सिद्धारमैया का बयान- '2013 में जारी सर्कुलर किसी... ... Aaj ki Taaza Khabar: ये कितना अजीब है कि मुझे इस देश में सुरक्षा में रहना पड़ रहा है...कनाडा में भारतीय दूत ने चिंता जताई- पढ़ें 20 अक्टूबर की बड़ी खबरें
सिद्धारमैया का बयान- '2013 में जारी सर्कुलर किसी खास संगठन के लिए नहीं था'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "2013 में तब के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने शिक्षा विभाग से एक सर्कुलर जारी किया था… उन्होंने ऐसा क्यों किया?… हमने जो सर्कुलर जारी किया, वह किसी विशेष संगठन के खिलाफ नहीं था; हमने 'किसी भी संगठन' लिखा था और आरएसएस का कोई जिक्र नहीं किया. हमने उस समय किए गए फैसले को दोहराया."
Update: 2025-10-20 12:31 GMT