असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 'BPF का NDA... ... Aaj ki Taaza Khabar: जुबिन गर्ग मौत मामले में असम कांग्रेस नेता ने सिंगापुर पीएम से की निष्पक्ष मांग की जांच- पढ़ें 18 अक्टूबर की बड़ी खबरें

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 'BPF का NDA में शामिल होना ऐतिहासिक कदम'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “जब बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का चुनाव जीता था, तब मैंने बीपीएफ प्रमुख हग्रामा मोहिलारी को बधाई देते हुए कहा था कि हम बीपीएफ का एनडीए में स्वागत करेंगे. आज बीपीएफ का एनडीए में शामिल होना और असम मंत्रिपरिषद में उनका ऐतिहासिक प्रवेश, बोडोलैंड में शांति, प्रगति और सौहार्द्र का मील का पत्थर है. हम 2026 के लिए एक समन्वय रणनीति तैयार करेंगे क्योंकि हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम में एक अच्छी सरकार चाहता है.”

Update: 2025-10-18 12:29 GMT

Linked news