Begin typing your search...

Aaj Ki Taza Khabar: Zomato में बड़ा नेतृत्व बदलाव: दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO पद छोड़ा, बताई ये वजह

Aaj Ki Taza Khabar: Zomato में बड़ा नेतृत्व बदलाव: दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO पद छोड़ा, बताई ये वजह
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Jan 2026 4:43 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 21 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 21 Jan 2026 4:43 PM

    Zomato में बड़ा नेतृत्व बदलाव: दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO पद छोड़ा, बताई ये वजह

    फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की पेरेंट फर्म इटरनल (Eternal) ने बड़े लीडरशिप फेरबदल के तहत यह जानकारी दी. शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के बाद दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया, जबकि अलबिंदर ढींडसा को तत्काल प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है.

    इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में इटरनल ने Q3 रिजल्ट्स के साथ-साथ दीपिंदर गोयल के इस्तीफे के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगे की रणनीति को गति देने के उद्देश्य से किया गया है.

  • 21 Jan 2026 4:16 PM

    पटना हॉस्टल में NEET अभ्यर्थी की संदिग्ध मौत पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “न्याय जरूर मिलेगा, प्रशासन पर भरोसा रखें”

    पटना के एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन अब जब ऐसा हो चुका है तो न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन अपना काम करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. कुशवाहा ने आम लोगों और पीड़ित परिवार से संयम रखने और प्रशासन पर विश्वास बनाए रखने की अपील की.

  • 21 Jan 2026 3:33 PM

    ‘रिफॉर्म्स एक्सप्रेस’ की रफ्तार से बदली भारत की तस्वीर, भारत में ‘ऑटम दावोस’ की संभावना: अश्विनी वैष्णव

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “रिफॉर्म्स एक्सप्रेस” को देश की जनता पूरी तरह समझ और सराह रही है. उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधार, न्यूक्लियर सेक्टर को खोलने जैसे कई बड़े फैसलों ने हर क्षेत्र में बदलाव की नींव रखी है. वैष्णव के मुताबिक भारत में निवेश का माहौल बेहद मजबूत है और अब यह सुझाव भी सामने आया है कि भारत में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसा आयोजन हो - जिसे ‘ऑटम दावोस’ कहा जा सकता है. यह विचार वैश्विक स्तर पर भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत पहचान को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत को सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था मान रही है, जहां महंगाई नियंत्रण में है, सरकारी बैलेंस शीट स्वस्थ है और कर्ज का स्तर बेहद कम है.

  • 21 Jan 2026 3:05 PM

    ‘मैं संन्यासी नहीं, ज़िम्मेदार इंसान हूं’: हर्षा रिछारिया ने बताया क्‍यों छोड़ा धर्म का मार्ग

    सोशल एक्टिविस्ट हर्षा रिछारिया ने अपने जीवन और कार्यदृष्टि को लेकर एक स्पष्ट और आत्ममंथन भरा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक समय अपना सारा काम छोड़कर एक विशेष मार्ग अपनाने की कोशिश की, लेकिन बाद में यह समझ आया कि वे न तो साधु, साध्वी या संन्यासी हैं और न ही पूरी तरह दान-दक्षिणा पर निर्भर होकर अपने कार्य कर सकती हैं. हर्षा के मुताबिक, धर्म का प्रचार तभी सार्थक और नैतिक होता है जब व्यक्ति के पास स्वयं पर्याप्त संसाधन हों. इसी समझ के साथ उन्होंने फैसला किया कि वे धीरे-धीरे, संतुलन के साथ अपने काम को आगे बढ़ाएंगी - ताकि निजी जीवन भी चल सके और सामाजिक व धार्मिक ज़िम्मेदारियां भी निभाई जा सकें.

  • 21 Jan 2026 2:17 PM

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का सख़्त बयान, बोले - “अन्याय उनके साथ नहीं, उन्होंने किया”

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर आध्यात्मिक जगत में बयानबाज़ी तेज हो गई है. प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने स्वयं नियमों का उल्लंघन किया. उनके अनुसार, गंगा घाट तक रथ या वाहन से जाना वर्जित है और इसी नियम के तहत पुलिस ने उन्हें रोका. रामभद्राचार्य ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं भी संगम तक पैदल ही जाते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिस को पूरी तरह सही ठहराया और इसे कानून व परंपरा के अनुरूप बताया.

  • 21 Jan 2026 2:02 PM

    गणतंत्र दिवस परेड में रचेगा इतिहास, CRPF की महिला अफसर सिमरन बाला करेंगी पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व

    जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 26 वर्षीय CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वह CRPF की एक पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. यह पल ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली बार किसी महिला अधिकारी को गणतंत्र दिवस परेड में CRPF की पुरुष टुकड़ी की कमान सौंपी गई है.

    अधिकारियों के मुताबिक, असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इस राष्ट्रीय समारोह में 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी को कमांड करेंगी. उनका यह नेतृत्व न केवल CRPF बल्कि देश की सुरक्षा बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और सशक्त नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है. यह उपलब्धि युवा महिला अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.

  • 21 Jan 2026 1:34 PM

    महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत फिर बिगड़ी, इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत एक बार फिर अचानक बिगड़ गई है. अयोध्या स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार उन्हें यूरिन इंफेक्शन की शिकायत है, साथ ही उल्टी और बुखार की समस्या भी सामने आई है. जरूरी जांच के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है.

    श्रीराम हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह ने बताया कि तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास की जांच की और तत्काल रेफर करने का निर्णय लिया गया. एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी लखनऊ के लिए रवाना हुई है. अब मेदांता अस्पताल में विस्तृत जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी सेहत को लेकर आगे की जानकारी दी जाएगी.

  • 21 Jan 2026 1:31 PM

    विमान में सवार 3 लोगों को निकाला गया बाहर, 2 ट्रेनी पायलट अस्पताल में भर्ती

    यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. शहर के बीचों-बीच केपी कॉलेज के पास सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाने के बाद तालाब में गिर गया. हादसे के वक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय लोगों ने तुरंत तालाब में कूदकर 3 लोगों को बाहर निकाला. विमान में सवार 2 ट्रेनी पायलटों को अस्पताल भेजा गया है और दोनों पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि एयरक्राफ्ट में कुल कितने लोग सवार थे.

    हादसा बुधवार दोपहर केपी कॉलेज के पीछे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और हालात का जायजा लिया. प्रत्यक्षदर्शी पदम सिंह ने बताया कि स्कूल कैंपस में अचानक रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग दौड़कर पहुंचे तो कुछ लोग दलदल में फंसे दिखे. स्थानीय लोगों का कहना है कि विमान उनके सामने क्रैश हुआ, पैराशूट खुला और पायलट मदद के लिए चिल्ला रहे थे, जिसके बाद तुरंत डायल 112 पर कॉल कर राहत-बचाव शुरू किया गया.

  • 21 Jan 2026 1:23 PM

    शिवसेना (UBT) ने मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को चुना पार्टी की कॉरपोरेटर लीडर

    मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कॉरपोरेटरों का नेता चुना गया है. उनके चयन को पार्टी संगठन को मजबूती देने और नगर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. पेडनेकर का प्रशासनिक अनुभव और जमीनी पकड़ आने वाले समय में BMC से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की आवाज को और धार देने में मदद कर सकती है.

  • 21 Jan 2026 12:55 PM

    प्रयागराज में ट्रेनी विमान क्रैश, दुर्घटना के बाद तालाब में गिरा विमान

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की खबर है. बताया जा रह है कि क्रैश होने के बाद विमान एक तालाब में गिर गया. बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और विमान को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

India News
अगला लेख