‘मैं संन्यासी नहीं, ज़िम्मेदार इंसान हूं’: हर्षा... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'अमेरिका को अलावा ग्रीनलैंड को कोई नहीं बचा सकता'; दावोस में ट्रंप ने क्या-क्या कहा? सुनिए VIDEO
‘मैं संन्यासी नहीं, ज़िम्मेदार इंसान हूं’: हर्षा रिछारिया ने बताया क्यों छोड़ा धर्म का मार्ग
सोशल एक्टिविस्ट हर्षा रिछारिया ने अपने जीवन और कार्यदृष्टि को लेकर एक स्पष्ट और आत्ममंथन भरा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक समय अपना सारा काम छोड़कर एक विशेष मार्ग अपनाने की कोशिश की, लेकिन बाद में यह समझ आया कि वे न तो साधु, साध्वी या संन्यासी हैं और न ही पूरी तरह दान-दक्षिणा पर निर्भर होकर अपने कार्य कर सकती हैं. हर्षा के मुताबिक, धर्म का प्रचार तभी सार्थक और नैतिक होता है जब व्यक्ति के पास स्वयं पर्याप्त संसाधन हों. इसी समझ के साथ उन्होंने फैसला किया कि वे धीरे-धीरे, संतुलन के साथ अपने काम को आगे बढ़ाएंगी - ताकि निजी जीवन भी चल सके और सामाजिक व धार्मिक ज़िम्मेदारियां भी निभाई जा सकें.
Update: 2026-01-21 09:35 GMT