जैसलमेर बस हादसा: 19 शवों की पहचान, अब तक 22... ... Aaj ki Taaza Khabar: खेसारीलाल यादव को RJD ने दिया टिकट, छपरा से लड़ेंगे चुनाव- 16 अक्टूबर की बड़ी खबरें

जैसलमेर बस हादसा: 19 शवों की पहचान, अब तक 22 मौतें, 13 घायल उपचाराधीन

जैसलमेर बस हादसे के बाद जोधपुर के जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने जान-माल की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 19 अनजान शव पहुंचे थे. इनमें से 18 की पहचान हो चुकी है, और 17 शवों का पोस्टमॉर्टम कर उनके परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जा चुका है. 18वें मृतक के परिवार भी पहुंच चुके हैं और जल्द ही शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. बाकी एक शव के संबंध में DM अग्रवाल ने अनुरोध किया कि अगर आप उस बस के यात्री थे और आपकी स्थिति अभी तक अज्ञात है, तो कृपया हेल्पलाइन नंबर या महात्मा गांधी अस्पताल से संपर्क करें, ताकि DNA जांच के जरिए पहचान की जा सके. इस दुखद हादसे में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने परिवारों की सहायता और स्थिति की निगरानी जारी रखने की जानकारी दी.

Update: 2025-10-16 13:38 GMT

Linked news