्यों रहे. उन्होंने आरोप लगाया— “वे अपनी एक भी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं हैं. ऐसे मौकों पर रहना अनिवार्य होता है. आखिर वे पार्टी कहां कर रहे हैं? उनका इस तरह गायब रहना चिंता का विषय है.”
मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद: सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि वे दो दिवसीय दौरे पर इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में शामिल होंगे, जहां आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मनाया जा रहा है. सीएम ने बताया कि मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन लगाया गया है, जिसमें राज्य की संस्कृति और हस्तशिल्प प्रदर्शित किए जा रहे हैं. इसके अलावा सोमवार को ‘इन्वेस्टर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
नक्सलवाद पर बोलते हुए सीएम साय ने दावा किया कि आने वाले कुछ ही महीनों में प्रदेश से नक्सल समस्या पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने कहा— “मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. इसके बाद हमारा फोकस यह सुनिश्चित करने पर होगा कि विकास की रोशनी बस्तर सहित सभी इलाकों तक पहुंचे. हमने हमेशा नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है.”
पेशावर में 2 सुसाइड बॉम्बर ने FC मुख्यालय पर किया अटैक, 3 पाक कमांडो की मौत
पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह फ्रंटियर कॉन्स्टैबुलरी (FC) मुख्यालय पर दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने परिसर में घुसकर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई. इस हमले में पाकिस्तान के तीन कमांडो मारे गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. घटना की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन पाक सुरक्षा एजेंसियां इसे बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा मान रही हैं.