Aaj ki Taaza Khabar: बारिश से हर ओर हो रहा सैलाब-ए 'सितम'बर! देश के कई राज्यों में कल बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज- पढ़ें 2 सितंबर की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 Sept 2025 9:41 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 2 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-02 16:11 GMT

दिल्ली CM जनसुनवाई- सुरक्षा बढ़ाई, महिला पुलिसकर्मी और FRS वैन तैनात

दिल्ली पुलिस ने बताया कि CM जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के आवास पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कार्यक्रम स्थल और आसपास की जगहों पर सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी भी रहेंगे.सुरक्षा व्यवस्था के तहत FRS वैन के माध्यम से स्थल पर प्रवेश करने वाले लोगों की स्कैनिंग की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

2025-09-02 15:47 GMT

RJD नेता रोहिणी आचार्य ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार

महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके और उनकी दिवंगत मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "हाँ, प्रधानमंत्री सही हैं. किसी को किसी की मां या बहन का अपमान करने का अधिकार नहीं है. यही बात उनके लिए भी लागू होती है, जब उन्होंने अपने मंच पर सोनिया गांधी और कांग्रेस की सभी महिलाओं के बारे में बुरी बातें कहीं. प्रधानमंत्री ने आज तक इसके लिए माफी नहीं मांगी. चुनावों के दौरान बिहार की बेटी का अपमान किया गया... बिहार के लोग बिहार की बेटी का अपमान करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे. और प्रधानमंत्री बिहार आए और बिहार के DNA का अपमान किया..."

2025-09-02 15:08 GMT

होजाई में CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'महिला उद्यमिता अभियान के तहत हमने होजाई विधानसभा क्षेत्र की 31,000 से अधिक महिलाओं को फंड वितरित किए हैं। महिलाएं सुबह 6 बजे से ही यहां जुटी हुई थीं. सभी ने इस योजना की सफलता को स्वीकार किया है. दिसंबर या जनवरी तक हम राज्य की सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें कर यह राशि वितरित करेंगे. कल जलुकबाड़ी क्षेत्र में और उसके बाद ढेकियाजुली में यह कार्यक्रम होगा.

2025-09-02 15:04 GMT

नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं रद्द

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (नर्सरी से 12वीं तक) कल बंद रहेंगे. यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

2025-09-02 13:47 GMT

अफगानिस्तान के हिंदुकुश में आया 5.3 की तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठा है. हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. झटकों का असर आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार आ रहे भूकंप लोगों में दहशत का माहौल बनाए हुए हैं.

2025-09-02 13:26 GMT

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली में संभावित बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बन सकती है.साल 2023 में जो बाढ़ आई थी, वह इसलिए हुई थी क्योंकि आईटीओ बैराज के गेट, जिन्हें हरियाणा सरकार संचालित करती है, बंद कर दिए गए थे और पीछे से हरियाणा ने पानी छोड़ा था. भारद्वाज ने आगे कहा कि बाद में केंद्र सरकार की जांच रिपोर्ट में भी यह साफ हुआ था. इस बार चूंकि बैराज के गेट खोल दिए गए हैं और हरियाणा पीछे से पानी नहीं छोड़ेगा, इसलिए दिल्ली में बाढ़ का खतरा नहीं है.

2025-09-02 13:07 GMT

मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल ने तोड़ा अनशन

मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल ने अपना अनशन तोड़ दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र कैबिनेट की सब-कमेटी द्वारा दिए गए सरकारी प्रस्ताव (GR) को स्वीकार कर लिया. कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष राधाकृष्ण विके पाटिल ने मनोज जरांगे को सरकार का प्रस्ताव मानने और अनशन समाप्त करने के लिए धन्यवाद दिया.

2025-09-02 12:21 GMT

हरियाणा ने पंजाब और J&K को दी 5-5 करोड़ की मदद

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट किया कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ ने बेहद विकट हालात पैदा कर दिए हैं. इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है.

2025-09-02 11:34 GMT

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस, एक से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज कराने का आरोप

दिल्ली जिले के जिला चुनाव कार्यालय ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है.उन पर आरोप है कि उन्होंने एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

2025-09-02 11:32 GMT

अफगानिस्तान भूकंप से मौत का आंकड़ा 1,400 पार, हजारों घायल

अफगानिस्तान में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,400 से ज्यादा हो गई है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि देश के पर्वतीय पूर्वी क्षेत्र के दूरदराज़ गांवों में कठिन भौगोलिक हालात के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कत आ रही है.

Similar News