Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Oct 2025 9:28 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 22 Oct 2025 8:59 PM

    जयपुर में कांग्रेस विधायक नाबालिक बेटे ने की ऑडी से मचाई भगदड़, दो कारों में टक्कर

    जयपुर में मंगलवार को एक नाबालिग छात्र द्वारा तेज़ और लापरवाह तरीके से चलाई गई ऑडी ने दो कारों को टक्कर मार दी, जिससे हड़कंप मच गया. हादसे में कोई गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन कारों में बैठे कुछ लोग घायल हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, ऑडी चलाने वाला नाबालिग छात्र कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस के सामने उसने यह स्वीकार किया और कहा कि वह दुर्घटना के दौरान भावनाओं में उग्र हो गया था.

  • 22 Oct 2025 8:45 PM

    राज्यसभा चुनाव पर सियासी चर्चा- शबीर अहमद कुल्ले और सजाद शाहीन ने जताई अपनी राय

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) द्वारा बुलाए गए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में राजनीतिक हलचल दिखाई दी. स्वतंत्र विधायक शबीर अहमद कुल्ले ने कहा, "हम राज्यसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे… मैं राज्यसभा में मतदान करूंगा, लेकिन मेरे पास विकल्प बहुत कम हैं."

    दूसरी ओर, JKNC के नेता सजाद शाहीन ने बैठक में कहा, "हम विधानसभा सत्र और राज्यसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे." यह बैठक सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के बीच आगामी राजनीतिक रणनीति और राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर अहम मानी जा रही है.

  • 22 Oct 2025 7:52 PM

    पुदुच्चेरी में 73वां कंडा सष्टि महोत्सव शुरू, भक्तों ने मंदिर में किया दर्शन

    पुदुच्चेरी के प्रसिद्ध कौशिक बालासुब्रमण्यम मंदिर में 73वां वार्षिक कंडा सष्टि महोत्सव ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन किए. महोत्सव के दौरान हर दिन विभिन्न वाहनों के माध्यम से भक्तों को उत्सव स्थल तक पहुँचाया जा रहा है. 26 अक्टूबर को वेल वंगा और 27 अक्टूबर की रात को सूरसम्हार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 28 अक्टूबर को थिरुकल्यानम महोत्सव होगा. 18 दिन चलने वाले इस उत्सव का समापन 7 नवंबर को ऊंजल उत्सव और 8 नवंबर को वीरभगु एवं चंडिकेश्वर उत्सव के साथ किया जाएगा. मंदिर ट्रस्टियों ने इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएँ कर रखी हैं.

  • 22 Oct 2025 7:07 PM

    कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री

    कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 को बुधवार शाम फ्यूल लीक की चेतावनी मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर स्थिति की जानकारी दी और लैंडिंग की अनुमति प्राप्त की. विमान शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतरा.

    फ्लाइट में मौजूद 166 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को एराइवल हॉल में सुरक्षित स्थान पर बैठाया गया है, जबकि तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में लगी हुई है. विमान ठीक होने के बाद अपने गंतव्य श्रीनगर के लिए रवाना होगा.

  • 22 Oct 2025 6:44 PM

    भारत में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की दो-दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आगाज, चुनाव तैयारियों पर होगा फोकस

    भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की दो-दिवसीय कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर्स (CEOs) आज इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली में शुरू हो गई. यह कॉन्फ्रेंस 10 सितंबर 2025 को आयोजित SIR तैयारियों की कॉन्फ्रेंस का फॉलो-अप है, जिसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या, अंतिम SIR की योग्यता तिथि और अंतिम पूर्ण SIR के अनुसार मतदाता सूची (Electoral Roll) पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दी थीं.

  • 22 Oct 2025 6:04 PM

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान बोले- 'तीनों सेनाओं के बीच संयुक्तता और एकीकरण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता'

    दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, “जब सरकार ने मुझे सीडीएस नियुक्त किया, तो मेरी प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक तीनों सेनाओं के बीच संयुक्तता (Jointness) और एकीकरण (Integration) को स्थापित करना था. यह बेहद कठिन कार्य है, लेकिन उतना ही आवश्यक भी है. सिविल-मिलिट्री फ्यूजन यानी नागरिक और सैन्य तंत्र का राष्ट्रीय स्तर पर एकीकरण उससे भी कठिन है, पर यह भी उतना ही अनिवार्य है और यही बात राज शुक्ला ने अपनी किताब में कही है.”

    जनरल चौहान ने आगे कहा कि भारत ने इस दिशा में कई प्रयास किए हैं. “हाल ही में हुई कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक नेतृत्व ने हमें यह दिशा दी कि सेना को कुछ ऐसे क्षेत्रों में नेतृत्व करना चाहिए जहाँ एकीकरण को आगे बढ़ाया जा सके.”

  • 22 Oct 2025 5:34 PM

    बिहार चुनाव 2025 से पहले RJD और कांग्रेस के पूर्व नेता BJP में शामिल

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक पारा गर्म है. पूर्व RJD विधायक अनिल कुमार साहनी, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बच्छू प्रसाद बिरू और आशीष देवी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इस कदम को भाजपा की ताकत बढ़ाने और आगामी चुनाव में स्थिति मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह विलय बिहार की जनता के हित में होगा और राज्य में विकास और स्थिरता को बढ़ावा देगा.

  • 22 Oct 2025 4:48 PM

    AAP ने BJP पर साधा निशाना, कहा- पंजाब के सिख किसानों से मांगे माफी

    दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "उन्हें पंजाब के सिख किसानों से माफी मांगनी चाहिए. यह सोचना ही शर्मनाक है कि पंजाब के किसान, और वह भी सिख, पराली जलाकर हिंदू त्योहार दिवाली को बदनाम कर रहे हैं. उन्हें पंजाब के सिखों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गुरुओं ने हिंदुओं के लिए अपने प्राणों की आहुति दी..." सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसानों को गलत तरीके से आरोपित करना और धार्मिक भावनाओं को भड़काना गलत है. उनका कहना है कि इस तरह के बयान समाज में अलगाव और असहमति को बढ़ावा देते हैं.

  • 22 Oct 2025 4:27 PM

    दुर्गापुर में MBBS छात्रा के कथित गैंगरेप के आरोपियों को पेश किया गया कोर्ट में

    पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक MBBS छात्रा के कथित गैंगरेप मामले में सभी आरोपियों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया. पीड़िता के वकील अमित कुमार ने बताया, "सभी आरोपियों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 24 अक्टूबर को आरोपियों की पहचान परेड (TI) तय की और उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. लोक अभियोजक ने कोर्ट में व्हाट्सऐप चैट्स पेश करने के लिए विशेषज्ञ राय की मांग की."

  • 22 Oct 2025 3:57 PM

    मुंबई के आर्थर रोड जेल के बैरक की पहली तस्वीरें आईं सामने

    भारत ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद रखने के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल की पहली आधिकारिक तस्वीरें बेल्जियम अधिकारियों को सौंप दी हैं. इन तस्वीरों में जेल की बैरक नंबर 12 दिखाई गई है, जहां चोकसी को रखा जाएगा. यह 46 वर्गमीटर की बैरक दो अलग-अलग सेल्स में बंटी है, जिनमें निजी टॉयलेट और बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं.

India News
अगला लेख