Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली: अशोक विहार में सीवर साफ करते समय जहरीली गैस से हादसा, 1 की मौत और 3 घायल

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Sept 2025 8:58 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 17 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-17 03:28 GMT

दिल्ली: अशोक विहार में सीवर साफ करते समय जहरीली गैस से हादसा, 1 की मौत और 3 घायल

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में देर रात सीवर सफाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ. जहरीली गैस की चपेट में आने से 40 वर्षीय सफाईकर्मी अरविंद की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार हो गए. यह घटना रात करीब 12 बजे एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई के दौरान हुई.

मृतक और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

2025-09-17 03:19 GMT

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान में देशभर में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को मज़बूत करने के लिए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत की है. इस पखवाड़ा अभियान के तहत पूरे देश में 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की योजना बनाई गई है. इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देना और आम लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है.

आज इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में जांच, परामर्श और ज़रूरी उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस पहल से न केवल महिलाओं को लाभ मिलेगा बल्कि पूरे परिवार की सेहत को भी सशक्त बनाने में मदद मिलेगी.

2025-09-17 02:56 GMT

तेलंगाना मुक्ति दिवस पर बीजेपी का आरोप, सरकारें टाल रही जश्न

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने तेलंगाना मुक्ति दिवस को बेहद अहम बताते हुए कहा कि 17 सितंबर 1948 को तेलंगाना, जो उस समय हैदराबाद राज्य था, भारत का हिस्सा बना था. उन्होंने कहा कि निज़ाम की तानाशाही से मुक्ति दिलाने के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. जनता के संघर्ष के बाद ही इस क्षेत्र को निज़ाम से आज़ादी मिली और इसलिए यह दिन तेलंगाना मुक्ति दिवस के नाम से जाना जाता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस ऐतिहासिक दिन को न तो पहले बीआरएस सरकार और न ही अब कांग्रेस सरकार ने आधिकारिक तौर पर मनाया. जबकि बीजेपी लगातार इसकी मांग कर रही है. रामचंदर राव ने कहा कि सरकारें भले ही इसे न मनाएं, लेकिन बीजेपी अपने कार्यालय में इस दिन को श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रही है.

2025-09-17 01:34 GMT

PM मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने दी 75वें जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इस पर आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "Thank You मेरे दोस्त, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका की वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं."

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत, यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में राष्ट्रपति ट्रंप की पहल का समर्थन करता है. यह संदेश भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की ओर एक अहम संकेत माना जा रहा है.

Similar News