Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पटना में आज महागठबंधन करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट बंटवारे पर सहमति

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पटना में आज महागठबंधन करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट बंटवारे पर सहमति
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 Oct 2025 10:04 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 22 Oct 2025 10:03 AM

    पटना में महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट बंटवारे पर सहमति

    कई दिनों से चल रही खींचतान के बीच आज पटना में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 143 सीटें, कांग्रेस को 60 सीटें और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 15 सीटें मिल सकती हैं.

    बताया जा रहा है कि सीटों के औपचारिक ऐलान से पहले घटक दलों ने अपने-सिंबल बांट दिए थे, जिससे दर्जनभर सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी. इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे. इसके बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रचार अभियान को तेज किया जाएगा.

  • 22 Oct 2025 9:30 AM

    दलित युवक को जबरन पेशाब पिलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

    मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक दलित युवक को जबरन पेशाब पिलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला सहराई थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट भी की थी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

    पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों के खिलाफ SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

  • 22 Oct 2025 8:12 AM

    भारत अब रूस से कम खरीदेगा तेल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह के दौरान दावा किया कि भारत अब रूस से तेल की खरीद में कमी कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई है, और दोनों देशों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं.

    ट्रंप ने कहा, “मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदने वाले हैं. वह भी चाहते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म हो. भारत ने तेल की खरीद में काफी कमी की है और आगे भी इसे घटा रहा है.”

  • 22 Oct 2025 8:00 AM

    अफगानिस्तान के हिंदुकुश में भूकंप के झटके

    अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई. भूकंप के झटके सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

    इसके अलावा, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आज सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में हल्की दहशत देखी गई. दोनों ही देशों में भूकंप के केंद्र पहाड़ी इलाकों में होने के कारण बड़े नुकसान की संभावना कम बताई जा रही है.

  • 22 Oct 2025 7:58 AM

    बिहार में विकास और सुशासन ही मेन मुद्दा, बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्य में चुनाव केवल दो मुद्दे विकास और सुशासन पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए इन दोनों मोर्चों पर काफी आगे है. मेघवाल ने कहा कि एनडीए ने टिकट वितरण और प्रचार अभियान में भी बढ़त बना ली है.

    उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन मुद्दों के साथ वे जनता के बीच गए, उन्हें लोगों ने स्वीकार नहीं किया. साथ ही, उन्होंने कहा कि गठबंधन के अंदर टिकट वितरण को लेकर असहमति और आंतरिक कलह साफ दिखाई दे रही है, जिससे जनता में नकारात्मक संदेश गया है.

  • 22 Oct 2025 7:14 AM

    उत्तराखंड में आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट

    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने समापन की ओर बढ़ रही है. गंगोत्री धाम के कपाट आज सुबह 11:36 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद कल 23 अक्टूबर की सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी कल दोपहर 12:30 बजे बंद किए जाएंगे.

    चारों धामों में सबसे अंतिम बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद किए जाएंगे. कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का यह सालाना अध्याय समाप्त हो जाएगा और भक्तगण अगले वर्ष कपाट खुलने का इंतजार करेंगे.

India News
अगला लेख