Aaj ki Taaza Khabar: जुबिन गर्ग मौत मामले में असम कांग्रेस नेता ने सिंगापुर पीएम से की निष्पक्ष मांग की जांच- पढ़ें 18 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 18 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
जुबिन गर्ग मौत मामला: असम कांग्रेस नेता ने सिंगापुर पीएम से मांगी पारदर्शी जांच
असम कांग्रेस नेता देबब्रत साइकिया ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग को लिखा पत्र, गायिका जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए मांगी पारदर्शी कोरोनर इनक्वायरी.
JMM अकेले लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव में छह सीटें, मनोज पांडे का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) केवल छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा. JMM के नेता मनोज पांडे ने कहा, "…मुलाकातें हुईं, हमें भरोसा दिलाया गया कि हमारी समर्थन आधार के अनुसार हमें सीटें दी जाएंगी, लेकिन अंत में हमें धोखा दिया गया…अब बहुत देर हो चुकी है; हम अपने आत्म-सम्मान से समझौता नहीं कर सकते…अगर हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया गया, तो यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. हम बिहार चुनावों में पूरी ताकत और शक्ति के साथ चुनाव लड़ेंगे. छह सीटों का फैसला पहले ही हो चुका है…सीटों की संख्या आगे बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में चुनाव के बाद गठबंधन की समीक्षा भी की जा सकती है."
महागठबंधन में घमासान! सीट शेयरिंग पर सम्राट चौधरी का तंज- 'साथी ही बन गए प्रतिद्वंद्वी'
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “महागठबंधन के अंदर भ्रम और अंदरूनी कलह मची हुई है. गठबंधन के ही उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. हैरानी की बात है कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई स्पष्ट रणनीति ही नहीं है.
बिहार चुनाव 2025- JMM अकेले लड़ेगा 6 सीटों पर, कांग्रेस-RJD पर भी साधा निशाना
रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले ही 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि JMM धमदाहा, चकाई, कटोरिया, मनीहारी, जमुई और पीरपैंती सीटों से मैदान में उतरेगा. भट्टाचार्य ने महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान पर सवाल उठाते हुए कहा, “हर जगह स्थिति अलग है. कांग्रेस RJD के खिलाफ क्यों लड़ रही है? CPI VIP के खिलाफ क्यों लड़ रही है? चुनावी रणनीतियाँ समय के साथ बदलती रहती हैं.”
दिवाली पर दिल्ली मेट्रो का समय बदला: पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन की शुरुआत सुबह 6 बजे, अंतिम ट्रेन रात 10 बजे
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिवाली 2025 के अवसर पर यात्रियों के लिए सेवा में बदलाव की जानकारी दी है. DMRC ने ट्वीट कर बताया कि 19 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन की मेट्रो सेवाएँ सामान्यतः सुबह 7 बजे शुरू होती हैं, लेकिन दिवाली की पूर्वसंध्या पर ये ट्रेनें सुबह 6 बजे से चलेंगी. इसके अलावा, 20 अक्टूबर, 2025 (सोमवार) को दिवाली के दिन, सभी लाइनें और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की अंतिम ट्रेन रात 10 बजे से टर्मिनल स्टेशनों से प्रस्थान करेगी. बाकी समय में मेट्रो सेवाएँ सामान्य समय पर चलेंगी.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 'BPF का NDA में शामिल होना ऐतिहासिक कदम'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “जब बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का चुनाव जीता था, तब मैंने बीपीएफ प्रमुख हग्रामा मोहिलारी को बधाई देते हुए कहा था कि हम बीपीएफ का एनडीए में स्वागत करेंगे. आज बीपीएफ का एनडीए में शामिल होना और असम मंत्रिपरिषद में उनका ऐतिहासिक प्रवेश, बोडोलैंड में शांति, प्रगति और सौहार्द्र का मील का पत्थर है. हम 2026 के लिए एक समन्वय रणनीति तैयार करेंगे क्योंकि हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम में एक अच्छी सरकार चाहता है.”
बिहार: NDA प्रत्याशी सीमा सिंह का मढ़ौरा विधानसभा सीट से नामांकन रद्द
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को झटका लगा है. सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. निर्वाचन अधिकारी ने जांच के दौरान उनके नामांकन पत्र में पाई गई खामियों के आधार पर यह फैसला लिया. इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और विपक्षी दलों ने इसे एनडीए के लिए “बड़ा झटका” बताया है.
रिलायंस एनर्जी फर्जी बैंक गारंटी केस- CFO अशोक कुमार पाल की जमानत याचिका खारिज, ED ने किया गिरफ्तार
पाटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अशोक कुमार पाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. यह मामला रिलायंस एनर्जी की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अशोक कुमार पाल को इस कथित घोटाले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी गिरफ्तारी प्रक्रिया कानून के अनुसार सही है, और फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती.
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बोले-
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, 'आज धनतेरस है और गुरु बालदास साहेब जी की जयंती भी है… गृह प्रवेश की विधि-विधान से पूजा की गई. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जो सराहने योग्य हो.
पंजाब के मानसा में युवक की निर्मम हत्या, दोनों हाथ-पैर काटे गए
पंजाब के मानसा जिले के मानसा गांव में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां गगनदीप सिंह नामक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली. घटना में युवक के दोनों हाथ काट दिए गए थे और तेजधार हथियार से दोनों टांगें भी काट दी गईं.
पुलिस ने मृतक का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस संभावित आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.