Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सुपौल सीट से कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, अनुपम की जगह मिन्नत रहमानी को मिला टिकट

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 Oct 2025 1:15 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-20 07:45 GMT

ग्रेटर नोएडा: पंचायत के दौरान चली गोलियां, दो की मौत, तीन घायल

ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नाली के पानी को लेकर हो रही पंचायत के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाली के पानी के बहाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

2025-10-20 07:10 GMT

सुपौल सीट से कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, अनुपम की जगह मिन्नत रहमानी को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुपौल सीट से बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने पहले अनुपम को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उनकी जगह मिन्नत रहमानी को टिकट दिया गया है. मिन्नत रहमानी ने पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था.

जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार बदलने का फैसला अनुपम के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद लिया गया. इन पोस्ट्स में अनुपम ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर सवाल उठाए थे. विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने तुरंत कदम उठाते हुए मिन्नत रहमानी को सुपौल से अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया.

2025-10-20 06:31 GMT

RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पिछली बार उतारे थे 144 उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. साल 2020 में RJD ने 144 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन इस बार 143 ही उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. हालांकि, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का मसला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है.

RJD की लिस्ट में सबसे पहला नाम तेजस्वी यादव का है, जो वैशाली जिले की राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, पार्टी ने मधेपुरा की बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा, पूर्णिया की बैंसी से अब्दुस सुभान और मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां से अमर पासवान को टिकट दिया है. सारण के तरैया से शैलेंद्र प्रताप सिंह, सहरसा की महिषी सीट से गौतम कृष्णा और जमुई की झाझा सीट से जय प्रकाश यादव को भी उम्मीदवार बनाया गया है.

2025-10-20 06:20 GMT

PM मोदी ने कहा- INS विक्रांत से तीनों सेनाओं की बहादुरी को सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय नौसेना द्वारा उत्पन्न भय, भारतीय वायु सेना के अद्वितीय कौशल और भारतीय सेना की वीरता, साथ ही तीनों सेनाओं के बीच उत्कृष्ट समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया. उन्होंने INS विक्रांत के पवित्र और वीर भूमि से सभी तीनों सेनाओं के बहादुर जवानों को सलाम किया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब दुश्मन सामने हो और युद्ध की धमकी हो, तो जो पक्ष अपनी ताकत पर भरोसा कर सके, वही विजयी होता है. इसलिए सशस्त्र बलों की मजबूती के लिए उनकी आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है.

2025-10-20 05:49 GMT

लखनऊ में पकड़ी गई नशीली दवाओं की कालाबाजारी, FSDA ने फार्मा को किया सील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में FSDA ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की है. अमीनाबाद के ओल्ड मेडिसिन मार्केट स्थित श्री श्याम फार्मा के मालिक विशाल चौरसिया के खिलाफ फर्जी बिल बनाकर कोडीन युक्त कफ सिरप की बिक्री दिखाने का मामला सामने आया. FSDA ने अमीनाबाद कोतवाली में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई. जांच में पता चला कि दवा दुकान बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज बनाकर नशीली दवाओं को बाजार में पहुंचा रही थी.

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि श्री श्याम फार्मा ने सुल्तानपुर की विनोद फार्मा को भारी मात्रा में सिरप बेचने के बिल बनाए, जबकि विनोद फार्मा ने ऐसा कुछ खरीदा ही नहीं था. FSDA अधिकारियों के अनुसार, ये सिरप नशेड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था, जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी. छापेमारी के दौरान दुकान को अस्थायी रूप से सील किया गया और सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए.

2025-10-20 04:49 GMT

मथुरा में चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक, रेलवे पुल के बाद करीब तीन बजे गुरुग्राम से हमीरपुर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बस में अफरातफरी मच गई. चालक भूप सिंह ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में लगाया और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई.

यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक यात्री का हाथ झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के कारण करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा.

2025-10-20 03:50 GMT

आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी सूची, 12 नए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 12 नए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. अब तक आप बिहार में कुल 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. पहली सूची में 11 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 48 उम्मीदवार, तीसरी सूची में 28 उम्मीदवार और चौथी सूची में 12 उम्मीदवार शामिल हैं.

2025-10-20 02:34 GMT

प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह पावन त्योहार हर व्यक्ति के जीवन को खुशियों, समृद्धि और सद्भाव से आलोकित करे, यही हमारी हार्दिक कामना है.”

पीएम मोदी के इस संदेश के साथ ही पूरे देश में त्योहार की रौनक और बढ़ गई है. मंदिरों, घरों और सड़कों पर दीपों की जगमगाहट के बीच लोग उत्साह के साथ दिवाली मना रहे हैं.

2025-10-20 02:06 GMT

हांगकांग में Dubai से आया कार्गो प्लेन रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा, दो कर्मचारियों की मौत

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. दुबई से आया एक कार्गो प्लेन रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. हादसे में दो ग्राउंड स्टाफ कर्मचारियों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 3:53 बजे हुआ जब एमिरेट्स स्काईकार्गो फ्लाइट EK9788 (जिसे तुर्की की एयरलाइन Air ACT संचालित कर रही थी) हांगकांग के नॉर्थ रनवे 07R पर उतर रही थी. यह विमान दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DWC) से उड़ा था.

विमान का मॉडल बोइंग 747-481 (BDSF) था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर TC-ACF बताया गया है. लैंडिंग के दौरान विमान अचानक बाईं ओर मुड़ गया और रनवे से फिसलकर पास के समुद्र में जा धंसा. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन दो कर्मियों की जान नहीं बचाई जा सकी. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें यह देखा जाएगा कि तकनीकी खराबी थी या मानवीय गलती.

2025-10-20 02:05 GMT

बिहार चुनावः दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, महागठबंधन में अब भी सीट बंटवारे पर असमंजस

दिवाली के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है. हालांकि, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है, जिससे उम्मीदवारों की घोषणा अटकी हुई है.

राजनीतिक हलकों में उम्मीद जताई जा रही है कि आज दिनभर में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं, एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा लगभग पूरी हो चुकी है और नामांकन प्रक्रिया भी जोर पकड़ रही है.

Similar News