Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सांसदों के फ्लैट में ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौजूद

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सांसदों के फ्लैट में ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौजूद
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Oct 2025 4:26 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 18 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 18 Oct 2025 4:26 PM

    रिलायंस एनर्जी फर्जी बैंक गारंटी केस- CFO अशोक कुमार पाल की जमानत याचिका खारिज, ED ने किया गिरफ्तार

    पाटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अशोक कुमार पाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. यह मामला रिलायंस एनर्जी की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अशोक कुमार पाल को इस कथित घोटाले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी गिरफ्तारी प्रक्रिया कानून के अनुसार सही है, और फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती.

  • 18 Oct 2025 3:43 PM

    छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बोले-

    छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, 'आज धनतेरस है और गुरु बालदास साहेब जी की जयंती भी है… गृह प्रवेश की विधि-विधान से पूजा की गई. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जो सराहने योग्य हो.

  • 18 Oct 2025 3:11 PM

    पंजाब के मानसा में युवक की निर्मम हत्या, दोनों हाथ-पैर काटे गए

    पंजाब के मानसा जिले के मानसा गांव में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां गगनदीप सिंह नामक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली. घटना में युवक के दोनों हाथ काट दिए गए थे और तेजधार हथियार से दोनों टांगें भी काट दी गईं.

    पुलिस ने मृतक का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस संभावित आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

  • 18 Oct 2025 2:38 PM

    23 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे बिहार में जनसभाओं को संबोधित

    बिहार में दिवाली के बाद चुनावी रैलियों का दौर शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सासाराम, भागलपुर और गया में होने वाली जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

    सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की ये रैलियां बीजेपी के चुनाव प्रचार को तेज करने और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को एकजुट करने का प्रमुख प्रयास होंगी. सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए संबंधित जिलों में तैयारी शुरू कर दी गई है.

  • 18 Oct 2025 2:06 PM

    दिल्ली: सांसदों के कावेरी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात

    दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित सांसदों के कावेरी अपार्टमेंट में शनिवार को ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग तेजी से फैलने लगी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते उसे नियंत्रित करने की कोशिश की.

    अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग की टीम पूरे अपार्टमेंट की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंदर कोई फंसा न हो. मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

  • 18 Oct 2025 2:05 PM

    अस्तंबा यात्रा से लौटते श्रद्धालुओं की गाड़ी नंदुरबार के खाई में गिरी, 6 की मौत

    महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में अस्तंबा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में पलट गई. बताया जा रहा है कि घाट के तीखे मोड़ पर ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

    घायलों को तुरंत तलोदा उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

  • 18 Oct 2025 11:55 AM

    पटना में चिराग ने की अमित शाह से मुलाकात, बोले- NDA में कोई कन्फ्यूजन नहीं

    पटना स्थित मौर्य होटल में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद चिराग ने कहा कि चुनाव प्रचार को धारदार बनाने और रणनीति तय करने पर चर्चा हुई.

    उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और गठबंधन में कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हालांकि, बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर चिराग ने जवाब देने से परहेज किया.

  • 18 Oct 2025 11:25 AM

    राजनाथ सिंह-योगी आदित्यनाथ ने किया ब्रह्मोस मिसाइल बैच का शुभारंभ

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मिसाइल बैच लखनऊ के ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में निर्मित किया गया है. इस कदम को भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

  • 18 Oct 2025 10:56 AM

    पटना में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे चिराग पासवान

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज पटना पहुंचेंगे. उनके कार्यक्रम के तहत वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

    इसके अलावा चिराग पासवान गोविंदगंज सीट से अपने पार्टी प्रत्याशी राजू तिवारी के नामांकन समारोह में भी शामिल होंगे. इस दौरान वे समर्थकों के साथ संवाद करेंगे और चुनावी माहौल को प्रोत्साहित करेंगे.

  • 18 Oct 2025 9:24 AM

    गरीब रथ ट्रेन में आग, सरहिंद स्टेशन पर बड़ा हादसा टला

    लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई. घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है.

    जैसे ही कोच से धुआं उठता देखा गया, रेलवे अधिकारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी यात्रियों को दूसरे डिब्बों में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया. रेलवे की फायर यूनिट और स्थानीय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया.

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पूरी तरह बुझाने के बाद ट्रेन को जल्द ही अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

India News
अगला लेख