ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती,... ... Aaj ki Taaza Khabar: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले- राधाकृष्णन का VP पद का उम्मीदवार बनना झारखंड के 3.5 करोड़ लोगों का सम्मान; 17 अगस्त की बड़ी खबरें
ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को रविवार को अस्वस्थ महसूस होने पर भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 78 वर्षीय पांच बार के मुख्यमंत्री को डॉक्टरों ने डिहाइड्रेशन की समस्या बताई है. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनकी स्थिति स्थिर है और वे उपचार पर अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महलिंग अस्पताल पहुंचे और बीजेडी प्रमुख के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि बीते 20 जून को पटनायक ने मुंबई के एक अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई थी. अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले यानी शनिवार को पटनायक ने नवीन निवास में बीजेडी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की थी. बैठक में भाजपा सरकार की उस प्रस्तावित योजना पर रणनीति बनाई गई थी, जिसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों, खासकर पंचायत समिति अध्यक्षों के अधिकार सीमित करने की बात कही जा रही है. बीजेडी इस कदम के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है.