Zomato में बड़ा नेतृत्व बदलाव: दीपिंदर गोयल ने... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'अमेरिका को अलावा ग्रीनलैंड को कोई नहीं बचा सकता'; दावोस में ट्रंप ने क्या-क्या कहा? सुनिए VIDEO

Zomato में बड़ा नेतृत्व बदलाव: दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO पद छोड़ा, बताई ये वजह

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की पेरेंट फर्म इटरनल (Eternal) ने बड़े लीडरशिप फेरबदल के तहत यह जानकारी दी. शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के बाद दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया, जबकि अलबिंदर ढींडसा को तत्काल प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में इटरनल ने Q3 रिजल्ट्स के साथ-साथ दीपिंदर गोयल के इस्तीफे के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगे की रणनीति को गति देने के उद्देश्य से किया गया है.

Update: 2026-01-21 11:13 GMT

Linked news