होजाई में CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान ... ... Aaj ki Taaza Khabar: बारिश से हर ओर हो रहा सैलाब-ए 'सितम'बर! देश के कई राज्यों में कल बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज- पढ़ें 2 सितंबर की बड़ी खबरें
होजाई में CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'महिला उद्यमिता अभियान के तहत हमने होजाई विधानसभा क्षेत्र की 31,000 से अधिक महिलाओं को फंड वितरित किए हैं। महिलाएं सुबह 6 बजे से ही यहां जुटी हुई थीं. सभी ने इस योजना की सफलता को स्वीकार किया है. दिसंबर या जनवरी तक हम राज्य की सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें कर यह राशि वितरित करेंगे. कल जलुकबाड़ी क्षेत्र में और उसके बाद ढेकियाजुली में यह कार्यक्रम होगा.
Update: 2025-09-02 15:08 GMT