बिहार चुनाव से लागू होंगे नए नियम, ईवीएम वर होगी... ... Aaj ki Taaza Khabar: US में मची खलबली: ट्रंप ने भारत समेत 23 देशों को बताया ड्रग माफिया का अड्डा- पढ़ें 17 सिंतबर की बड़ी खबरें

बिहार चुनाव से लागू होंगे नए नियम, ईवीएम वर होगी उम्‍मीदवारों की कलर फोटो

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से EVM बैलेट पेपर के लेआउट में बदलाव शुरू कर दिया है. अब उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपेंगी, जो पहले काले-सफेद या बिना फोटो के होती थीं. यह बदलाव नियम 49B के तहत किया गया है ताकि मतदाता आसानी से उम्मीदवार की पहचान कर सकें. साथ ही बैलेट पेपर पर क्रम संख्या भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाता सुविधा बढ़ाने के लिए ये बदलाव लागू किए जा रहे हैं.

Update: 2025-09-17 12:03 GMT

Linked news