Aaj ki Taaza Khabar: ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई- पढ़ें 20 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
सिद्धारमैया का बयान- '2013 में जारी सर्कुलर किसी खास संगठन के लिए नहीं था'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "2013 में तब के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने शिक्षा विभाग से एक सर्कुलर जारी किया था… उन्होंने ऐसा क्यों किया?… हमने जो सर्कुलर जारी किया, वह किसी विशेष संगठन के खिलाफ नहीं था; हमने 'किसी भी संगठन' लिखा था और आरएसएस का कोई जिक्र नहीं किया. हमने उस समय किए गए फैसले को दोहराया."
चिराग पासवान का दावा- 'महागठबंधन बिखरा, NDA अधिक सीटें जीतने की राह पर'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'वातावरण एकतरफा है और हम अपनी अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन करेंगे… NDA ने समय पर सीट शेयरिंग पूरी की, जिससे बहुत सकारात्मक संदेश गया… जबकि महागठबंधन अपने दलों को एक साथ नहीं रख पा रहा है, हमें अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है. जो गठबंधन अपने सहयोगी दलों का ख्याल नहीं रख सकता, वह राज्य का कैसे रखेगा?… बिहार की जनता महागठबंधन के नेताओं से यही सवाल पूछ रही है… NDA के नेता 14 नवंबर को फिर दिवाली मनाएंगे."
चिराग पासवान का दावा: 'अगले पांच साल में बिहार को बनायेंगे पहले, बिहारी को पहले'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास यह दृष्टि है कि समाज के हर व्यक्ति को कैसे सशक्त बनाया जा सकता है, और उसी दृष्टि के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. हम अगले पांच साल में बिहार के लिए सुनहरी इतिहास लिखने जा रहे हैं. अगले पांच साल में हम बिहार को बदलने का काम करेंगे. औद्योगिकीकरण से लेकर बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, ताकि कोई बिहारी बिहार छोड़ने पर मजबूर न हो. हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं… मैं तब तक नहीं रुकूँगा जब तक बिहार को पहले और बिहारी को पहले न बना दूँ."
ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई
भारत के कनाडा उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने हत्या और जबरन वसूली के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि खालिस्तान और सुरक्षा मुद्दा केवल भारत का नहीं, बल्कि कनाडा की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने सुरक्षा परिदृश्यों और व्यक्तिगत सुरक्षा की जरूरत पर चिंता जताई.
सिलिगुड़ी में कुत्तों की पूजा, मनाया गया खास 'कुकुर तिहार'
पशुप्रेमियों ने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक स्ट्रीट डॉग रेस्क्यू सेंटर पर कुकुर तिहार पूजा मनाई. कुकुर तिहार का अर्थ है कुत्तों की पूजा करना. यह दीपावली के बड़े त्योहार के भीतर मनाया जाने वाला एक छोटा सा पर्व है, जिसमें कुत्तों को सम्मान और प्यार दिया जाता है.
चुनाव आयोग पर राज ठाकरे के आरोपों का स्वागत, अबू असिम आज़मी बोले- गलत नाम हटाने के बाद ही हो चुनाव
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू असिम आज़मी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मैं MNS प्रमुख राज ठाकरे के बयान का स्वागत करता हूँ...यहाँ उन नेताओं ने चुनाव हारे जिनके वोट बैंक की संख्या एक लाख से अधिक थी. कई बड़े विपक्षी नेता चुनाव हारे, और बीजेपी जीती. कुछ विसंगतियाँ हैं...गलत नामों को हटाने के बाद ही चुनाव होना चाहिए."
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और चर्चित नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीति में एंट्री ले ली है. उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. पवन सिंह पहले से ही इस सीट से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अब उनकी पत्नी के मैदान में उतरने से बिहार की सियासत में नया मोड़ आ गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम न सिर्फ पवन सिंह के विरोधियों बल्कि कई बड़े दलों के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है.
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने कहा, "मैं सिक्किम के सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ. मुझे खुशी है कि दीपावली जैसे पावन अवसर पर यहाँ आने का मौका मिला. मैंने नाथांग में 3 यूनिट के जवानों से मुलाकात की... मेरी इच्छा थी कि इस बार घर जाने के बजाय सीमा पर देश के सपूतों के साथ दीपावली मनाऊं.
ग्रेटर नोएडा: पंचायत के दौरान चली गोलियां, दो की मौत, तीन घायल
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नाली के पानी को लेकर हो रही पंचायत के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाली के पानी के बहाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
सुपौल सीट से कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, अनुपम की जगह मिन्नत रहमानी को मिला टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुपौल सीट से बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने पहले अनुपम को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उनकी जगह मिन्नत रहमानी को टिकट दिया गया है. मिन्नत रहमानी ने पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था.
जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार बदलने का फैसला अनुपम के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद लिया गया. इन पोस्ट्स में अनुपम ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर सवाल उठाए थे. विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने तुरंत कदम उठाते हुए मिन्नत रहमानी को सुपौल से अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया.