Aaj Ki Taza Khabar: राहुल गांधी इंदौर पहुंचे, दूषित पानी से पीड़‍ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Jan 2026 11:38 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 17 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2026-01-17 05:58 GMT

राहुल गांधी इंदौर पहुंचे, दूषित पानी से पीड़‍ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गए हैं जहां वो भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से पीड़‍ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. उनके दौरे से पहले इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. राहुल गांधी यहां पानी के दूषित होने से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इलाके में संभावित भीड़ और सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स, बैरिकेडिंग और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

2026-01-17 05:56 GMT

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार से की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा और वरिष्ठ नेता शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. यह मुलाकात बारामती के गोविंद बाग में हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद रहे. अजित पवार और शरद पवार की इस मुलाकात को सियासी हलकों में खास अहमियत के साथ देखा जा रहा है.

बताया गया है कि आज कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर शरद पवार, अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले और विधायक रोहित पवार एक ही मंच पर नजर आएंगे. पवार परिवार के नेताओं की यह साझा मौजूदगी चुनावी माहौल के बीच कई राजनीतिक संकेत देती मानी जा रही है, जिससे राज्य की राजनीति में चर्चाएं और तेज हो गई हैं.

2026-01-17 05:52 GMT

सोशल मीडिया पर शिकंजा! हरियाणा पुलिस-MeitY की बड़ी कार्रवाई, 1000+ आपत्तिजनक लिंक रिपोर्ट

डिजिटल फ्रॉड और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सहयोग से चलाए गए विशेष अभियान में सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे आपत्तिजनक कंटेंट और फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स को निशाना बनाया गया. इस अभियान के तहत 1000 से अधिक आपत्तिजनक लिंक को रिपोर्ट किया गया, जिनमें से अब तक 583 लिंक हटाए जा चुके हैं. इसके अलावा पुलिस ने 28 फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स की पहचान की है, जिनमें से आधे ऐप्स को पहले ही प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.

2026-01-17 05:47 GMT

17, 19, 20 और 21 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर बदलेगा ट्रैफिक रूट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 को राजधानी में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इन दिनों वीवीआईपी मूवमेंट, कार्यक्रमों और सुरक्षा कारणों से कई इलाकों में रूट डायवर्जन, सीमित आवाजाही और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

2026-01-17 05:19 GMT

दिल्ली दौरे पर डीके शिवकुमार, असम चुनाव की मिली जिम्मेदारी

बेंगलुरु में कर्नाटक के मंत्री जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि वह AICC अध्यक्ष के निर्देश पर दिल्ली गए हैं. उन्हें असम विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी दी गई है और उसी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए वे वहां पहुंचे हैं. इसके अलावा किसी अन्य राजनीतिक विषय की उन्हें जानकारी नहीं है.

वहीं शिदलगट्टा मामले में आरोपी राजीव गौड़ा की गिरफ्तारी में देरी पर परमेश्वर ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि KPCC अध्यक्ष ने भी राजीव गौड़ा को नोटिस जारी किया है और पार्टी में उसे बनाए रखना है या नहीं, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. इसके अलावा बल्लारी में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गई है और स्थिति का आकलन कर फैसला लेने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को सौंपी गई है.

2026-01-17 04:39 GMT

ऑडियो-वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं, FSL ने की पुष्टि: स्पीकर विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि सदन की जिस ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग पर सवाल उठाए गए थे, उसमें किसी तरह की छेड़खानी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि विपक्ष की मांग पर उस दिन की सदन की रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) भेजा गया था. FSL की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ऑडियो और वीडियो दोनों एक ही स्रोत के हैं और उनमें किसी प्रकार का एडिट या छेड़छाड़ नहीं पाई गई.

स्पीकर ने कहा कि उस दिन उन्होंने दोनों पक्षों को अपने कक्ष में बुलाया था, जहां विपक्ष ने फोरेंसिक जांच की मांग की थी और सत्ता पक्ष ने भी इस पर सहमति जताई थी. लेकिन जांच के लिए रिकॉर्डिंग भेजे जाने के बाद अचानक 9 तारीख को यह खबर आई कि पंजाब सरकार ने पहले ही इसकी जांच करवा ली, रिपोर्ट आ गई और FIR भी दर्ज कर दी गई. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम के बाद अब सच्चाई सामने आ गई है और “आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.”

2026-01-17 03:49 GMT

उत्तरायण पर घायल हजारों घायल पक्षियों की बचाई गई जान

गुजरात के अहमदाबाद में उत्तरायण के दौरान घायल हुए हजारों पक्षियों के लिए करुणा अभियान ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू और इलाज अभियान चलाया. राज्यभर में कुल 5,439 घायल पक्षियों को बचाया गया, जिनमें से करीब 91 प्रतिशत पक्षियों की जान बचाने में सफलता मिली. अहमदाबाद के बोडकदेव स्थित वाइल्डलाइफ केयर सेंटर में ही 227 पक्षियों का इलाज किया गया, जहां विशेषज्ञों की टीम दिन-रात सक्रिय रही.

इस अभियान से जुड़े डॉ. भरत भाई ने बताया कि वे पिछले छह वर्षों से इस केंद्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी घायल पक्षी के रेस्क्यू का मामला आता है, सबसे पहले उसका पंजीकरण और पहचान की प्रक्रिया की जाती है, इसके बाद केस की गंभीरता के अनुसार इलाज शुरू किया जाता है. डॉ. भरत भाई के मुताबिक, उत्तरायण के दौरान पतंग की डोर से घायल होने वाले पक्षियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में समय पर इलाज से उनकी जान बचाना बेहद जरूरी होता है.

2026-01-17 03:44 GMT

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सिंगर दिलनूर को धमकी, 10 करोड़ की उगाही की मांग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर दिलनूर को धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की जबरन उगाही की मांग की है. यह धमकी सिंगर बी प्राक को भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें एक हफ्ते के भीतर रकम देने को कहा गया है. गैंग ने संदेश में गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इससे पहले भी सिंगर और एक्टर्स समेत कई हस्तियों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं.

धमकी भरे संदेश में कहा गया कि “बी प्राक को मैसेज दे देना 10 करोड़ रुपए चाहिए, तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है… इसे फेक कॉल मत समझना.” इस मामले के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. पुलिस और जांच एजेंसियां धमकी के स्रोत, मैसेज भेजने वालों और नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं, जबकि संबंधित कलाकारों की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Read Full Story: जिस कंट्री में जाएगा वहां कर देंगे नुकसान, लॉरेंस गैंग ने सिंगर B Praak को दी धमकी

2026-01-17 03:15 GMT

तमिलनाडु चुनाव की तैयारी तेज, TVK ने चुनाव अभियान समिति का किया गठन: विजय

आगामी तमिलनाडु विधानसभा आम चुनावों को देखते हुए तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी अध्यक्ष विजय ने घोषणा की है कि राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर चुनाव प्रचार गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक चुनाव अभियान समिति का गठन किया जा रहा है. यह समिति पूरे राज्य में संगठनात्मक और प्रचारात्मक गतिविधियों की कमान संभालेगी.

विजय ने बताया कि यह समिति राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों पर परामर्श बैठकें, प्रचार सभाएं और अन्य चुनावी गतिविधियों का संचालन करेगी. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस समिति को पूरा सहयोग देने की अपील की है. TVK प्रमुख ने कहा कि मजबूत संगठन और समन्वित प्रचार के जरिए पार्टी जनता तक अपने संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

2026-01-17 02:17 GMT

मुझे वेनेजुएला बहुत पसंद है, यह एक अद्भुत देश है: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला को लेकर सकारात्मक रुख जताते हुए कहा कि उन्हें यह देश बहुत पसंद है और वे इसके बारे में नकारात्मक बातें नहीं करते. ट्रम्प ने कहा कि वेनेजुएला एक अद्भुत देश है और सिर्फ एक हफ्ते में वहां बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. उन्होंने हाल ही में हुए सैन्य अभ्यासों को अब तक के सबसे बड़े और पूरी तरह त्रुटिहीन बताया.

ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के नए राष्ट्रपति और वहां की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि वेनेजुएला के पास करीब 5 करोड़ बैरल तेल है, जिसे तुरंत प्रोसेस करने की जरूरत है. ट्रम्प के अनुसार, अमेरिका ने यह तेल लेने का फैसला बिना किसी सलाह के किया और दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हुए हैं, जिससे तनाव और दबाव काफी हद तक कम हो गया है.

Similar News