Aaj ki Taaza Khabar: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले- राधाकृष्णन का VP पद का उम्मीदवार बनना झारखंड के 3.5 करोड़ लोगों का सम्मान; 17 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 17 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, और स्वतंत्रता दिवस के पल पल का अपडेट जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से मांगा समर्थन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा. राधाकृष्णन को आज ही NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुनाव है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के 3.5 करोड़ लोगों को सम्मान दिया: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा, "हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल थीं, और आज वह देश की राष्ट्रपति हैं. सीपी राधाकृष्णन, जो झारखंड के राज्यपाल भी थे, को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के 3.5 करोड़ लोगों को यह सम्मान दिया है. झारखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को सलाम कर रही है."
चुनाव आयोग ने बिहार SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम कटने वाले मतदाताओं की लिस्ट जारी की
चुनाव आयोग ने बिहार SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम कटने वाले मतदाताओं की लिस्ट जारी की है. आज ही चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर वोट चोरी को लेकर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया था. आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने या माफी मांगने को कहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई. संसद सदस्य और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, माननीय राज्यपाल राधाकृष्णन जी ने विधायी और संवैधानिक मामलों की एक विस्तृत श्रृंखला में व्यापक विशेषज्ञता हासिल की है. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनका चयन हम सभी महाराष्ट्रवासियों को अत्यधिक गर्व से भर देता है!"
ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को रविवार को अस्वस्थ महसूस होने पर भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 78 वर्षीय पांच बार के मुख्यमंत्री को डॉक्टरों ने डिहाइड्रेशन की समस्या बताई है. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनकी स्थिति स्थिर है और वे उपचार पर अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महलिंग अस्पताल पहुंचे और बीजेडी प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि बीते 20 जून को पटनायक ने मुंबई के एक अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई थी. अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले यानी शनिवार को पटनायक ने नवीन निवास में बीजेडी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की थी. बैठक में भाजपा सरकार की उस प्रस्तावित योजना पर रणनीति बनाई गई थी, जिसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों, खासकर पंचायत समिति अध्यक्षों के अधिकार सीमित करने की बात कही जा रही है. बीजेडी इस कदम के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है.
जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 18 अगस्त को बंद रहेंगे
खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल, 18 अगस्त को बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा के निदेशक ने यह आदेश दिया.
मुझे राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, "हमारे प्रिय जन नेता, हमारे सबसे आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने और मुझे राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं."
सीपी राधाकृष्णन जी को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, थिरु सीपी राधाकृष्णन जी ने अपने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है. मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है. थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव है. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा प्रभावशाली रहे. अपने राज्यपालीय कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया. इन अनुभवों ने सुनिश्चित किया कि उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का व्यापक ज्ञान है. मुझे विश्वास है कि वह एक प्रेरक उपराष्ट्रपति बनेंगे.
सीपी राधाकृष्ण के पास बहुत अनुभव है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं: संजय राउत
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "वह एक बहुत अच्छे व्यक्तित्व के हैं, गैर-विवादास्पद. उनके पास बहुत अनुभव है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
हम उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं: जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया, "हम उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं. हम सड़क से लेकर संसद तक एनडीए के साथ खड़े हैं."