पुदुच्चेरी में 73वां कंडा सष्टि महोत्सव शुरू,... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें

पुदुच्चेरी में 73वां कंडा सष्टि महोत्सव शुरू, भक्तों ने मंदिर में किया दर्शन

पुदुच्चेरी के प्रसिद्ध कौशिक बालासुब्रमण्यम मंदिर में 73वां वार्षिक कंडा सष्टि महोत्सव ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन किए. महोत्सव के दौरान हर दिन विभिन्न वाहनों के माध्यम से भक्तों को उत्सव स्थल तक पहुँचाया जा रहा है. 26 अक्टूबर को वेल वंगा और 27 अक्टूबर की रात को सूरसम्हार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 28 अक्टूबर को थिरुकल्यानम महोत्सव होगा. 18 दिन चलने वाले इस उत्सव का समापन 7 नवंबर को ऊंजल उत्सव और 8 नवंबर को वीरभगु एवं चंडिकेश्वर उत्सव के साथ किया जाएगा. मंदिर ट्रस्टियों ने इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएँ कर रखी हैं.

Update: 2025-10-22 14:22 GMT

Linked news