Aaj ki Taaza Khabar: US में मची खलबली: ट्रंप ने भारत समेत 23 देशों को बताया ड्रग माफिया का अड्डा- पढ़ें 17 सिंतबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 17 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ट्रम्प का बड़ा बयान: भारत-PAK समेत 23 देश ड्रग तस्करी में शामिल, अमेरिका में इमरजेंसी जैसे हालात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत, पाकिस्तान और चीन सहित 23 देशों को अवैध ड्रग तस्करी और उत्पादन में लिप्त देशों की सूची में डाला है. ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि इन देशों से होने वाली नशीली दवाओं की तस्करी अमेरिका की सुरक्षा और नागरिकों की सेहत के लिए गंभीर खतरा है.
सोमवार को अमेरिकी संसद में पेश की गई ‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन रिपोर्ट’ में ट्रम्प ने साफ कहा कि ड्रग माफिया, खासकर फेंटेनाइल जैसे खतरनाक केमिकल, अमेरिका को नेशनल इमरजेंसी की स्थिति में धकेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के अमेरिकी नागरिकों की मौत का बड़ा कारण अब नशीले पदार्थ बन चुके हैं.इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कोलंबिया, वेनेजुएला और बोलिविया समेत कई देश शामिल हैं. ट्रम्प ने कहा कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो यह संकट और गहरा सकता है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पंजाब में बाढ़ पर जताई चिंता
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में आई बाढ़ और उसके प्रभावों पर चिंता जताई है। राहुल गांधी ने कहा, "...केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राहत पंजाब के लोगों के साथ अन्यायपूर्ण है। अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह संकट एक साहसिक और व्यापक प्रतिक्रिया की मांग करता है। मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ कि नुकसान का जल्दी आकलन कर व्यापक राहत पैकेज उपलब्ध कराया जाए..."
एशिया कप: UAE ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
एशिया कप 2025 के दसवें मुकाबले में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आमने-सामने हैं. यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि विजेता सुपर फोर में जगह बनाएगा जबकि हारने वाली टीम का अभियान यहीं समाप्त हो जाएगा. मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. पाकिस्तान और UAE ने टूर्नामेंट में अब तक ओमान के खिलाफ एक-एक मैच जीते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ दोनों को हार का सामना करना पड़ा था. आज पाकिस्तान टीम मोहम्मद वसीम की कप्तानी वाली UAE टीम को हराकर अगले राउंड में जगह बनाने की कोशिश करेगी और फिर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगी.
संभावित Playing XI
पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हरीस (WK), फखर जमान, सलमान अली अघा (C), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, हरीस राउफ़, अब्रार अहमद
संयुक्त अरब अमीरात (UAE): अलीशान शराफू, मोहम्मद वसीम (C), आसिफ खान, मोहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (WK), ध्रुव पराशर, हैदर अली, मोहम्मद रोहित खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी
हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट का निधन
कश्मीर के राजनीतिक और शैक्षिक क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार को निधन हो गया. वे मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के संस्थापक सदस्य और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े एक प्रभावशाली शख्सियत थे. अब्दुल गनी भट ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
यूपी में 44 पीपीएस अफसरों का तबादला
यूपी में 44 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों के भी तबादले के आदेश दिए गए हैं.
पाकिस्तान और UAE के बीच एशिया कप मैच एक घंटे के लिए स्थगित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच एशिया कप का मुकाबला अनिश्चितता के चलते एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान की प्रमुख समाचार वेबसाइट Dawn की रिपोर्ट के अनुसार, यह भी स्पष्ट नहीं था कि मैच खेला भी जाएगा या नहीं.
एशिया कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम! पीसीबी ने खिलाड़ियों को होटल में रोका, यूएई से होना था मुकाबला
एशिया कप 2025 में बड़ा उलटफेर हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अचानक खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने से रोक दिया है और उन्हें मैच खेलने की इजाज़त नहीं दी गई. आज पाकिस्तान का मुकाबला यूएई से होना था, लेकिन अब यह मैच रद्द हो गया है. इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
पहलगाम नरसंहार के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने दी भारत को धमकी, कहा - “बदला लेंगे, चाहे जान चली जाए”
लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी, जिसे पहलगाम नरसंहार का मुख्य साज़िशकर्ता माना जाता है, ने भारत और प्रधानमंत्री को खुली धमकी दी है. उसने कहा कि वे बदला लेने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार है और अपनी जान की परवाह नहीं करेगा. साथ ही उसने जम्मू-कश्मीर में भारत के बांधों, नदियों और क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिशों की चेतावनी दी.
बिहार चुनाव से लागू होंगे नए नियम, ईवीएम वर होगी उम्मीदवारों की कलर फोटो
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से EVM बैलेट पेपर के लेआउट में बदलाव शुरू कर दिया है. अब उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपेंगी, जो पहले काले-सफेद या बिना फोटो के होती थीं. यह बदलाव नियम 49B के तहत किया गया है ताकि मतदाता आसानी से उम्मीदवार की पहचान कर सकें. साथ ही बैलेट पेपर पर क्रम संख्या भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाता सुविधा बढ़ाने के लिए ये बदलाव लागू किए जा रहे हैं.
कपिल देव को उम्मीद, टीम इंडिया ही जीतेगी एशिया कप 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट पिछले 20 वर्षों से शानदार खेल रहा है और ICC टूर्नामेंटों में बेहतरीन प्रदर्शन करता है. कपिल देव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट पूरी तरह से व्यवस्थित है और टीम की तैयारी मजबूत है. उन्होंने विश्वास जताया कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और विजेता बनेगी.