Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, अब अक्षय तृतीया को खुलेंगे

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 22 Oct 2025 1:02 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-22 07:32 GMT

शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, अब अक्षय तृतीया को खुलेंगे

अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर आज सुबह 11:36 बजे गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधिवत रूप से बंद कर दिए गए. शीतकाल के दौरान मां गंगा की पूजा अब उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) गांव में की जाएगी.

कपाट बंद करने की प्रक्रिया परंपरागत विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुई. इस दौरान मंदिर को फूलों से सुंदर रूप से सजाया गया था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पुजारीगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे. जैसे ही कपाट बंद किए गए, पूरे परिसर में “जय मां गंगे” के जयकारे गूंज उठे.

हर साल दीपावली के बाद अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए जाते हैं, जो अगले वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर पुनः खुलते हैं. इसी के साथ इस बार चारधाम यात्रा के समापन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अब श्रद्धालु अगले छह महीनों तक मां गंगा के मुखबा गांव स्थित शीतकालीन मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगे. मुखबा गांव को गंगोत्री धाम की ‘निवास स्थली’ माना जाता है, जहां सर्दियों में देवी गंगा की प्रतिमा स्थापित की जाती है.

2025-10-22 06:48 GMT

ये लोग सर्फ सपने दिखाते हैं, तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद बोले सम्राट चौधरी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जीविका दीदियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “उनकी मां और पिता ने 15 साल तक बिहार की जनता को लूटा है. पूरा बिहार जानता है कि ये लोग सिर्फ सपने दिखाते हैं. इनकी पहचान सिर्फ बिहार को लूटने वालों के तौर पर है.”

सम्राट चौधरी का यह बयान तेजस्वी यादव की हालिया घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो राज्य की सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी और ₹30,000 मासिक वेतन दिया जाएगा.

2025-10-22 06:44 GMT

बेल्जियम की अदालत ने मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

बेल्जियम की एंटवर्प अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर कोई कानूनी बाधा नहीं होने की बात कही है. अदालत ने कहा कि चोकसी को भारत भेजने में अब कोई “अवरोध” नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, अदालत ने 17 अक्टूबर को ₹13,500 करोड़ के पीएनबी घोटाले से जुड़े मामले में चोकसी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी. कोर्ट ने बेल्जियम प्राधिकरणों द्वारा इस साल अप्रैल में की गई उसकी गिरफ्तारी को वैध ठहराया है. यह फैसला भारत सरकार की उस लंबे समय से चली आ रही कोशिश के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसके तहत चोकसी को देश लाकर मुकदमा चलाया जाना है.

2025-10-22 06:06 GMT

गृह मंत्रालय ने लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस से की नई बैठक

गृह मंत्रालय (MHA) ने लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) की उप-समिति के प्रतिनिधियों के साथ नई बातचीत की. इन बैठकों का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं और शिकायतों पर चर्चा करना और क्षेत्र में प्रशासन और विकास को मजबूत करने के लिए संभावित समाधान तलाशना है.

2025-10-22 06:05 GMT

एनडीए मेरी योजनाओं की कर रहा नक़ल: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले ही अपनी योजनाओं और विज़न को जनता के सामने रखा था, और एनडीए बस उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहा है. उन्होंने चुनावी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर जीविका CM (Community Mobilisers) दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्हें मासिक 30,000 रुपये वेतन मिलेगा.

इसके अलावा, जीलिका दीदियों के लिए लिए गए कर्ज़ पर ब्याज माफ किया जाएगा, और सभी को 5 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. तेजस्वी ने यह भी घोषणा की कि राज्य में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा. उन्होंने इसे ऐतिहासिक घोषणाएं करार दिया.

2025-10-22 05:31 GMT

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी, 30 हजार रुपए वेतन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य की सभी कम्युनिटी मोबिलाइजर यानी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी. अब इन दीदियों को अस्थायी नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा.

तेजस्वी यादव ने बताया कि हर जीविका दीदी को कम से कम 30 हजार रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी. उन्होंने कहा, “जो घोषणा मैं कर रहा हूं, उसे हर हाल में पूरा करूंगा.” RJD नेता ने यह भी कहा कि जीविका दीदियों का लंबे समय से शोषण होता रहा है, लेकिन अब इस अन्याय को खत्म किया जाएगा. इस फैसले से पहले इस मुद्दे पर अध्ययन किया गया.

2025-10-22 05:30 GMT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल दौरे पर, हेलीपैड धंसने से बड़ा हादसा टला

केरल दौरे पर गई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान पत्तनामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम के हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया. यह घटना उस समय हुई जब वायुसेना का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा. हालाँकि, कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और हेलिकॉप्टर सुरक्षित रहा.

मौके पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से बाहर निकाला. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कर्मचारियों को हेलिकॉप्टर को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है.

2025-10-22 05:10 GMT

महागठबंधन ने JMM को अपमानित किया, JDU नेता राजीव का दावा

पटना में JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि झारखंड में आरजेडी की कोई खास हैसियत नहीं थी, फिर भी JMM ने उदारता दिखाते हुए उन्हें महागठबंधन में शामिल किया था. हालांकि, उस समय राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सीट शेयरिंग के दौरान मुलाकात नहीं हो पाई थी और राहुल गांधी भी नाराज थे.

अब हालात ऐसे हैं कि महागठबंधन ने JMM को बुरी तरह अपमानित किया है. राजीव रंजन के अनुसार, इसके बाद JMM आरजेडी के खिलाफ कदम उठाने वाली है और झारखंड में गठबंधन से उन्हें बाहर करने के संकेत मिल रहे हैं.

2025-10-22 04:33 GMT

पटना में महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट बंटवारे पर सहमति

कई दिनों से चल रही खींचतान के बीच आज पटना में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 143 सीटें, कांग्रेस को 60 सीटें और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 15 सीटें मिल सकती हैं.

बताया जा रहा है कि सीटों के औपचारिक ऐलान से पहले घटक दलों ने अपने-सिंबल बांट दिए थे, जिससे दर्जनभर सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी. इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे. इसके बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रचार अभियान को तेज किया जाएगा.

2025-10-22 04:00 GMT

दलित युवक को जबरन पेशाब पिलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक दलित युवक को जबरन पेशाब पिलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला सहराई थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट भी की थी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों के खिलाफ SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

Similar News