Aaj ki Taaza Khabar: खेसारीलाल यादव को RJD ने दिया टिकट, छपरा से लड़ेंगे चुनाव- 16 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 16 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत माता की जय बोलने वाले लोग गुस्सा नहीं होते: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बीजेपी में कोई कार्यकर्ता गुस्सा नहीं होता... भारत माता की जय बोलने वाले लोग गुस्सा नहीं होते..."
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात
साउथ एक्सटेंशन इलाके में लगा भारी जाम
दिवाली से पहले 21 अक्टूबर को साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही. त्योहार की खरीदारी के चलते बाजारों और मुख्य सड़कों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति देखने को मिली. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और जहां संभव हो मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
खेसारी लाल यादव ने पत्नी के साथ ज्वाइन की आरजेडी
भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी के साथ आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ज्वाइन कर ली है. इसका एलान तेजस्वी यादव ने खुद किया.
Chirag Paswan की LJPR ने सभी 29 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए कर दिए हैं. इस तरह एनडीए ने सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
SIR पर पूरी TMC पार्टी का स्टैंड एक जैसा है: यूसुफ पठान
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) एक्सरसाइज पर TMC MP और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने मालदा में कहा, "SIR पर पूरी TMC पार्टी का स्टैंड एक जैसा है. हमने पार्लियामेंट में भी इसका विरोध किया था. हम सब इसके खिलाफ हैं... मैं पार्टी और पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ खड़ा हूं..."
जैसलमेर बस हादसा: 19 शवों की पहचान, अब तक 22 मौतें, 13 घायल उपचाराधीन
जैसलमेर बस हादसे के बाद जोधपुर के जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने जान-माल की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 19 अनजान शव पहुंचे थे. इनमें से 18 की पहचान हो चुकी है, और 17 शवों का पोस्टमॉर्टम कर उनके परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जा चुका है. 18वें मृतक के परिवार भी पहुंच चुके हैं और जल्द ही शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. बाकी एक शव के संबंध में DM अग्रवाल ने अनुरोध किया कि अगर आप उस बस के यात्री थे और आपकी स्थिति अभी तक अज्ञात है, तो कृपया हेल्पलाइन नंबर या महात्मा गांधी अस्पताल से संपर्क करें, ताकि DNA जांच के जरिए पहचान की जा सके. इस दुखद हादसे में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने परिवारों की सहायता और स्थिति की निगरानी जारी रखने की जानकारी दी.
कपिल शर्मा के कैफे में फिर चली गोलियां
कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर बुधवार देर रात पिछले चार महीनों में तीसरी बार गोलियां चलीं. गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू, जो दोनों माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई के ऑपरेशन का हिस्सा हैं, ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली.
संजय निषाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बिहार में निषाद समुदाय की आबादी लगभग 18% है और वे आरक्षण के मुद्दे पर NDA के साथ दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “ऐसे मुद्दों को राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए. वे केवल अपनी राजनीति दिखा रहे हैं, और इसके अलावा कुछ नहीं.”
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने INDI गठबंधन पर मुकेश साहनी को अपमानित करने का आरोप लगाया
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर देखे गए हालात से ऐसा प्रतीत होता है कि INDI गठबंधन के भीतर मुकेश साहनी को अपमानित करने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा, “मुकेश साहनी को पहले जो वादे किए गए थे, उसके बाद उन्हें धोखा दिया गया है. मुकेश साहनी को यह सोचने की जरूरत है कि वे पहले NDA में कितने सम्मानित थे, और अब उन्हें किस तरह का व्यवहार झेलना पड़ रहा है.”