Aaj Ki Taza Khabar: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में शामिल होने Davos पहुंचे US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 21 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
कर्नाटक: राज्य कानून मंत्री एचके पाटिल लोक भवन पहुंचे, राज्यपाल के फैसले के बाद बढ़ी सियासी हलचल
कर्नाटक के राज्य कानून मंत्री एचके पाटिल बेंगलुरु स्थित लोक भवन पहुंचे. यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब राज्यपाल द्वारा कल होने वाले संयुक्त विशेष सत्र को संबोधित करने से इनकार किए जाने के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल के फैसले के मद्देनज़र कानून मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर मौजूदा संवैधानिक स्थिति और आगे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा करेगा. इस घटनाक्रम को लेकर कर्नाटक की सियासत में बयानबाज़ी भी तेज हो गई है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में शामिल होने दावोस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्विट्ज़रलैंड के दावोस पहुंच गए हैं, जहां वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 में हिस्सा लेंगे. इस वैश्विक मंच पर ट्रंप दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों, उद्योगपतियों और नीति-निर्माताओं से मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप वैश्विक अर्थव्यवस्था, व्यापार, भू-राजनीतिक चुनौतियों और अमेरिका की नीतियों को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में उनकी मौजूदगी को अंतरराष्ट्रीय राजनीति और वैश्विक बाजारों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.
कुरुक्षेत्र से रवाना हुए राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से रवाना हो गए हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस के जिला प्रमुखों के साथ बैठक की थी.
गीता प्रेस से कोई अनजान नहीं हो सकता, ऋषिकेश में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में कहा, "इस सभा में मौजूद गीता प्रेस और कल्याण के सभी पाठकों और प्रशंसकों को, मैं आप सभी को दिल से नमस्कार करता हूं. मैं कल्याण मैगज़ीन के 100वें अंक के विमोचन के इस शुभ अवसर पर उपस्थित होने का मौका देने के लिए गीता प्रेस का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. भारत में हर वह व्यक्ति जिसकी सनातन धर्म में आस्था है, दुनिया में हर वह व्यक्ति जो दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय संस्कृति की ओर देख रहा है, और हर वह व्यक्ति जो इस भूमि से प्यार करता है, वह गीता प्रेस से अनजान नहीं हो सकता."
Zomato में बड़ा नेतृत्व बदलाव: दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO पद छोड़ा, बताई ये वजह
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की पेरेंट फर्म इटरनल (Eternal) ने बड़े लीडरशिप फेरबदल के तहत यह जानकारी दी. शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के बाद दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया, जबकि अलबिंदर ढींडसा को तत्काल प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में इटरनल ने Q3 रिजल्ट्स के साथ-साथ दीपिंदर गोयल के इस्तीफे के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगे की रणनीति को गति देने के उद्देश्य से किया गया है.
पटना हॉस्टल में NEET अभ्यर्थी की संदिग्ध मौत पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “न्याय जरूर मिलेगा, प्रशासन पर भरोसा रखें”
पटना के एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन अब जब ऐसा हो चुका है तो न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन अपना काम करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. कुशवाहा ने आम लोगों और पीड़ित परिवार से संयम रखने और प्रशासन पर विश्वास बनाए रखने की अपील की.
‘रिफॉर्म्स एक्सप्रेस’ की रफ्तार से बदली भारत की तस्वीर, भारत में ‘ऑटम दावोस’ की संभावना: अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “रिफॉर्म्स एक्सप्रेस” को देश की जनता पूरी तरह समझ और सराह रही है. उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधार, न्यूक्लियर सेक्टर को खोलने जैसे कई बड़े फैसलों ने हर क्षेत्र में बदलाव की नींव रखी है. वैष्णव के मुताबिक भारत में निवेश का माहौल बेहद मजबूत है और अब यह सुझाव भी सामने आया है कि भारत में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसा आयोजन हो - जिसे ‘ऑटम दावोस’ कहा जा सकता है. यह विचार वैश्विक स्तर पर भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत पहचान को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत को सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था मान रही है, जहां महंगाई नियंत्रण में है, सरकारी बैलेंस शीट स्वस्थ है और कर्ज का स्तर बेहद कम है.
‘मैं संन्यासी नहीं, ज़िम्मेदार इंसान हूं’: हर्षा रिछारिया ने बताया क्यों छोड़ा धर्म का मार्ग
सोशल एक्टिविस्ट हर्षा रिछारिया ने अपने जीवन और कार्यदृष्टि को लेकर एक स्पष्ट और आत्ममंथन भरा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक समय अपना सारा काम छोड़कर एक विशेष मार्ग अपनाने की कोशिश की, लेकिन बाद में यह समझ आया कि वे न तो साधु, साध्वी या संन्यासी हैं और न ही पूरी तरह दान-दक्षिणा पर निर्भर होकर अपने कार्य कर सकती हैं. हर्षा के मुताबिक, धर्म का प्रचार तभी सार्थक और नैतिक होता है जब व्यक्ति के पास स्वयं पर्याप्त संसाधन हों. इसी समझ के साथ उन्होंने फैसला किया कि वे धीरे-धीरे, संतुलन के साथ अपने काम को आगे बढ़ाएंगी - ताकि निजी जीवन भी चल सके और सामाजिक व धार्मिक ज़िम्मेदारियां भी निभाई जा सकें.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का सख़्त बयान, बोले - “अन्याय उनके साथ नहीं, उन्होंने किया”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर आध्यात्मिक जगत में बयानबाज़ी तेज हो गई है. प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने स्वयं नियमों का उल्लंघन किया. उनके अनुसार, गंगा घाट तक रथ या वाहन से जाना वर्जित है और इसी नियम के तहत पुलिस ने उन्हें रोका. रामभद्राचार्य ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं भी संगम तक पैदल ही जाते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिस को पूरी तरह सही ठहराया और इसे कानून व परंपरा के अनुरूप बताया.
गणतंत्र दिवस परेड में रचेगा इतिहास, CRPF की महिला अफसर सिमरन बाला करेंगी पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 26 वर्षीय CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वह CRPF की एक पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. यह पल ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली बार किसी महिला अधिकारी को गणतंत्र दिवस परेड में CRPF की पुरुष टुकड़ी की कमान सौंपी गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इस राष्ट्रीय समारोह में 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी को कमांड करेंगी. उनका यह नेतृत्व न केवल CRPF बल्कि देश की सुरक्षा बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और सशक्त नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है. यह उपलब्धि युवा महिला अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.